विश्वविद्यालय के सभागार में अंतर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त विद्वानों ने अपनी उपस्थिति और उद्बोधन से ‘‘स्कोप एण्ड पोटेंशियल आफ्टर फार्मेसी - गैलेक्सी आॅफ जाॅब अपारचुनिटीज एण्ड कॅरियर’’ को एक ऐसा दिन रेखांकित किया जिसमें फार्मेसी के विद्यार्थियों को उन जानकारियों से रूबरू कराया जो विद्यार्थियों के कॅरियर के लिये मील का पत्थर साबित होगीं।
जयति जय जय को पुष्पांजलि, आकांक्षा, नेहा, अल्पना और आराधना ने समावेश स्वरों में गाकर मां की स्तुति की ।स्वागत गीत के प्रस्तुतिकरण हुआ । कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलाधिपति बी.पी. सोनी ने की। विश्वविद्यालय के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, उपस्थित रहे।
इनकी रही गरिमामयी उपस्थिति
कार्यक्रम में प्रो. उदय कुमार ने कहा कि कॅरियर में आगे बढ़ने में साहस और विश्वसनीयता अहम है, विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन श्रीवास्तव ने कहा कि जीवन मे जानकारी के लिये डायरी व पेन का महत्वपूर्ण स्थान है। प्रो. बुरांडे ने विद्यार्थियों में जोश और जज्बा भरते हुए कहा कि ‘‘काम ऐसा करो कि पहचान बन जाये, कदम ऐसे रखो कि निशान बन जाये।’’ उन्होंने विद्यार्थियों को फार्मेसी में जाॅब अपारचुनिटीज के बारे में विस्तार से रूबरू कराया। सर्टिफिकेशन प्रोग्राम को सम्बोधित करते हुए एकेएस के चांसलर बी.पी. सोनी ने कहा कि ‘‘कठिनाइयों को पार करने का हुनर आता है सही लक्ष्य व सही योजनाओं से।’’ इस मौके पर विश्वविद्यालय के सभी विभागों के डीन, डायरेक्टर्स, विभागाध्यक्षों के साथ फार्मेसी व बायोटेक के छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
विद्यार्थियों से रूबरू प्रो.बुराडें व रवीन्द्र मुतालिक
फार्मेसी के विद्यार्थियों के लिए उन्होने कहा कि सिप्ला , कैडिला, ल्यूपिन, रैनबैक्सी जैसी नामचीन कंपनियों मे सुपरवाइजर, क्वालिटी एश्योरेंस, क्वालिटी एनालिस्ट ,आर.एन.डी, एफ,एन.डी, के पदों पर मे नियुक्ति की अपार संभावनाऐं है और फार्मेसी के विद्यार्थियों को टेªेनिंग एवं प्लेसमेंट में उनका पूर्ण सहयोग रहेगा ।
इन कंपनियों में है अपार अवसर
शुभारंभ के बाद साइंटिफिक सेशन में इंटरेक्टिव सेशन के दौरान प्रो. बुरांडे ने कॅरियर अपारचुनिटीज इन फार्मा मैनुफैक्चरिंग पर विस्तृत जानकारी दी। द्वितीय सत्र में हेल्थ केयर सेक्टर और हाउ टु बिकम सक्सेफुल इन फार्मेसी प्रोफेसन विषय पर विद्यार्थियों की क्यूरियोसिटी को प्रो. रविन्द्र मुतालिक (फार्मा कंसल्टेंट पुणे) ने अपडेट किया।
ये रहे कार्यक्रम की रूपरेखा के शिल्पकार
विश्वविद्यालय के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी ने सभी उपस्थितजनों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया तत्पश्चात राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम के प्रथम सत्र का समापन किया गया। कार्यक्रम का संचालन फार्मेसी विभागाध्यक्ष सूर्य प्रकाश गुप्ता ने किया एवं आभार प्रदर्शन अंकुर अग्रवाल ने किया। इस मौके पर फार्मेसी विभाग से असिस्टेंट प्रो. प्रभाकर तिवारी, सीपी सिंह, प्रियंका गुप्ता, नवल सिंह, मनोज द्विवेदी, प्रदीप सिंह की विशेष सहभागिता रही।
मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना