एकेएस का स्पंदन 2015 29 मार्च से 05 अप्रैल तक होगा विविधता में एकता का संगम
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1974
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
स्पंदन यानी मधुर एवं मंद लय व ताल के बीच दिल की धड़कनें ऐसा ही नजारा होगा सात दिनों तक एकेएस में जहाॅ विभिन्न विधाओं मे एथलीट्स, शेफ, कलाकार और इनोवेटिव ब्रेन्स, अपनी प्रतिभा का बेमिसाल मुजाहिरा करेंगे वि.वि. के भव्य कैम्पस में सजना शुरू हो गये हैं प्लेटफार्म। प्रतिभागियों में जोश है, उमंग है, उत्साह है तो कला के हुनरमंदों को ताल, लय और साज की दरकार पूरी होगी। सपनों को पंख लगाती स्पंदन 2015 की हर रोज हर पल होगी हंगामाखेज। ऐसे में प्रतिपल स्पंदित होंगे प्रतिभागियों के जहन में ख्याल और उनके सपने होंगे बुनावट के बाद सफलता के नाद पर।
स्पोर्टस एक्टिये विधाऐं होंगी ‘‘टेक्नाफेस्ट स्पंदन 2015‘‘ मेंविटीज
स्पोट्स एक्टिविटीज में इनडोर और आउटडोर गेम्स के पिटारे में टेबल टेनिस, चेस, कैरम, शाॅटपुट, डिस्कस थ्रो, लांग जम्प, हाई जम्प, बास्केटबाल, खो-खो, कबड्डी, क्रांसकंट्री रेस, 100, 200, 400, 800 मीटर रेस , टैªक व फील्ड इत्यादि।
टैलेंट सर्च इवेंट में टेक्निकल इवेंट, इंटेलीजेंट्सिया सर्च से छात्र रोबोट्क्सि, वेब डिजाइनिंग, पोस्टर प्रेजेंटेशन, क्विज, डिबेट एण्ड एक्सटेम्पोर, सुडोकू, एड मैड, ऐसे राइटिंग, डेयर डेविल्स में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। कल्चरल एक्टिविटीज के अंतर्गत सभी के आकर्षण का केन्द्र शाॅट प्ले और सोलो काॅम्पिटिशन, ग्रुप इवेन्ट्स, एकल नृत्य, मिमिक्री, एकल गायन, पेंटिंग, मेंहदी, रंगोली, नाड़ा बनाना, नाटक, एकांकी, समूह नृत्य, समूह गायन होंगे जबकि फूड फेस्टिवल जायकों का ऐसा जखीरा होगा जो लजीज व्यंजनों से माहौल में खुशबू और स्वाद का काम्बो रहेगा।
इस बात की जानकारी वि.वि. प्रबंधन ने दी है।
.