एकेएस के स्पंदन-2015 में टेक्नोफेस्ट का शुभारंभ
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 2318
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
गुरुवार को स्पंदन 2015 के कार्यक्रमों के गुलदस्ते मे टेक्नोफेस्ट भी जुड गया ।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि शंकर प्रसाद ताम्रकार एवं सुप्रसिद्ध आर्किटेक्ट उत्तम बनर्जी ने रिबन काट कर किया। टेक्नोफेस्ट के कोआर्डिनेटर इंजी.डाॅ पंकज श्रीवास्तव ने एकेएस वि.वि. के कुलाधिपति बी.पी. सोनी,मुख्य अतिथि शंकर प्रसाद ताम्रकार, विशिष्ट अतिथि उत्तम बैनर्जी को विद्यार्थियों के साइंस एग्जीवीशन का अवलोकन कराया।
अतिथियों ने किया प्रदर्शनी
टेका अवलोकनक्नोफेस्ट 2015 में साइंस एग्जीवीशन के दौरान विद्यार्थियों ने विज्ञान के उन्नत माडल प्रदर्शित किये।इनमे फ्रिक्शन लेस माडल, सोलर कुकर, हाइड्रोलिक मैक, वेस्ट मैनेजमेंट खास रहे जबकि पोस्टर प्रेजेंटेशन में ओपन कास्ट माइनिंग ने सभी का ध्यान खींचा, रोबोट भी आकर्षण का केन्द्र रहा। अतिथियों ने पोस्टर प्रेजेंटेशन का अवलोकन भी किया। कंस्ट्रक्टो के दौरान विद्यार्थियों ने सफल्ड स्टूमेंट को असेम्बल किया। विद्यार्थियों ने ट्रेजर हंट,डेयरडेविल,मटकीफोड,में टैलेंट का प्रदर्शन किया। जंबल ब्रेन गेम, माडर्न यूनाइटेड स्टेट, थ्री लेग रेस, ब्लाइंड कार रेस, लैन गेमिंग, रिमोट कार रेस, टी-शर्ट पेंटिंग, कम्प्यूटर असेम्बलिंग एवं डम शेराड जैसे इनोवेटिव इवेंट्स में विद्यार्थियों ने स्किल का प्रदर्शन किया। विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया जायेगा।
सभागार में हुआ कार्यक्रम
एकेएस विश्वविद्यालय के कुलाधिपति बी.पी. सोनी ने विद्यार्थियों द्वारा बनाये गये माडल की सराहना करते हुए प्रोत्साहित किया। मुख्य अतिथि शंकर प्रसाद ताम्रकार ने कहा कि ‘‘मौके को पहचानिये और सीखने की प्रक्रिया सतत् रखिये, कल आपका होगा।’’ विशिष्ट अतिथि उत्तम बनर्जी ने कहा कि ‘‘सीखने की प्रवृत्ति ही हमें आगे ले जाती है।’’ वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी एवं डायरेक्टर अवनीश सोनी ने स्पंदन-2015 का मोमेंटो देकर अतिथियों को सम्मानित किया। कार्यक्रम की रूपरेखा एवं अतिथि परिचय वि.वि. के प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन श्रीवास्तव ने प्रस्तुत किया।
ये रहे उपस्थित
टेक्नो फेस्ट स्पंदन-2015 के शुभारंभ अवसर पर प्रति कुलपति डाॅ. आर.एस. त्रिपाठी,, प्रो. आर.एन. त्रिपाठी, इं. आर.के. श्रीवास्तव, प्रो. डी.सी. शर्मा, डाॅ. डी.एस. माथुर, डाॅ. पंकज श्रीवास्तव, डाॅ. सी.के. टेकचंदानी, डाॅ. आर.एस. पाठक, एडमिनिस्ट्रेटर बृजेन्द्र सोनी, डाॅ. कौशिक मुखर्जी, डाॅ. नीरज वर्मा, डाॅ. कमलेश चैरे एवं सभी संकाय के डीन, डायरेक्टर्स, विभागाध्यक्ष, फैकल्टीज एवं छात्र छात्राओं की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। कार्यक्रम का संचालन डिप्लोमा माइनिंग के छात्र साकिब हुसैन एवं विजय ने किया। स्टूडेंट वेलफेयर डीन प्रो. जी.सी. मिश्रा द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया।
शुक्रवार को होगा फूड फेस्ट एवं स्ट्रीट बाजार का शुभारंभ
स्ट्रीट बाजार का शुभारंभ सतना महापौर ममता पाण्डेय, सीईओ जिला पंचायत सूफिया फारुखी, प्राचार्य शास. गल्र्स काॅलेज सतना डाॅ. कल्पना श्रीवास्तव के करकमलों से होगा। विद्यार्थी फूड फेस्टिवल एवं मास्टर शेफ एकेएस में लजीज एवं खुशबूदार व्यंजन और वेस्टर्न डिसेस के माध्यम से अपने कुकिंग टैलेंट का परिचय देंगे।
मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना