Simple Joomla Templates by Web Hosting

  • Home
    Home This is where you can find all the blog posts throughout the site.
  • Categories
    Categories Displays a list of categories from this blog.
  • Archives
    Archives Contains a list of blog posts that were created previously.

b2ap3_thumbnail_unnamed-5_20150407-101204_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-1_20150407-101201_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20150407-101203_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20150407-101205_1.jpgगुरुवार को स्पंदन 2015 के कार्यक्रमों के गुलदस्ते मे टेक्नोफेस्ट भी जुड गया ।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि शंकर प्रसाद ताम्रकार एवं सुप्रसिद्ध आर्किटेक्ट उत्तम बनर्जी ने रिबन काट कर किया। टेक्नोफेस्ट के कोआर्डिनेटर इंजी.डाॅ पंकज श्रीवास्तव ने एकेएस वि.वि. के कुलाधिपति बी.पी. सोनी,मुख्य अतिथि शंकर प्रसाद ताम्रकार, विशिष्ट अतिथि उत्तम बैनर्जी को विद्यार्थियों के साइंस एग्जीवीशन का अवलोकन कराया।
अतिथियों ने किया प्रदर्शनी 

 

टेका अवलोकनक्नोफेस्ट 2015 में साइंस एग्जीवीशन के दौरान विद्यार्थियों ने विज्ञान के उन्नत माडल प्रदर्शित किये।इनमे फ्रिक्शन लेस माडल, सोलर कुकर, हाइड्रोलिक मैक, वेस्ट मैनेजमेंट खास रहे जबकि पोस्टर प्रेजेंटेशन में ओपन कास्ट माइनिंग ने सभी का ध्यान खींचा, रोबोट भी आकर्षण का केन्द्र रहा। अतिथियों ने पोस्टर प्रेजेंटेशन का अवलोकन भी किया। कंस्ट्रक्टो के दौरान विद्यार्थियों ने सफल्ड स्टूमेंट को असेम्बल किया। विद्यार्थियों ने ट्रेजर हंट,डेयरडेविल,मटकीफोड,में टैलेंट का प्रदर्शन किया। जंबल ब्रेन गेम, माडर्न यूनाइटेड स्टेट, थ्री लेग रेस, ब्लाइंड कार रेस, लैन गेमिंग, रिमोट कार रेस, टी-शर्ट पेंटिंग, कम्प्यूटर असेम्बलिंग एवं डम शेराड जैसे इनोवेटिव इवेंट्स में विद्यार्थियों ने स्किल का प्रदर्शन किया। विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया जायेगा।
सभागार में हुआ कार्यक्रम
एकेएस विश्वविद्यालय के कुलाधिपति बी.पी. सोनी ने विद्यार्थियों द्वारा बनाये गये माडल की सराहना करते हुए प्रोत्साहित किया। मुख्य अतिथि शंकर प्रसाद ताम्रकार ने कहा कि ‘‘मौके को पहचानिये और सीखने की प्रक्रिया सतत् रखिये, कल आपका होगा।’’ विशिष्ट अतिथि उत्तम बनर्जी ने कहा कि ‘‘सीखने की प्रवृत्ति ही हमें आगे ले जाती है।’’ वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी एवं डायरेक्टर अवनीश सोनी ने स्पंदन-2015 का मोमेंटो देकर अतिथियों को सम्मानित किया। कार्यक्रम की रूपरेखा एवं अतिथि परिचय वि.वि. के प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन श्रीवास्तव ने प्रस्तुत किया।
ये रहे उपस्थित
टेक्नो फेस्ट स्पंदन-2015 के शुभारंभ अवसर पर प्रति कुलपति डाॅ. आर.एस. त्रिपाठी,, प्रो. आर.एन. त्रिपाठी, इं. आर.के. श्रीवास्तव, प्रो. डी.सी. शर्मा, डाॅ. डी.एस. माथुर, डाॅ. पंकज श्रीवास्तव, डाॅ. सी.के. टेकचंदानी, डाॅ. आर.एस. पाठक, एडमिनिस्ट्रेटर बृजेन्द्र सोनी, डाॅ. कौशिक मुखर्जी, डाॅ. नीरज वर्मा, डाॅ. कमलेश चैरे एवं सभी संकाय के डीन, डायरेक्टर्स, विभागाध्यक्ष, फैकल्टीज एवं छात्र छात्राओं की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। कार्यक्रम का संचालन डिप्लोमा माइनिंग के छात्र साकिब हुसैन एवं विजय ने किया। स्टूडेंट वेलफेयर डीन प्रो. जी.सी. मिश्रा द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया।
शुक्रवार को होगा फूड फेस्ट एवं स्ट्रीट बाजार का शुभारंभ
स्ट्रीट बाजार का शुभारंभ सतना महापौर ममता पाण्डेय, सीईओ जिला पंचायत सूफिया फारुखी, प्राचार्य शास. गल्र्स काॅलेज सतना डाॅ. कल्पना श्रीवास्तव के करकमलों से होगा। विद्यार्थी फूड फेस्टिवल एवं मास्टर शेफ एकेएस में लजीज एवं खुशबूदार व्यंजन और वेस्टर्न डिसेस के माध्यम से अपने कुकिंग टैलेंट का परिचय देंगे।

मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना

Hits: 2285
0

b2ap3_thumbnail_14k29_20150407-100518_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-1_20150407-100519_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-3_20150407-100520_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-4_20150407-100521_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20150407-100522_1.jpgएकेएस वि.वि. में अनवरत चल रही चार दिवसीय खेल प्रतियोगिताओं में विभिन्न संकाय के विद्यार्थियों ने स्पंदन 2015 के दूसरे दिन इनडोर और आउटडोर गेम्स में प्रतिभागियों ने उत्साहवर्धक सहभागिता निभाई।
इनकी रही विशेष भूमिका
स्पंदन 2015 की समस्त स्पोर्ट्स एक्टिविटीज में एकेएस के स्पोर्टस आॅफीसर सुनील पाण्डेय एवं सहयोगियों बाबूलाल सिंह, मुकेश वर्मा, शराफत अली, पियूष गुप्ता, नीरजा शुक्ला, अमरीन नियाजी, पूजा पाण्डेय ने खास रोल अदा किया।
ये रहे विभिन्न स्पर्धाओं के चैम्पियन
स्पोर्टस के अंतर्गत गल्र्स -व्यायज रनिंग ईवेंट्स में 100, 200, 400, 800 एवं 1500 मीटर रेस में क्रमशः प्रियंका सिंह, रूपेश सिंह, अराधना जायसवाल, अरमान मंसूरी, प्रियंका सिंह, अब्बास अली, प्रियंका सिंह, विक्की सिंह, अब्बास अली अव्वल रहे। गल्र्स -व्यायज गोला फेंक, डिस्कस थ्रो, भाला फेंक में निधि तिवारी, प्रदीप पाल, साना तरन्नुम, प्रदीप पाल एवं प्रदीप पाल प्रथम विजेता रहे। गल्र्स -व्यायज लांग जम्प एवं हाई जम्प में अराधना जायसवाल, शुभम शुक्ला एवं प्रदीप पाल ने सबसे उॅची छलाॅग लगाई। गल्र्स -व्यायज चेस और कैरम में नीति कुशवाहा, अमर कुमार, शिवानी ने विरोधी को मात दी। खो-खो गलर््स में टीम-ए एवं व्यायज में टीम-बी ने विजेता का तमगा अपने नाम किया।, बास्केटबाल छात्रों में टीम-ए सर्वश्रेष्ट रही। तरक्की और सृजनशीलता के सकारात्मक पक्ष के साथ स्पोर्ट्स की एक्टिविटीज में विद्यार्थियों ने कड़ी मेहनत और अनुशासन के साथ विभिन्न स्पर्धाओं में सहभागिता दर्ज कराई। प्रतिभागियों ने जीतने के लिये जोर आजमाईश की और स्पंदन 2015 के ग्राफ को आसमानी ऊंचाईयां दीं।
मंगलवार को इन विधाओं का हुआ फाइनल
स्पोट्स एक्टिविटीज में मंगलवार को चेस, कैरम, बास्केटबाल, खो-खो और कबड्डी में छात्र छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
कल के कार्यक्रम
स्पोर्ट्स एक्टिविटीज के अंतिम दिन बैडमिंटन व्यायज-गल्र्स फायनल एवं वॅालीबाल ब्वायज फायलन मैच खेला जायेगा ।
मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना

Hits: 2116
0

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20150407-094551_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20150407-094552_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-3_20150407-094553_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-4_20150407-094554_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-5_20150407-094555_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-10_20150407-094555_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20150407-094556_1.jpgएकेएस विश्वविद्यालय के विशाल क्रीड़ा प्रांगण मे हजारों छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए आई जी पवन श्रीवास्तव ने कहा कि मिट्टी हमारा आभूषण है। विद्यार्थी जीवन आपके भविष्य की तस्वीर है। ‘‘कठिन मेहनत और निर्धारित लक्ष्य से मंजिल की राह आसान हो जाती है। विशिष्ट अतिथि पिछडा वर्ग आयोग के सदस्य लक्ष्मी यादव ने खेल प्रांगण मे विद्यार्थियों को संस्कार एवं शिक्षा की सीख दी। एकेएस के चाॅसलर बी.पी सोनी ने विद्यार्थियों को प्रशासनिक सेवाओं की गरिमा से रुबरु कराया। कार्यक्रम की रुपरेखा एवं अतिथि परिचय वि.वि. के प्रतिकुलपति हर्षवर्धन श्रीवास्तव ने देते हुए कहा कि मानव जैसा सोचता है वैसा ही बन जाता है वस्तुतः सफल वही होगा जिसमें सफलता की कामना होगी।

स्पंदन का यहाॅ से बढा कारवाॅ
कार्यक्रम के प्रारंभ में छात्रों ने अतिथियों को कतारबद्व होकर सलामी दी। अतिथियों का स्वागत वि.वि.के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी ने पुष्प गुच्छ से किया ।तत्त्पश्चात अतिथियों ने झण्डा रोहण कर वि.वि. के स्पंदन -2015 के आगे की राह प्रशस्त की।विद्यार्थियों ने तालियों की करतल ध्वनि से अतिथियों का स्वागत किया। अतिथियों एवं विद्यार्थियों ने समवेत स्वर में जनगणमन गाया ।

कार्यक्रम की खास झलकियां
वि.वि.के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी ने अतिथियों को स्पंदन-2015 का मोमेंटो देकर सम्मानित किया। खेल प्रांगण में एकेएस वि.वि. के विभिन्न संकाय के उत्साही विद्यार्थी स्पंदन 2015 की गरिमा में चार चांद लगा रहे थे। अतिथियों के समक्ष छात्राओं की 200 मीटर रेस मे अव्वल आराधना जैसवाल और व्यायज 800 मीटर रेस के विजेता अब्बास अली रहे।

ये रहे उपस्थित
स्पंदन-2015 के अवसर पर विश्वविद्यालय के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ. आर. एस. त्रिपाठी,ओएसडी प्रो.आरएन ़ित्रपाठी, प्रो.सी.के टेकचंदानी, एग्रीकल्चर डीन प्रो.आर.एस.पाठक वि.वि. के सभी संकाय के डीन, डायरेक्टर्स, विभागाध्यक्ष, फैकल्टीज एवं छात्र छात्राओं की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। कार्यक्रम का संचालन इंजी. आर.के श्रीवास्तव ने किया। स्टूडेंट वेलफेयर डीन प्रो. जी.सी. मिश्रा द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

(कल के कार्यक्रम)
स्पोर्ट्स की अन्य गतिविधियों मे खो-खो , कबडड्ी, बालीबाल, चेस, कैरम, बैडमिंटन मंगलवार को सम्पन्न कराई जाऐंगीं।

Hits: 2470
0

b2ap3_thumbnail_unnamed-2_20150407-095308_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-1_20150407-095422_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-4_20150407-095456_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20150407-095312_1.jpgएकेएस विश्वविb2ap3_thumbnail_unnamed-6_20150407-095608_1.jpgद्यालय के शेरगंज प्रांगण मे स्पंदन -2015 का शुभारंभ रीवा रेन्ज पुलिस महानिरीक्षक पवन श्रीवास्तव के कर कमलों से प्रारंभ होगा । जबकि पिछडा़ वर्ग आयोग के सदस्य लक्ष्मी यादव , सतना कलेक्टर संतोष मिश्रा , एसपी इर्शाद वली कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के तौर पर शिरकत करेगें । रेस को रविवार प्रातः 6 बजे एकेएस विश्वविद्यालय के चेयर मैन अनंत कुमार सोनी द्वारा छात्र-छात्राओं को हरी झंडी दिखाकर क्रास कंट्री रेस के लिए रवाना किया गया । रेस मे छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया क्रास कंट्री रेस ब्वायज् की शुरूआत करही पतेरी मेन रोड से एकेएस वि.वि के ए - ब्लाक तक किया गया । जबकि गल्र्स की क्रास कंट्री रेस फोर्ड एजेंसी से प्रारंभ होकर एकेएस वि.वि के सी - ब्लाक तक पहुची । इस मौके पर वि.वि प्रसासक ब्रजेन्द्र सोनी, सीमेंट टेक्नालाॅजी के डायरेक्टर प्रो. जी.सी. मिश्रा एवं फार्मेसी प्राचार्य सूर्य प्रकाश गुप्ता के साथ विभिन्न संकाय के फैकल्टीज उपस्थित रहे । इसके पूर्व वि.वि. मे फुटबाल , कबडड्ी , बैडमिंटन, की विभिन्न स्र्पधाओं में विद्यार्थियों ने अपने कौशल का परिचय दिया । गल्र्स क्रास कंट्री रेस मे प्रथम निधि तिवारी बीटेक, श्रेया मिश्रा द्वतीय, संध्या मिश्रा तृतीय, स्थान पर रही जबकि क्रास कंट्री रेस ब्वायज मे जीतेन्द्र यादव डिप्लोमा माइनिंग प्रथम, योगेन्द्र यादव द्वतीय, और ज्ञानेन्द्र तृतीय, स्थान पर रहे। रेस के बाद वि.वि परिसर में चेयरमैन ने विजेता विद्यार्थियों की हौसलाअफजाई की और विजेता बनने की बधाई दी । छात्रों को संबोधित करते हुए उन्होने कहा कि जीवन मे खेलों का महत्व अविवर्णनीय है। स्पोर्टस की समस्त एक्टीविटीज स्पोंर्टस आफीसर सुनील पांडेय एवं बाबूलाल सिंह के मार्गदर्शन में सम्पन्न करायी जा रही है।
सोमवार को भी स्पोर्टस की अन्य एक्टीविटीज रनिंग इवेंट , शाटपुट , हाई जम्प , लांग जम्प, डिस्कस थ्रो , जैवलिन थ्रो ,प्रातः 7 बजे से प्रारंभ होगीं। आई जी पवन श्रीवास्तव के समक्ष प्रातः 11 बजे मुख्य प्रतियोगिताओं का शुभारंभ होगा जिसमें विवि. के समस्त विद्यार्थियों की उपस्थिति अनिवार्य होगी।

मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना

Hits: 1980
0

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20150407-092153_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20150407-092155_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-3_20150407-092156_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-4_20150407-092156_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20150407-092157_1.jpgस्पंदन-2015 29 मार्च से 05 अप्रैल तक एकेएस के धरातल पर उतरने के लिए तैयार है। रंगारंग कार्यक्रमों के बीच मंच पर उपस्थित जन भी महसूस करेंगें स्पंदन की ऊर्जा । स्पंदन 2015ने एकेएस विश्वविद्यालय कैम्पस में एक ऐसा महौल निर्मित किया है जो अकल्पनीय था। संगीत की मद्विम धुनों के बीच गणमान्य अतिथि अपने कीमती वक्त से कुछ पल मंच से देंगें कलाकारों को ।विश्वविद्यालय के विभिन्न संकायों के विद्यार्थियों का संगम होगा। माँ सरस्वती की अराधना के पश्चात् स्पंदन-2015 के पिटारे से निकलंगें यादगार और खास लम्हेंइनके साक्षी बनेंगें आप और हम सब हो जाऐंगें वो क्षण जीवंत । नव ऊर्जा, नव चेतना और नव ज्योति से।
स्पोर्टस एक्टीविटीज
एथलीट्स द्वारा खेल की विभिन्न विधाओं में अपने कौशल का प्रदर्शन कर विपक्षी टीम को नेक टू नेक मुकाबले में चित करने का हुनर दिखेगा। खिलाड़ी तरासे हुए खेल से विपक्षी टीम को मात देगें और जो विजेता होगा। वो कहलाएगा चैम्पियन । स्पोर्टस एक्टीविटीज में इन्डोर और आउट डोर गैम्स के पिटारे में टेबल टेनिस, चेस, कैरम, शाॅटपुट, डिस्कस थ्रो, लाॅग जम्प, हाई जम्प, बास्केट बाल, खो-खो, कबड्डी, क्रासकन्ट्री रेस 100,200,400,800 मीटर रेस, टेªक व फील्ड इत्यादि।
टेलेन्ट सर्च इवेन्ट
टेलेन्ट सर्च कि विधाओं में विद्यार्थी जीवन के उन विशेष पलों को प्रदर्शित करेगें जिनमें उनके शौक को वरीयता और मान्यता मिलेगीं। टेलेन्ट सर्च में जजेज की परखी निगाहे जज करेगीं शानदार प्रतिभाओं को जिससे प्रतिभाओं में होगा विश्वास का संचार इस इवेन्ट में टेक्निकल इवेन्ट, इंटेलीजेंट्सिया सर्च से छात्र रोबोटिक्स, वेब डिजाइनिंग, पोस्टर प्रेजेन्टेशन, क्विज, डिबेट एंड एक्सटेम्पोर,, सुडोकू,, एड मैड, एस्से राइटिंग, डेयर डेविल्स में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेगें।
कल्चरल एक्टीविटीज
अक्सर कहा जाता है कि ‘‘शौक बन जाता है जुनून’’ स्ट्डीज में डूबे विद्यार्थियों के लिए स्पंदन-2015 मस्ती की एक ऐसी फुहारे लेकर आया जिसमें होगी नामी गिरामी कलाकारों की मिमिक्री सोलो सिगिंग, टी-शर्ट और पेपर्स पर कूचीओं से रंग भरते हाथ पोस्टर प्रेजेन्टेशन में इमेजिनेशन के नायाब पर क्विज में अनुउत्तरित सवालों के जबाव, ड्रामें बाजी, ग्रुप डांस, ग्रुप सिगिंग ये सब दिखेगा विद्यार्थियों की मेहनत के बाद तरासे गये कार्यक्रमों में जिसे महीनों में परिष्कृत किया गया है। कल्चरल एक्टीविटीज में आकर्षण का केन्द्र होगें शाॅट प्ले, सोलो कम्पटीशन्स, ग्रुप इवेन्ट, मेहदीं रंगोली, इत्यादि।
फूड फेस्टिवल
फूड फेस्टिवल में विश्वविद्यालय के हर्बल गार्डन में जायकों का ऐसा जखीरा होगा जो लजीज व्यंजनों से सजेगा महौल में खुशबू और स्वाद का संगम।
मास्टरशेफ
विश्वविद्यालय के विशाल परिसर में मास्टरशेफ एकेएस में रेसपीज की ऐसी खुशबू का महौल बनेगा जो विद्यार्थियों द्वारा ही तैयार किया जायेगा जिसमें देशी, विदेशी कई तरह के लजीज व्यंजन सजाए जायेगें।

मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना

Hits: 2019
0

b2ap3_thumbnail_unnamed-6_20150407-091133_1.jpgविश्वविद्यालय प्रबंधन ने जानकारी देते हुए बताया कि एनसीटीई एवं म.प्र. शासन द्वारा मान्यता प्राप्त बी.एड पाठ्यक्रम में प्रवेश परीक्षा का आयोजन एकेएस विश्वविद्यालय द्वारा किया जा रहा है। जिसके फार्म जमा करने की अंतिम तिथि 16 अप्रैल 2015 है एवं प्रवेश परीक्षा की तिथि 26 अप्रैल 2015 नियत की गई है। अभ्यर्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट ंोनदपअमतेपजलण्ंबण्पद मे अथवा एम.पी आॅनलाइन की वेबसाइट से विश्वविद्यालय सेक्शन में एकेएस विश्वविद्यालय चुनकर सीधे प्रवेश परीक्षा हेतु आवेदन फार्म भर सकते है। पात्र अभ्यर्थी को सीटों का आवंटन एकेएस विश्वविद्यालय द्वारा ही किया जाएगा। गौरतलब है कि वि.वि के बी.एड विभाग का यह दूसरा बैच होंगा 2015-2016 सत्र के लिए बी.एड का पाठ्यक्रम एनसीटीई द्वारा दो वर्षीय निर्धारित किया गया है।
मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना

 

Hits: 1952
0

b2ap3_thumbnail_14k29_20150407-090605_1.jpgस्पंदन यानी मधुर एवं मंद लय व ताल के बीच दिल की धड़कनें ऐसा ही नजारा होगा सात दिनों तक एकेएस में जहाॅ विभिन्न विधाओं मे एथलीट्स, शेफ, कलाकार और इनोवेटिव ब्रेन्स, अपनी प्रतिभा का बेमिसाल मुजाहिरा करेंगे वि.वि. के भव्य कैम्पस में सजना शुरू हो गये हैं प्लेटफार्म। प्रतिभागियों में जोश है, उमंग है, उत्साह है तो कला के हुनरमंदों को ताल, लय और साज की दरकार पूरी होगी। सपनों को पंख लगाती स्पंदन 2015 की हर रोज हर पल होगी हंगामाखेज। ऐसे में प्रतिपल स्पंदित होंगे प्रतिभागियों के जहन में ख्याल और उनके सपने होंगे बुनावट के बाद सफलता के नाद पर।
स्पोर्टस एक्टिये विधाऐं होंगी ‘‘टेक्नाफेस्ट स्पंदन 2015‘‘ मेंविटीज 

स्पोट्स एक्टिविटीज में इनडोर और आउटडोर गेम्स के पिटारे में टेबल टेनिस, चेस, कैरम, शाॅटपुट, डिस्कस थ्रो, लांग जम्प, हाई जम्प, बास्केटबाल, खो-खो, कबड्डी, क्रांसकंट्री रेस, 100, 200, 400, 800 मीटर रेस , टैªक व फील्ड इत्यादि।
टैलेंट सर्च इवेंट में टेक्निकल इवेंट, इंटेलीजेंट्सिया सर्च से छात्र रोबोट्क्सि, वेब डिजाइनिंग, पोस्टर प्रेजेंटेशन, क्विज, डिबेट एण्ड एक्सटेम्पोर, सुडोकू, एड मैड, ऐसे राइटिंग, डेयर डेविल्स में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। कल्चरल एक्टिविटीज के अंतर्गत सभी के आकर्षण का केन्द्र शाॅट प्ले और सोलो काॅम्पिटिशन, ग्रुप इवेन्ट्स, एकल नृत्य, मिमिक्री, एकल गायन, पेंटिंग, मेंहदी, रंगोली, नाड़ा बनाना, नाटक, एकांकी, समूह नृत्य, समूह गायन होंगे जबकि फूड फेस्टिवल जायकों का ऐसा जखीरा होगा जो लजीज व्यंजनों से माहौल में खुशबू और स्वाद का काम्बो रहेगा।
इस बात की जानकारी वि.वि. प्रबंधन ने दी है।
.

Hits: 1973
0

b2ap3_thumbnail_14k29_20150324-095810_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-1_20150324-095812_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20150324-095813_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20150324-095816_1.jpg
विश्वस्तरीय शिक्षा के लिए प्रतिबद्व एकेएस विश्वविद्यालय ने देश विदेश की विभिन्न कंपनियों के साथ मेमोरेन्डम आॅफ अन्डरस्टैन्डिंग साइन किए हैं। इसी कडी मे नेशनल स्टाॅक एक्सचेंज के साथ 11 जनवरी 2015 को हुए एमओयू के बाद एकेएस के विभिन्न संकाय के विद्यार्थियों की ट्रेनिंग आयोजित की जा रही है इसी कडी मे मैनेजमेंट संकाय के एमबीए एवं बीकाम आनर्स के 45 छात्रों ने 16 से 20 मार्च तक बाम्बे स्टाॅक एक्सचेंज एवं नेशनल स्टाॅक एक्सचेंज की एज्यूकेशनल विजिट की यह थिंक लोकल एक्ट ग्लोबल की अहम कडी साबित हो रही है।। यहाॅ विद्यार्थियों ने दक्ष प्रफेसनल्स के मार्गदर्शन में बीएसई के फाइनेंसियल मार्केट ,शेयर मार्केट मे आॅनलाइन ट्रेडिंग सिस्टम, प्राइज के घटने-बढ़ने ,आर्डर प्लेस करने की प्रक्रिया के बारे मे अध्ययन किया तत्पश्चात एनएसई (नेशनल स्टाॅक एक्सचेंज) विजिट पर छात्रों ने डेरिवेटिव मार्केटिंग के बारे मे विस्तार से जानकारी लीे। एनएसई से एलन डिसूजा एसिं. मैनेजर एनसीएफएम,अभिजीत सोनटके मैनेजर कैपिटल मार्केट और डेरिवेटिव्स के बारे में विक्रम आदित्य डालमियाॅ मैनेजर ने डेरिवेटिब्स के बारे में टेªनिंग दी और बीएसई में सूहास बर्लीकर टेªनर, अराहना राॅय डिप्टी मैनेजर ने विद्यार्थियों का मार्गदशर््ान किया । वि.वि. से फैकल्टी डाॅ. धीरेन्द्र ओझा, प्रमोद द्विवेदी, श्वेता सिंह, साधना शुक्ला विद्यार्थियों के लिए विजिट के मार्गदर्शक रहे। विद्यार्थियों ने बताया कि विजिट वास्तव में काफी इनोवेटिव रही। इसी कडी में विद्यार्थियों ने मुम्बई के विभिन्न दार्शनिक स्थलों की यात्रा भी की।

मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना

Hits: 2088
0

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20150321-075951_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20150321-075952_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20150321-075953_1.jpgएकेएस विश्वविद्यालय के बी.एससी. (एजी.) सिक्स्थ सेमेस्टर के विद्यार्थी आशीष कुमार, अमरेश कुमार, प्रियंका वर्मा एवं सौम्या पटेल ने म.प्र. शासन उच्च शिक्षा विभाग राष्ट्रीय सेवा योजना राज्य स्तर नेतृत्व प्रशिक्षण शिविर में ‘‘स्वास्थ्य-जन स्वच्छता एवं व्यक्तिगत स्वास्थ्य’’ परिपेक्ष्य में ग्राम चैपड़ा सरला नगर मैहर में 12 से 18 मार्च तक आयोजित 7 दिवसीय शिविर में स्वयंसेवक अधिकारी के रूप में भाग लिया। इस दौरान विद्यार्थियांे को दैनिक दिनचर्या से संबंधित जागरण, व्यायाम, योग, परियोजना कार्य, स्वाध्याय, श्रम-सीकर, बौद्धिक चर्चा, खेल-कूद, जनसम्पर्क एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के कार्य करवाये गये। इस दौरान विद्यार्थियों का मार्गदर्शन राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के मुख्य कार्यक्रम अधिकारी डाॅ. महेन्द्र कुमार तिवारी ने किया। शिविर में विद्यार्थियों को प्रमुख सचिव म.प्र. उच्च शिक्षा विभाग द्वारा हस्ताक्षरित सर्टिफिकेट भी प्रदान किया गया।

एकेएसयू के इंजीनियरिंग एवं एग्रीकल्चर संकाय का प्रयास
वैटीवर घास रोकेगी स्लोप का कटाव

बायोटेक के प्लांट टिश्यूकल्चर लैब मे जार मे दिख रहा पौधा दरअसल स्लोप स्टैबिलिटी के लिए काफी कारगर हैं इसे वैटीवर ग्रास के नाम से जाना जाता हैं इसकी ओरिजिन गुवाहाटी आसाम से हैं।एकेएस विश्वविद्यालय के फैकल्टी आॅफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नालाॅजी एवं एग्रीकल्चर के संयुक्त प्रयासों से स्लोप स्टैबिलिटी में वैटीवर ग्रास के द्वारा ढलान की मिट्टी के कटाव को रोकने हेतु विशेष सफलता मिली है। वैटीवर प्लांट गुवाहाटी आसाम से आयातित होकर एकेएस वि.वि. में संचालित एग्रीकल्चर संकाय द्वारा टिश्यूकल्चर भी किया गया है।यह अभिनव प्रयोग सफलता पूर्वक एकेएस वि.वि. द्वारा नार्दन कोल फील्ड लिमि. सिंगरौली, एनएमडीसी पन्ना, उत्कल एलुमिना उड़ीसा के बाद आदित्य बिरला समूह के उत्कल एलुमिना उड़ीसा मे भी किया जाएगा।


मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना

Hits: 1993
0

b2ap3_thumbnail_tissue.1_20150321-053938_1.jpgb2ap3_thumbnail_tissue.3_20150321-053941_1.jpgएकेएस विश्वविद्यालय के सेंटर आॅफ एक्सिलेंस इन बायोटेक्नालाॅजी रिसर्च एण्ड ट्रेनिंग की एडवांस बायोटेक रिसर्च लेबोरेटरीज में विंध्य क्षेत्र के एपीएस यूनिवर्सिटी रीवा, ग्रामोदय वि.वि. चित्रकूट एवं एकेएस यूनिवर्सिटी के बायोटेक एवं माइक्रोबायोलाॅजी एवं इनवायरमेंट साइंस के 20 छात्र बायोटेक क्षेत्र की नवीनतम रिसर्च जैसे साॅलिड वेस्ट मैनेजमेंट में सूक्ष्म जीवों की भूमिका, माइक्रोबियल टेक्नालाॅजी प्लांट बायोटेक्नालाॅजी, इनवायरर्नमेंटल बायोटेक्नालाॅजी एवं एग्रोवेस्ट मटेरियल से नैनो सेल्यूलोज और नैनो टेक्नालाॅजी पर एडवांस ट्रेनिंग एवं रिसर्च वर्क एकेएस यूनिवर्सिटी में कर रहे हैं। यह सेंटर बायोटेक की आधुनिक मशीनों द्वारा सुसज्जित है। जिसे अनुभवी फैकल्टी संचालित कर रही है। इस सेंटर के द्वारा भविष्य में बायोटेक, माइक्रोबायोलाॅजी, फार्मास्यूटिकल बायोटेक्नोलाॅजी के लिये स्किल्ड मैन पावर तैयार किये जा रहे हैं।


मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना

Hits: 2221
0