छात्रों ने की स्टाॅएकेएस व एनएसई के बीच है एम ओ यू क एक्सचेंज की विजिट
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 2122
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
विश्वस्तरीय शिक्षा के लिए प्रतिबद्व एकेएस विश्वविद्यालय ने देश विदेश की विभिन्न कंपनियों के साथ मेमोरेन्डम आॅफ अन्डरस्टैन्डिंग साइन किए हैं। इसी कडी मे नेशनल स्टाॅक एक्सचेंज के साथ 11 जनवरी 2015 को हुए एमओयू के बाद एकेएस के विभिन्न संकाय के विद्यार्थियों की ट्रेनिंग आयोजित की जा रही है इसी कडी मे मैनेजमेंट संकाय के एमबीए एवं बीकाम आनर्स के 45 छात्रों ने 16 से 20 मार्च तक बाम्बे स्टाॅक एक्सचेंज एवं नेशनल स्टाॅक एक्सचेंज की एज्यूकेशनल विजिट की यह थिंक लोकल एक्ट ग्लोबल की अहम कडी साबित हो रही है।। यहाॅ विद्यार्थियों ने दक्ष प्रफेसनल्स के मार्गदर्शन में बीएसई के फाइनेंसियल मार्केट ,शेयर मार्केट मे आॅनलाइन ट्रेडिंग सिस्टम, प्राइज के घटने-बढ़ने ,आर्डर प्लेस करने की प्रक्रिया के बारे मे अध्ययन किया तत्पश्चात एनएसई (नेशनल स्टाॅक एक्सचेंज) विजिट पर छात्रों ने डेरिवेटिव मार्केटिंग के बारे मे विस्तार से जानकारी लीे। एनएसई से एलन डिसूजा एसिं. मैनेजर एनसीएफएम,अभिजीत सोनटके मैनेजर कैपिटल मार्केट और डेरिवेटिव्स के बारे में विक्रम आदित्य डालमियाॅ मैनेजर ने डेरिवेटिब्स के बारे में टेªनिंग दी और बीएसई में सूहास बर्लीकर टेªनर, अराहना राॅय डिप्टी मैनेजर ने विद्यार्थियों का मार्गदशर््ान किया । वि.वि. से फैकल्टी डाॅ. धीरेन्द्र ओझा, प्रमोद द्विवेदी, श्वेता सिंह, साधना शुक्ला विद्यार्थियों के लिए विजिट के मार्गदर्शक रहे। विद्यार्थियों ने बताया कि विजिट वास्तव में काफी इनोवेटिव रही। इसी कडी में विद्यार्थियों ने मुम्बई के विभिन्न दार्शनिक स्थलों की यात्रा भी की।
मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना