स्पंदन 2015 का दूसरा दिन- स्पोर्ट्स एक्टिविटीज के नाम आउटडज्ञेर में एथिलीट्स ने दिखाया दमखम, तो इनडोर गेम्स में दिखा कौशल
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 2150
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
एकेएस वि.वि. में अनवरत चल रही चार दिवसीय खेल प्रतियोगिताओं में विभिन्न संकाय के विद्यार्थियों ने स्पंदन 2015 के दूसरे दिन इनडोर और आउटडोर गेम्स में प्रतिभागियों ने उत्साहवर्धक सहभागिता निभाई।
इनकी रही विशेष भूमिका
स्पंदन 2015 की समस्त स्पोर्ट्स एक्टिविटीज में एकेएस के स्पोर्टस आॅफीसर सुनील पाण्डेय एवं सहयोगियों बाबूलाल सिंह, मुकेश वर्मा, शराफत अली, पियूष गुप्ता, नीरजा शुक्ला, अमरीन नियाजी, पूजा पाण्डेय ने खास रोल अदा किया।
ये रहे विभिन्न स्पर्धाओं के चैम्पियन
स्पोर्टस के अंतर्गत गल्र्स -व्यायज रनिंग ईवेंट्स में 100, 200, 400, 800 एवं 1500 मीटर रेस में क्रमशः प्रियंका सिंह, रूपेश सिंह, अराधना जायसवाल, अरमान मंसूरी, प्रियंका सिंह, अब्बास अली, प्रियंका सिंह, विक्की सिंह, अब्बास अली अव्वल रहे। गल्र्स -व्यायज गोला फेंक, डिस्कस थ्रो, भाला फेंक में निधि तिवारी, प्रदीप पाल, साना तरन्नुम, प्रदीप पाल एवं प्रदीप पाल प्रथम विजेता रहे। गल्र्स -व्यायज लांग जम्प एवं हाई जम्प में अराधना जायसवाल, शुभम शुक्ला एवं प्रदीप पाल ने सबसे उॅची छलाॅग लगाई। गल्र्स -व्यायज चेस और कैरम में नीति कुशवाहा, अमर कुमार, शिवानी ने विरोधी को मात दी। खो-खो गलर््स में टीम-ए एवं व्यायज में टीम-बी ने विजेता का तमगा अपने नाम किया।, बास्केटबाल छात्रों में टीम-ए सर्वश्रेष्ट रही। तरक्की और सृजनशीलता के सकारात्मक पक्ष के साथ स्पोर्ट्स की एक्टिविटीज में विद्यार्थियों ने कड़ी मेहनत और अनुशासन के साथ विभिन्न स्पर्धाओं में सहभागिता दर्ज कराई। प्रतिभागियों ने जीतने के लिये जोर आजमाईश की और स्पंदन 2015 के ग्राफ को आसमानी ऊंचाईयां दीं।
मंगलवार को इन विधाओं का हुआ फाइनल
स्पोट्स एक्टिविटीज में मंगलवार को चेस, कैरम, बास्केटबाल, खो-खो और कबड्डी में छात्र छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
कल के कार्यक्रम
स्पोर्ट्स एक्टिविटीज के अंतिम दिन बैडमिंटन व्यायज-गल्र्स फायनल एवं वॅालीबाल ब्वायज फायलन मैच खेला जायेगा ।
मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना