स्पंदन होगा भव्य आगे होंगे और कई रंग
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 2052
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
स्पंदन-2015 29 मार्च से 05 अप्रैल तक एकेएस के धरातल पर उतरने के लिए तैयार है। रंगारंग कार्यक्रमों के बीच मंच पर उपस्थित जन भी महसूस करेंगें स्पंदन की ऊर्जा । स्पंदन 2015ने एकेएस विश्वविद्यालय कैम्पस में एक ऐसा महौल निर्मित किया है जो अकल्पनीय था। संगीत की मद्विम धुनों के बीच गणमान्य अतिथि अपने कीमती वक्त से कुछ पल मंच से देंगें कलाकारों को ।विश्वविद्यालय के विभिन्न संकायों के विद्यार्थियों का संगम होगा। माँ सरस्वती की अराधना के पश्चात् स्पंदन-2015 के पिटारे से निकलंगें यादगार और खास लम्हेंइनके साक्षी बनेंगें आप और हम सब हो जाऐंगें वो क्षण जीवंत । नव ऊर्जा, नव चेतना और नव ज्योति से।
स्पोर्टस एक्टीविटीज
एथलीट्स द्वारा खेल की विभिन्न विधाओं में अपने कौशल का प्रदर्शन कर विपक्षी टीम को नेक टू नेक मुकाबले में चित करने का हुनर दिखेगा। खिलाड़ी तरासे हुए खेल से विपक्षी टीम को मात देगें और जो विजेता होगा। वो कहलाएगा चैम्पियन । स्पोर्टस एक्टीविटीज में इन्डोर और आउट डोर गैम्स के पिटारे में टेबल टेनिस, चेस, कैरम, शाॅटपुट, डिस्कस थ्रो, लाॅग जम्प, हाई जम्प, बास्केट बाल, खो-खो, कबड्डी, क्रासकन्ट्री रेस 100,200,400,800 मीटर रेस, टेªक व फील्ड इत्यादि।
टेलेन्ट सर्च इवेन्ट
टेलेन्ट सर्च कि विधाओं में विद्यार्थी जीवन के उन विशेष पलों को प्रदर्शित करेगें जिनमें उनके शौक को वरीयता और मान्यता मिलेगीं। टेलेन्ट सर्च में जजेज की परखी निगाहे जज करेगीं शानदार प्रतिभाओं को जिससे प्रतिभाओं में होगा विश्वास का संचार इस इवेन्ट में टेक्निकल इवेन्ट, इंटेलीजेंट्सिया सर्च से छात्र रोबोटिक्स, वेब डिजाइनिंग, पोस्टर प्रेजेन्टेशन, क्विज, डिबेट एंड एक्सटेम्पोर,, सुडोकू,, एड मैड, एस्से राइटिंग, डेयर डेविल्स में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेगें।
कल्चरल एक्टीविटीज
अक्सर कहा जाता है कि ‘‘शौक बन जाता है जुनून’’ स्ट्डीज में डूबे विद्यार्थियों के लिए स्पंदन-2015 मस्ती की एक ऐसी फुहारे लेकर आया जिसमें होगी नामी गिरामी कलाकारों की मिमिक्री सोलो सिगिंग, टी-शर्ट और पेपर्स पर कूचीओं से रंग भरते हाथ पोस्टर प्रेजेन्टेशन में इमेजिनेशन के नायाब पर क्विज में अनुउत्तरित सवालों के जबाव, ड्रामें बाजी, ग्रुप डांस, ग्रुप सिगिंग ये सब दिखेगा विद्यार्थियों की मेहनत के बाद तरासे गये कार्यक्रमों में जिसे महीनों में परिष्कृत किया गया है। कल्चरल एक्टीविटीज में आकर्षण का केन्द्र होगें शाॅट प्ले, सोलो कम्पटीशन्स, ग्रुप इवेन्ट, मेहदीं रंगोली, इत्यादि।
फूड फेस्टिवल
फूड फेस्टिवल में विश्वविद्यालय के हर्बल गार्डन में जायकों का ऐसा जखीरा होगा जो लजीज व्यंजनों से सजेगा महौल में खुशबू और स्वाद का संगम।
मास्टरशेफ
विश्वविद्यालय के विशाल परिसर में मास्टरशेफ एकेएस में रेसपीज की ऐसी खुशबू का महौल बनेगा जो विद्यार्थियों द्वारा ही तैयार किया जायेगा जिसमें देशी, विदेशी कई तरह के लजीज व्यंजन सजाए जायेगें।
मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना