Simple Joomla Templates by Web Hosting

  • Home
    Home This is where you can find all the blog posts throughout the site.
  • Categories
    Categories Displays a list of categories from this blog.
  • Archives
    Archives Contains a list of blog posts that were created previously.

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20150309-102717_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20150309-102719_1.jpgगुरुवार को एकेएस विश्वविद्यालय के कम्प्यूटर साइंस विभाग द्वारा सीनियर छात्रों ने नवागत विद्यार्थियों के लिये होली मिलन के साथ फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन किया। जहां एक ओर विद्यार्थियों ने कई नए पुराने गीतों में अपनी प्रस्तुतियां देकर उपस्थितजनों का मन मोहा वहीं ईको फ्रेंडली होली मनाने का संदेश देते हुए एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी । पार्टी मंे मिस फ्रेशर शिवा,सृष्टी एवं मिस्टर फ्रेशर के खिताब से .धीरेन्द्र,अभिषेक को नवाजा गया।
एकेएसयू में महिन्द्रा फाइनेंस का कैम्पस

एकेएस विश्वविद्यालय में महिन्द्रा ंफाइनेंस कम्पनी ने कैम्पस प्लेसमेंट का आयोजन किया जिसमें एकेएस यूनिवर्सिटी एवं राजीव गांधी कम्प्यूटर काॅलेज के बीबीए, बीसीए, बीएससी आईटी,बी.काम, के 100 विद्यार्थियों ने भाग लिया। कम्पनी के अधिकारियों ने 10 छात्रो का चयन पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर अगले राउण्ड के लिए किया है। अगले विद्यार्थियों का चयन मार्केटिंग, एकाउटिंग, एवं बैक आफिस वर्क के किया जएगा।

मीडिया विभाग
एकेएस वि.वि. ,सतना
सत्यभूषण सिंह

Hits: 1978
0

b2ap3_thumbnail_marketing-2.jpgb2ap3_thumbnail_photo-1.jpgb2ap3_thumbnail_photo-2.jpgb2ap3_thumbnail_maf.jpgएकेएस विष्वविद्यालय बायोटेक विभाग के छात्र छात्राओं ने अवधेस प्रताप सिंह विस्वविद्यालय रीवा में आयोजित दो दिवसीय अंतरमहाविद्यालयीन जैव प्रौद्योगिकी प्रतियोगिताओं में विष्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करते हुए 5 विधाओं में सफलता दर्ज की। इन प्रतियोगिताओं में लगभग 30 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया जिसमें निबंध लेखन प्रतियोगिता में रिया खिलवानी ने प्रथम स्थान, प्रस्नमंच प्रतियोगिता में विजय योगी एवं रितु पाण्डेय ने प्रथम स्थान, वाद विवाद प्रतियोगिता में वीरेन्द्र कुमार चतुर्वेदी ने तृतीय स्थान एवं प्रदर्स प्रतियोगिता में आकाक्षा पाण्डेय, अषोेक मिश्रा, अनीता बागरी ने द्वितीय स्थान अर्जित किया। इसी तारतम्य में छात्र दल ने एपीएस यूनिवर्सिटी का भ्रमण करते हुए एक्स-रे डिस्फ्लेक्षन, इलेक्ट्रान माइक्रोस्कोप इत्यादि मषीनों का तकनीकी ज्ञान अर्जित किया। इस दौरान छात्रों का मार्गदर्षन विभागाध्यक्ष डाॅ. कमलेष चैरे एवं डाॅ. दीपक मिश्रा ने किया। छात्रों की इस उपलब्धि पर वि.वि. प्रबंधन ने बधाईयां दी हैं।
एकेएसयू में छात्रों द्वारा प्रेजेंट किया गया एड् मैड षो

एकेएस विश्वविद्यालय में मैनेजमेंट विभाग द्वारा विद्यार्थियों के एक्सपोजर एवं कम्युनिकेशन स्किल को स्ट्रांग करने के लिए पाठ्यक्रम की मांगानुसार एड् मैड शो आयोजित किया गया। जिसमें छात्रों ने विभिन्न प्रकार के विज्ञापनों को प्रस्तुत कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। जिसमें राजीव गांधी ग्रुप के सेव वाटर पर आधारित विज्ञापन को प्रथम स्थान एवं नेट सर्फिंग पर आधारित एमबीए ग्रुप को द्वितीय स्थान एवं टूथ पेस्ट पर आधारित एमबीए ग्रुप को तृतीय स्थान प्रदान किया गया। इस दौरान सभी विभागों के फैकल्टीज एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

 

Hits: 1989
0

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20150303-100119_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20150303-100121_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-3_20150303-100122_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-9_20150303-100123_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20150303-100125_1.jpgएकेएस के बी.एड. के छात्राध्यापकों ने पाठृृृ्यसहभागी क्रियाओं के अंतर्गत बागवानी के गुर सिखाए।इस मौके पर शिक्षा विभाग के छात्राध्यापकों के साथ छात्र-छात्राऐं उपस्थित रहे।


मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना

Hits: 1987
0


b2ap3_thumbnail_unnamed-5_20150303-095527_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-7_20150303-095529_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20150303-095531_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-1_20150303-095533_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-3_20150303-095535_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-8_20150303-095536_1.jpgएकेएस यूनिवर्सिटी में कम्प्यूटर साइंस विभाग द्वारा ”क्लाउड कम्पयूटिंग“ विषय पर आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला के दूसरे दिन ट्रेनर शिखर ने छात्र-छात्राओं को टेक्निकल सेशन में ”क्लाउड कम्पयूटिंग“ से रिलेटेड प्रैक्टिकल्स परफार्म करवाए तत्पश्चात प्रतिभागी विद्यार्थियों के बीच नेशनल नेटवर्क सेक्योरिटी चैम्पियनशिप 2014-2015 के लिए प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें चयनित छात्र एकेएस यूनिवर्सिटी से तुषार केशरवानी एवं राजीव गांधी कम्पयूटर काॅलेज से रवि गुप्ता रहे जिन्हे ई-सेल आई.आई.टी मुम्बई भेजा जाएगा जिसमें विजेता प्रतिभागी को मिलने वाली राशि100000 रू है। कार्यक्रम की अगली कड़ी मे विद्यार्थियों को सर्टिफिकेट प्रदान किए गए। इस अवसर पर विभागाध्यक्ष विजय विश्वकर्मा, शंकर बेरा, प्रज्ञा श्रीवास्तव, विशाखा सिंह ,लोकेन्द्र गौर विरेन तिवारी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे

एकेएसयू के काॅमर्स एण्ड फायनेन्सियल स्टडीज में काॅम्पीटीसन
चार्ट पेपर मेकिंग में प्रतिभागियों ने दिखाया हुनर


काॅमर्स एण्ड फायनेन्सियल स्टडीज में चार्ट पेपर मेकिंग काॅम्पीटीसन
का आयोजन किया गया जिसमें प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा दिखाई। विद्यार्थियों को एक्स्ट्राकरिक्यूलर एक्टिविटी के विषय इनवायर्नमेंट पर स्केच बनाने मे रुचि ली ।

 

एकेएस विश्वविद्यालय, सतना

Hits: 1950
0

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20150303-093513_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20150303-093515_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-3_20150303-093517_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-4_20150303-093519_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-5_20150303-093521_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20150303-093523_1.jpgएकेएस विश्वविद्यालय के बी ब्लाक के परिसर में माइनिंग इंजीनियरिंग के हजारों विद्यार्थियों के समूह को सम्बोधित करते हुए एडवाइजर टू चांसलर प्रो. उदय कुमार (लूलिया यूनिवर्सिटी स्वीडन) ने एकेएस विश्वविद्यालय के ‘‘सोसायटी आॅफ माइनिंग इंजीनियरिंग’’ का उद्घाटन रिबन काटकर किया। डाॅ. उदय कुमार ने कहा कि एकेएस विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग के सभी कोर्सेस अंतर्राष्ट्रीय मापदंड के उन प्रतिमानों को पूर्ण करते हैं जो भविष्य की इंडस्ट्रीज के लिये लाजिमी हैं। विश्वविद्यालय के कुलाधिपति बी.पी. सोनी, चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन श्रीवास्तव, माइनिंग इंजीनियरिंग डीन डाॅ. जी.के. प्रधान, ओएसडी प्रो. आर.एन. त्रिपाठी की गरिमामयी उपस्थिति में कार्यक्रम का संचालन इं. आर.के. श्रीवास्तव ने किया। एकेएस यूनिवर्सिटी के सोसायटी आॅफ माइनिंग इंजीनियरिंग के उद्घाटन अवसर पर प्रो. कुमार ने कहा कि इस तरह की सोसायटीज का सामाजिक जीवन में महत्व अतुलनीय है और इससे विद्यार्थियों का समग्र विकास संभव होता है। उन्होने कहा कि जब भी भारत प्रवास पर वे होगें एकेएस विश्वविद्यालय मे आकर अपने अनुभव शेयर करेगें । उन्होंने विश्वविद्यालय परिवार एवं छात्रों को ढेर सारी शुभकामनाएं भी दीं। परिसर में उपस्थित हजारों विद्यार्थियों के समूह ने तालियों की करतल ध्वनि से प्रो. कुमार का अभिवादन किया। अपने आत्मीय स्वागत व वि.वि. के भ्रमण से वह अभिभूत रहें। उन्होने तहेदिल से सभी का आभार व्यक्त किया ।

मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना

Hits: 2029
0

b2ap3_thumbnail_14k29_20150303-092911_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-1_20150303-092913_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20150303-092914_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20150303-092916_1.jpgविश्वविद्यालय के सभागार में अंतर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त विद्वानों ने अपनी उपस्थिति और उद्बोधन से ‘‘स्कोप एण्ड पोटेंशियल आफ्टर फार्मेसी - गैलेक्सी आॅफ जाॅब अपारचुनिटीज एण्ड कॅरियर’’ को एक ऐसा दिन रेखांकित किया जिसमें फार्मेसी के विद्यार्थियों को उन जानकारियों से रूबरू कराया जो विद्यार्थियों के कॅरियर के लिये मील का पत्थर साबित होगीं।
जयति जय जय को पुष्पांजलि, आकांक्षा, नेहा, अल्पना और आराधना ने समावेश स्वरों में गाकर मां की स्तुति की ।स्वागत गीत के प्रस्तुतिकरण हुआ । कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलाधिपति बी.पी. सोनी ने की। विश्वविद्यालय के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, उपस्थित रहे।
इनकी रही गरिमामयी उपस्थिति
कार्यक्रम में प्रो. उदय कुमार ने कहा कि कॅरियर में आगे बढ़ने में साहस और विश्वसनीयता अहम है, विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन श्रीवास्तव ने कहा कि जीवन मे जानकारी के लिये डायरी व पेन का महत्वपूर्ण स्थान है। प्रो. बुरांडे ने विद्यार्थियों में जोश और जज्बा भरते हुए कहा कि ‘‘काम ऐसा करो कि पहचान बन जाये, कदम ऐसे रखो कि निशान बन जाये।’’ उन्होंने विद्यार्थियों को फार्मेसी में जाॅब अपारचुनिटीज के बारे में विस्तार से रूबरू कराया। सर्टिफिकेशन प्रोग्राम को सम्बोधित करते हुए एकेएस के चांसलर बी.पी. सोनी ने कहा कि ‘‘कठिनाइयों को पार करने का हुनर आता है सही लक्ष्य व सही योजनाओं से।’’ इस मौके पर विश्वविद्यालय के सभी विभागों के डीन, डायरेक्टर्स, विभागाध्यक्षों के साथ फार्मेसी व बायोटेक के छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
विद्यार्थियों से रूबरू प्रो.बुराडें व रवीन्द्र मुतालिक
फार्मेसी के विद्यार्थियों के लिए उन्होने कहा कि सिप्ला , कैडिला, ल्यूपिन, रैनबैक्सी जैसी नामचीन कंपनियों मे सुपरवाइजर, क्वालिटी एश्योरेंस, क्वालिटी एनालिस्ट ,आर.एन.डी, एफ,एन.डी, के पदों पर मे नियुक्ति की अपार संभावनाऐं है और फार्मेसी के विद्यार्थियों को टेªेनिंग एवं प्लेसमेंट में उनका पूर्ण सहयोग रहेगा ।
इन कंपनियों में है अपार अवसर
शुभारंभ के बाद साइंटिफिक सेशन में इंटरेक्टिव सेशन के दौरान प्रो. बुरांडे ने कॅरियर अपारचुनिटीज इन फार्मा मैनुफैक्चरिंग पर विस्तृत जानकारी दी। द्वितीय सत्र में हेल्थ केयर सेक्टर और हाउ टु बिकम सक्सेफुल इन फार्मेसी प्रोफेसन विषय पर विद्यार्थियों की क्यूरियोसिटी को प्रो. रविन्द्र मुतालिक (फार्मा कंसल्टेंट पुणे) ने अपडेट किया।
ये रहे कार्यक्रम की रूपरेखा के शिल्पकार
विश्वविद्यालय के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी ने सभी उपस्थितजनों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया तत्पश्चात राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम के प्रथम सत्र का समापन किया गया। कार्यक्रम का संचालन फार्मेसी विभागाध्यक्ष सूर्य प्रकाश गुप्ता ने किया एवं आभार प्रदर्शन अंकुर अग्रवाल ने किया। इस मौके पर फार्मेसी विभाग से असिस्टेंट प्रो. प्रभाकर तिवारी, सीपी सिंह, प्रियंका गुप्ता, नवल सिंह, मनोज द्विवेदी, प्रदीप सिंह की विशेष सहभागिता रही।

मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना

Hits: 1967
0

b2ap3_thumbnail_unnamed-8_20150302-061055_1.jpgएकेएस विश्वविद्यालय के शैक्षणिक विशिष्टता की ओर बढ़ रहे कदमों के साथ अनुभवी शिक्षाविद डाॅ. हषवर्धन श्री वास्तव का नाम और जुड़ गया है। डाॅ. हषवर्धन शिक्षा के क्षेत्र में ऐसे विद्वान के रूप में प्रतिस्थापित है उन्होने प्रशासनिक और एकैडमिक क्षेत्र मे योगदान उल्लेखनीय है। इनके कार्यों की मिसाल दी जाती है। बुधवार को एकेएस में गवर्नमेन्ट पी.जी. काॅलेज, सतना के पूर्व प्राचार्य डाॅ. हर्षवर्धन ने वि.वि. के प्रतिकुलपति (प्रो. वाइस चाॅसलर)।का पदभार ग्रहण किया। मीडिया से चर्चा में उन्हांेने बताया कि एकेएस विश्वविद्यालय ने अल्प समय में प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों में अपना नाम अग्रणी पंक्ति में दर्ज कराया है। उन्होंने कहा कि एकेएस विश्वविद्यालय की शिक्षा की गौरवपूर्ण परिपाटी से प्रभावित होकर मैंने यह निर्णय लिया कि भविष्य में एकेएस वि.वि. के साथ मिलकर शिक्षा को अधिक रोजगारोन्मुखी एवं इंडस्ट्री ओरिएण्टेड बनाना है और इस दिशा मे विन्ध्य मे काफी अवसर मैाजूद है। इसी के साथ उन्होने कहा कि रिसर्च एवं एकेडमिक्स के क्षेत्र मे एकेएस विश्वविद्यालय को प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों की सूची में प्रवीण्य स्थान पर पहुंचाना उनकी प्राथमिकता है। विश्वविद्यालय में उनका आत्मीयता एवं गर्मजोशी के साथ स्वागत विश्वविद्यालय के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, एवं सभी विभागों के डीन,डायरेक्टर्स,विभागाध्यक्ष एवं विवि. के स्टाॅफ ने किया।

 

मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना

 

Hits: 1950
0

b2ap3_thumbnail_14k29_20150302-055231_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-1_20150302-055234_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20150302-055236_1.jpgएकेएस विश्वविद्यालय के फार्मेसी विभाग द्वारा‘‘ स्कोप एण्ड पोटेन्सियल आॅफ्टर फार्मेसी पोटेन्सियल‘‘ - गैलेक्सी आॅव जाॅब अर्पाच्यूनिटीज एण्ड कॅरियर विषय पर एक दिवसीय सर्टिफिकेट प्रोग्राम का आयोजन 28 फरवरी 2015 को तय किया गया है। फार्मेसी विभाग प्रमुख सूर्यप्रकाश गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम एपीटीआई (एसोशिएशन आॅव टीचर्स अॅाव इंडिया )एम.पी स्टेट ब्रांच के सहयोग सेे आयोजित फ्है।कार्यक्रम के प्रमुख वक्ता एपीटीआई इंडिया के प्रेसीडेंट डाॅ. एम.डी. बुरंाडे होंगें। अन्य वक्ताओं मे इंडस्ट्रियलिस्ट रवीन्द्र बी जोशी, एवं अमर पारगे होगें।


मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना

Hits: 1946
0

b2ap3_thumbnail_14k29_20150302-055231_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-1_20150302-055234_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20150302-055236_1.jpgएकेएस विश्वविद्यालय के फार्मेसी विभाग द्वारा‘‘ स्कोप एण्ड पोटेन्सियल आॅफ्टर फार्मेसी पोटेन्सियल‘‘ - गैलेक्सी आॅव जाॅब अर्पाच्यूनिटीज एण्ड कॅरियर विषय पर एक दिवसीय सर्टिफिकेट प्रोग्राम का आयोजन 28 फरवरी 2015 को तय किया गया है। फार्मेसी विभाग प्रमुख सूर्यप्रकाश गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम एपीटीआई (एसोशिएशन आॅव टीचर्स अॅाव इंडिया )एम.पी स्टेट ब्रांच के सहयोग सेे आयोजित फ्है।कार्यक्रम के प्रमुख वक्ता एपीटीआई इंडिया के प्रेसीडेंट डाॅ. एम.डी. बुरंाडे होंगें। अन्य वक्ताओं मे इंडस्ट्रियलिस्ट रवीन्द्र बी जोशी, एवं अमर पारगे होगें।


मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना

Hits: 1968
0

b2ap3_thumbnail_14k29_20150302-055231_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-1_20150302-055234_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20150302-055236_1.jpgएकेएस विश्वविद्यालय के फार्मेसी विभाग द्वारा‘‘ स्कोप एण्ड पोटेन्सियल आॅफ्टर फार्मेसी पोटेन्सियल‘‘ - गैलेक्सी आॅव जाॅब अर्पाच्यूनिटीज एण्ड कॅरियर विषय पर एक दिवसीय सर्टिफिकेट प्रोग्राम का आयोजन 28 फरवरी 2015 को तय किया गया है। फार्मेसी विभाग प्रमुख सूर्यप्रकाश गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम एपीटीआई (एसोशिएशन आॅव टीचर्स अॅाव इंडिया )एम.पी स्टेट ब्रांच के सहयोग सेे आयोजित फ्है।कार्यक्रम के प्रमुख वक्ता एपीटीआई इंडिया के प्रेसीडेंट डाॅ. एम.डी. बुरंाडे होंगें। अन्य वक्ताओं मे इंडस्ट्रियलिस्ट रवीन्द्र बी जोशी, एवं अमर पारगे होगें।


मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना

Hits: 1969
0