स्पंदन -2015 का औपचारिक भव्य शुभारंभ 30 मार्च को पुलिस महानिरीक्षक एकेएस में करेंगें स्पंदन की औपचारिक शुरूआत
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 2014
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
एकेएस विश्वविद्यालय के शेरगंज प्रांगण मे स्पंदन -2015 का शुभारंभ रीवा रेन्ज पुलिस महानिरीक्षक पवन श्रीवास्तव के कर कमलों से प्रारंभ होगा । जबकि पिछडा़ वर्ग आयोग के सदस्य लक्ष्मी यादव , सतना कलेक्टर संतोष मिश्रा , एसपी इर्शाद वली कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के तौर पर शिरकत करेगें । रेस को रविवार प्रातः 6 बजे एकेएस विश्वविद्यालय के चेयर मैन अनंत कुमार सोनी द्वारा छात्र-छात्राओं को हरी झंडी दिखाकर क्रास कंट्री रेस के लिए रवाना किया गया । रेस मे छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया क्रास कंट्री रेस ब्वायज् की शुरूआत करही पतेरी मेन रोड से एकेएस वि.वि के ए - ब्लाक तक किया गया । जबकि गल्र्स की क्रास कंट्री रेस फोर्ड एजेंसी से प्रारंभ होकर एकेएस वि.वि के सी - ब्लाक तक पहुची । इस मौके पर वि.वि प्रसासक ब्रजेन्द्र सोनी, सीमेंट टेक्नालाॅजी के डायरेक्टर प्रो. जी.सी. मिश्रा एवं फार्मेसी प्राचार्य सूर्य प्रकाश गुप्ता के साथ विभिन्न संकाय के फैकल्टीज उपस्थित रहे । इसके पूर्व वि.वि. मे फुटबाल , कबडड्ी , बैडमिंटन, की विभिन्न स्र्पधाओं में विद्यार्थियों ने अपने कौशल का परिचय दिया । गल्र्स क्रास कंट्री रेस मे प्रथम निधि तिवारी बीटेक, श्रेया मिश्रा द्वतीय, संध्या मिश्रा तृतीय, स्थान पर रही जबकि क्रास कंट्री रेस ब्वायज मे जीतेन्द्र यादव डिप्लोमा माइनिंग प्रथम, योगेन्द्र यादव द्वतीय, और ज्ञानेन्द्र तृतीय, स्थान पर रहे। रेस के बाद वि.वि परिसर में चेयरमैन ने विजेता विद्यार्थियों की हौसलाअफजाई की और विजेता बनने की बधाई दी । छात्रों को संबोधित करते हुए उन्होने कहा कि जीवन मे खेलों का महत्व अविवर्णनीय है। स्पोर्टस की समस्त एक्टीविटीज स्पोंर्टस आफीसर सुनील पांडेय एवं बाबूलाल सिंह के मार्गदर्शन में सम्पन्न करायी जा रही है।
सोमवार को भी स्पोर्टस की अन्य एक्टीविटीज रनिंग इवेंट , शाटपुट , हाई जम्प , लांग जम्प, डिस्कस थ्रो , जैवलिन थ्रो ,प्रातः 7 बजे से प्रारंभ होगीं। आई जी पवन श्रीवास्तव के समक्ष प्रातः 11 बजे मुख्य प्रतियोगिताओं का शुभारंभ होगा जिसमें विवि. के समस्त विद्यार्थियों की उपस्थिति अनिवार्य होगी।
मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना