स्पंदन-2015 का भव्य शुभारंभ ‘‘कठिन मेहनत और निर्धारित लक्ष्य से मिलेगी मंजिल-आई जी पवन श्रीवास्तव
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 2504
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
एकेएस विश्वविद्यालय के विशाल क्रीड़ा प्रांगण मे हजारों छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए आई जी पवन श्रीवास्तव ने कहा कि मिट्टी हमारा आभूषण है। विद्यार्थी जीवन आपके भविष्य की तस्वीर है। ‘‘कठिन मेहनत और निर्धारित लक्ष्य से मंजिल की राह आसान हो जाती है। विशिष्ट अतिथि पिछडा वर्ग आयोग के सदस्य लक्ष्मी यादव ने खेल प्रांगण मे विद्यार्थियों को संस्कार एवं शिक्षा की सीख दी। एकेएस के चाॅसलर बी.पी सोनी ने विद्यार्थियों को प्रशासनिक सेवाओं की गरिमा से रुबरु कराया। कार्यक्रम की रुपरेखा एवं अतिथि परिचय वि.वि. के प्रतिकुलपति हर्षवर्धन श्रीवास्तव ने देते हुए कहा कि मानव जैसा सोचता है वैसा ही बन जाता है वस्तुतः सफल वही होगा जिसमें सफलता की कामना होगी।
स्पंदन का यहाॅ से बढा कारवाॅ
कार्यक्रम के प्रारंभ में छात्रों ने अतिथियों को कतारबद्व होकर सलामी दी। अतिथियों का स्वागत वि.वि.के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी ने पुष्प गुच्छ से किया ।तत्त्पश्चात अतिथियों ने झण्डा रोहण कर वि.वि. के स्पंदन -2015 के आगे की राह प्रशस्त की।विद्यार्थियों ने तालियों की करतल ध्वनि से अतिथियों का स्वागत किया। अतिथियों एवं विद्यार्थियों ने समवेत स्वर में जनगणमन गाया ।
कार्यक्रम की खास झलकियां
वि.वि.के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी ने अतिथियों को स्पंदन-2015 का मोमेंटो देकर सम्मानित किया। खेल प्रांगण में एकेएस वि.वि. के विभिन्न संकाय के उत्साही विद्यार्थी स्पंदन 2015 की गरिमा में चार चांद लगा रहे थे। अतिथियों के समक्ष छात्राओं की 200 मीटर रेस मे अव्वल आराधना जैसवाल और व्यायज 800 मीटर रेस के विजेता अब्बास अली रहे।
ये रहे उपस्थित
स्पंदन-2015 के अवसर पर विश्वविद्यालय के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ. आर. एस. त्रिपाठी,ओएसडी प्रो.आरएन ़ित्रपाठी, प्रो.सी.के टेकचंदानी, एग्रीकल्चर डीन प्रो.आर.एस.पाठक वि.वि. के सभी संकाय के डीन, डायरेक्टर्स, विभागाध्यक्ष, फैकल्टीज एवं छात्र छात्राओं की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। कार्यक्रम का संचालन इंजी. आर.के श्रीवास्तव ने किया। स्टूडेंट वेलफेयर डीन प्रो. जी.सी. मिश्रा द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
(कल के कार्यक्रम)
स्पोर्ट्स की अन्य गतिविधियों मे खो-खो , कबडड्ी, बालीबाल, चेस, कैरम, बैडमिंटन मंगलवार को सम्पन्न कराई जाऐंगीं।
मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना