Simple Joomla Templates by Web Hosting

  • Home
    Home This is where you can find all the blog posts throughout the site.
  • Categories
    Categories Displays a list of categories from this blog.
  • Archives
    Archives Contains a list of blog posts that were created previously.

b2ap3_thumbnail_unnamed-9_20150220-104444_1.jpgफार्मेसी विभाग द्वारा स्वाइन फ्लू .जैसी धातक बीमारी पर जागरूक्ता कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम मे प्रो. एस.पी. गुप्ता ने छात्र-छात्राओं को स्वाइन फ्लू के लक्षण व बचाव के उपाय बताए एवं विद्यार्थियों को स्वाइन फ्लू के प्रति लोगों मे जागरूक्ता लाने की भी बात कही। विद्यार्थियों के प्रश्न पर प्रो गुप्ता ने स्वाइन फ्लू के लक्षण बताते हुए कहा कि सर्दी के दौरान लगातार पानी बहना ,ज्यादा खांसी चलना व शरीर मे बहुत दर्द रहना, तेज बुखार के साथ उल्टी दस्त होना, सिर सीने व पेट में दर्द और भारी लगना , बहुत ज्यादा कमजोरी भूख न लगना व चक्कर आना, एवं बीमारी होने पर संक्रमण के लक्षण प्रकट होने के दो दिन के अंदर ही एंटीवायरल ड्रग देना जरूरी है। इससे मरीज को राहत मिलती है। तथा बीमारी की तीव्रता भी कम हो जाती हैं। तत्काल किसी अस्पताल मे मरीज को भर्ती कर दें ताकि पैलिएटिव केअर शुरू हो जाए और तरल पदार्थो की आपूर्ती भी पर्याप्त मात्रा मे होती रह सके। अधिकांश मामलों मे एंटीवायरल ड्रग तथा अस्पताल मे भर्ती करने पर इलाज किया जा सकता है। एवं स्वाइन फ्लू से बचने के लिए बीमार हो तो आॅफिस न जाए ,अच्छे किस्म का मास्क इस्तेमाल करे ,सर्दी खांसी व बुखार के समय सवंमित सहकर्मी या विजिटर के संपर्क के समय सतर्क रहें ,रूमाल हमेशा साथ रखें खांसते -छींकते यमय मुह पर लगाएं ,कार्यालय मे कुछ भी खाने से पहले हाथ अवश्य धोएं।

मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना

Hits: 1997
0

b2ap3_thumbnail_unnamed-10_20150220-044422_1.jpgएकेएस विश्वविद्यालय, सतना हैन्डस यूजेज आॅफ अल्टरनेट फ्यूल्स एंड राॅ मटेरियल इन सीमेंट इन्डस्ट्री’’ पर ‘‘होटल ली मेरेडियन, नई दिल्ली’’ में 19 एवं 20 फरवरी को सैकन्ड इंटरनेशनल काॅफ्रेन्स है। इस कान्फ्रेन्स में एकेएस विश्वविद्यालय, के सीमेन्ट टेक्नालाॅजी डीन डाॅ. जी.सी. मिश्रा पेपर प्रेजेन्ट करेगें।


‘‘बी.काॅम सीएसपी के छात्रों की आॅडिट टेªनिंग’’

एकेएसयू के बी.काॅम आॅनर्स सीएसपी तृतीय सेमेस्टर के छात्र-छात्राऐें संदीप जोटवानी एंड सारडा एशोसिऐशन के मार्गदर्शन में ‘‘यवतमाल अर्बन कोआॅपरेटिव बैंक, महाराष्ट्र की रिजनल ब्रान्च’’ में 18 फरवरी से 04 मार्च तक काॅन्क्यूरेन्ट आॅडिट टेªनिंग में भाग लेगें। स्टूडेन्टस आराधना, दीक्षा, शैलजा, पलक, राममिलन, शाहिन, राजा भइया, रेनू, विवेक एवं सतीश इसमे भाग लेंगें। टेªनिंग के दौरान विद्यार्थी यवतमाल बैंक की 84 बैंकों की आॅडिट टेªनिंग करेगें। ये टेªनिंग दिल्ली, रीवा एवं सतना में भी आयोजित होगी। इस की जानकारी एसि. प्रो. विपुल शर्मा ने दी है।


मीडिया विभाग

 

Hits: 2053
0

b2ap3_thumbnail_unnamed-2_20150219-061714_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-3_20150219-061716_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-4_20150219-061718_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20150219-061709_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-1_20150219-061712_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20150219-061714_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-3_20150219-061716_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-4_20150219-061718_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-9_20150219-062535_1.jpgविद्यार्थियों की एकेडमिक एक्सीलेंस एकेएस विश्वविद्यालय की पहचान है और लर्न व्हाइल यू डू के तहत विद्यार्थी सेमेस्टर की एकेडमिक बारीकियों को पै्रक्टिकल के माध्यम से विषय की बारीकी समझते है। इसी कडी मे बी.टेक माइनिंग के 17 छात्रों ने 13 से 17 फरवरी तक राज श्री सीमेण्ट लाइम स्टोन माइन्स एण्ड प्लाण्ट , रायचूर गे्रनाइट एक्सपोजर कर्नाटक एवं हट्टी गोल्ड माइन्स कं. लि. की विशेषज्ञों के निदेशन मे टेक्निकल विजिट की।
सीमेण्ट लाइम स्टोन माइन्स के समझे कार्य
राज श्री माइन्स मे सरफेस माइन्स ,ओपन कास्ट लाइम स्टोन माइन्स , हाइवाल मशीनरी, ब्लास्टिंग स्लरी एक्सप्लोजिट, बल्क एक्सप्लोसिव,एवं माइन्स की क्रसिंग कैपेसिटी के बारे मे जाना।
रायचुर ग्रेनाइट एक्सपोजर की समझी गहनता
छात्रो कोे रायचुर ग्रेनाइट एक्सपोजर की विजिट करवायी गई जहां पर छात्रो ने ग्रेनाइट फिजिकल प्रापर्टी, राॅक ग्रेनाइट , फोल्ड, फाॅल्ट, ज्वाइंट, बैंलेंस बोल्डर, बैडिंग आॅफ राॅक , ज्वाइंटस आॅफ क्वार्टज वैन, के बारे में गहनता से अध्ययन किया
स्वर्ण प्रोसेसिंग से हुए रुबरु
हट्टी गोल्ड माइन्स मे विद्यार्थियों ने गोल्ड प्रोसेसिंग, ट्रंासपोटेशन सिस्टम आॅफ कन्वेयर बेल्ट, क्रसिंग ओर, राॅक ब्रेकर ,लोडिंग प्वाइंट , लोको मोटिव बैट्री ,लीचिंग गोल्ड प्रोसेसिंग का तकनीक समझी। विजिट के दौरान विद्यार्थियों का मार्गदर्शन डाॅ. बी.के. मिश्रा ने किया । वि.वि. के छात्रों की रुचि एवं वि.वि. की एकेडमिक्स की हटटी गोल्ड माइन्स के अधिकारियों ने सराहना की और छा़त्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की।
मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना

 

Hits: 2043
0

एकेएस विश्वविद्यालय के बी.एड विभाग मे 16 से 20 तक  पांच दिवसीय आर्ट एंड क्राफ्ट प्रशिक्षण कार्यक्रम’’ प्रारंभ है। कार्यक्रम में पिडीलाइट जबलपुर के टेªनर प्रदीप तिवारी विद्यार्थियों को आर्ट एवं क्राफ्ट से सम्बन्धित कलात्मक जानकारियां दे रहे है। फैब्रिक पेन्टिंग, ग्लास पेन्टिंग से विद्यार्थियों को परिचित हुए। इस अवसर पर बी.एड विभाग के फैकल्टीज डाॅ. आर.एस. मिश्रा, नीता सिंह, शिखा त्रिपाठी, अनिरूद्ध गुप्ता ,डाॅ. बी.डी.पटेल ,श्वेता सिंह के अलावा छात्राऐं रंजना सिंह, सरिता शुक्ला, ऊषा पाण्डेय, प्रियदर्शनी पाण्डेय, रोली सिंह, संगीता गर्ग, प्रतिमा पाण्डेय, शैलेन्द्र सिंह इत्यादि उपस्थित रहंे।

Hits: 2011
0

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20150218-074952_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20150218-074957_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-3_20150218-074958_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-4_20150218-075003_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-5_20150218-075009_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-9_20150218-075040_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20150218-075042_1.jpgबाॅयोटेक विभाग के ‘‘एम.एस.सी बाॅयोटेक्नालाॅजी’’ के 4 छात्रों ने 15 दिवसीय टेªनिंग 27 जनवरी से 10 फरवरी, 2015 तक डायरेक्ट्रेट आॅफ वीड सांइस रिसर्च जबलपुर जो कि इंडियन एग्रीकल्चर रिसर्च आॅर्गेनाइजेशन नई दिल्ली का प्रतिष्ठित अनुसंधान केन्द्र मे एडवांस बाॅयोटेक्नालाॅजी टेªनिंग ली ।विद्यार्थियों को टेªनिंग के दौरान डीडब्ल्यू आर के सीनियर साइंटिस्ट डाॅ.सी कनन एव डाॅ. मीनल राठौर ं द्वारा बीड मैनेजमेंट इन इंडियन एग्रीकल्चर, टाइप आॅफ बीड, इंटीग्रेटेड बीड मैनेजमेंट , टिश्यू कल्चर टेक्नीक्स्, बायो रिमैडिएशन, ई-आईडेंटिफिकेशन आॅफ बीड विषय पर स्पेशल लेक्चर प्रोवाइड् कराए गए।बाॅयोटेक्नालाॅजी फील्ड मे साइंटिस्ट फोटोग्राफी का रोल, पेटेण्ट एबिलिटी एवं आईपीआर, बार्मी कम्पोस्ट आफ बीड, डी.एन.ए एंड इलेक्ट्रोफोेरेसिस फाॅर बैक्टीरियल आइसोलेशन फाॅर स्वाइल पर जानकारी दी गई। स्टूडेन्टस ने ज्थ्त्प् (ट्राइफिकल फाॅरेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट) एवं आई.सी.एम.आर (इंडियन काउंसिल आॅफ मेडिकल रिसर्च) के साथ डिफरेन्ट ट्राइफिकल प्लाट्स बैम्बू टूल्स एवं मलेरिया, ट्यूबोक्लोसिस, स्वाइन फ्लू पर हो रही रिसर्च पर भी अध्ययन किया। आकांक्षा पाण्डेय ने ‘‘इफेक्ट आॅफ राइजोबियम प्लाट ग्रोथ एंड बाॅयोफार्टिलाइजर एंड कम्पेयर विंथ कैमिकल फर्टीलाइजर, अनीता बागरी ने ‘‘रोल आॅफ माइक्रोप्स इन बाॅयो रीमेडिएशन‘‘, अशोक कुमार ने ‘‘सांइस टोलरेन्ट जेनेटिकली मेडीफाइट क्राप्स‘‘, साधना सिंह ने ‘‘जेनेटिकली मोडीफाइड क्राप्स बून एंड बैन‘‘ विषयों पर प्रजेन्टेशन दिया। बेस्ट टेªनी अवार्ड से यूनिवर्सिटी की छात्रा आकांक्षा पाण्डेय को नवाजा गया।


मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना

Hits: 2059
0

b2ap3_thumbnail_unnamed_20150218-072646_1.jpgb2ap3_thumbnail_14k29_20150218-072651_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-1_20150218-072655_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20150218-072659_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-3_20150218-072702_1.jpgएकेएस विश्वविद्यालय के शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय शारीरिक बौद्धिक खेल महोत्सव के दूसरे दिन छात्र-छात्राओं ने बौद्धिकि प्रतियोगिताओं की विभिन्न विधाओं में अपना हुनर दिखाया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा माँ वीणा वदिनी के प्रतिमा के समक्ष माल्यपर्ण एवं दीप प्रज्जवलन कर किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो. आर.एन. त्रिपाठी एवं अध्यक्षता डाॅ. आर.एस. निगम ने की
ये विधाएं रही प्रमुख
दो दिवसीय महोत्सव मे आयोजित हुई प्रतियोगिताओं मे क्रमशः 100 मीटर दौड़, 200 मीटर दौड़, कुर्सी दौड़, क्रासलेग, सुईधागा, बेडमिंटन, गोला फेंक, शतरंज, कैरम, चम्मच दौड़ एवं दूसरे दिन छात्राओं ने मेंहदी, सलाद डेकोरेशन, कलश सजावट एवं व्यंजन सजावट प्रतियोगिता में रेशु अग्रवाल, सुप्रीया श्रीवास्तव, रोली सिंह, रश्मी पाण्डेय, ज्योति गुप्ता, संगीता गर्ग, दीपिका अग्रवाल, प्रियंका द्विवेदी इत्यादि शामिल रही।
ये रहे विजेता
पहले दिन की प्रतियोगिताओं में क्रमशः प्रशांत सोनी, सरिता शुक्ला, ऊषा पाण्डेय, प्रियदर्शनी पाण्डेय, रोली सिंह, संगीता गर्ग, प्रतिमा पाण्डेय, शैलेन्द्र सिंह प्रतिमा पाण्डेय इत्यादि विजेता रहंे।
समापन अवसर पर ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर फैकल्टीज डाॅ. आर.एस. मिश्रा, नीता सिंह, शिखा त्रिपाठी, अनिरूद्ध गुप्ता ,डाॅ. बी.डी.पटेल ,श्वैता सिंह ,साधना शुक्ला एवं समस्त छात्र -छात्राएं उपस्थित रहें।

मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना

Hits: 2053
0

b2ap3_thumbnail_unnamed_20150218-082603_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-1_20150218-082605_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20150218-082607_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-6_20150218-082608_1.jpgएकेएस विश्वविद्यालय के शिक्षा विभाग द्वारा दो दिवसीय खेल महोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ डायरेक्टर अमित सोनी एवं अतिथियों ने माॅ वीझाावादिनी के चित्र पर दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण से किया तत्पश्चात बी.एड. विभागाध्यक्ष डाॅ. मिश्रा ने कवि हरिवंशराय बच्चन की पक्तिंयाॅ-कोशिश करने वालो की कभी हार नहीं होती----- से कार्यक्रम की तारतम्यता को आगे बढाया।
ये प्रतिस्पधाऐं हुई सम्पन्न
प्रतिस्पर्धाओं में बी.एड विभाग के छात्र-छात्राओं ने अपने कौशल का भरपूर प्रदर्शन किया । प्रतियोगिताओं में 100 मीटर दौड़, 200 मीटर दौड़, गोला फेंक, क्रासलेग, सुईधागा दौड़, चम्मच दौड़, कुर्सी दौड़, बैडमिन्टन, क्रिकेट में सहभागिता दर्ज की। खेल स्पर्धा में विद्यार्थियों ने शतरंज, कैरम, व्यंजन, सलाद सजावट, कलश सजावट एवं आर्ट क्राफ्ट प्रतियोगिताओं में भी अपनी प्रतिभा से उपस्थित जनो को रुबरु कराया।
ये रहे उपस्थित
शारीरिक एवं बौद्धिक प्रतिस्पर्धाओं मे विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन डायरेक्टर अमित सोनी ,डाॅ. आर.एस.मिश्रा ,प्रो.असलम सईद ,डाॅ धीरेन्द्र ओझा, एवं शिक्षा विभाग के फैकल्टीज एवं छात्र-छात्राओं ने किया ।
शनिवार को आगे बढेगा कारवाॅ-होंगी फायनल्स में भिडन्त
शुक्रवार को फायनल्स खेले जाऐंगें और विजेताओं को पुरस्कार वितरण किया जाएगा।

मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना

Hits: 2053
0

b2ap3_thumbnail_unnamed-3_20150218-083239_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20150218-083240_1.jpgएकेएस विश्वविद्यालय के बी.टेक माइनिंग के 20 छात्र 13 से 17 फरवरी तक हट्टी गोल्ड माइन्स कं. लि. की टेक्निकल विजिट पर जायेंगे। यहां पर छात्र सोने के उत्पादन की मार्डन टेक्नाॅलाजी, कैमिकल प्रोसेस एवं माइन्स से मलवे के रूप में निकलने वाले सोने को किस तरह परिष्करण एवं 24 कैरेट गोल्ड में परिवर्तन करने की प्रक्रिया के बारे में जानेगें। इसी कड़ी मे विद्यार्थी राज श्री सीमेण्ट लाइम स्टोन माइन्स मे जियोलाॅजिकल स्ट्रक्चर, स्टैटिग्राफी, माइनिंग एक्टीविटी ,प्रोसेसिंग आॅफ लाइम स्टोन इन सीमेण्ट प्लाण्ट के बारे मे भी तकनीकी अध्ययन करेंगें विद्यार्थियों का मार्गदर्शन डाॅ. बी.के. मिश्रा करेंगे।

 


मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना

 

Hits: 2048
0

b2ap3_thumbnail_unnamed-3_20150212-064629_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20150212-064631_1.jpgमधुमख्खी पालन व्यवसाय से किसान होंगें लाभान्वित


एकेएस वि.वि. के कृषि अनुसंधान प्रक्षेत्र मे एग्रीकल्चर विभाग द्वारा मधुमख्खी पालन प्रारंभ किया गया है जिसे एक जनवरी 2015 को ही प्रारंभ किया गया है और अल्प समय मे ही 20 कि.ग्रा. शहद का उत्पादन किया गया है। एकेएस वि.वि. के सेन्टर आॅफ एक्सीलेन्स मे एपीकल्चर मे कार्य कर रहे एसोसिएट प्रो. दिनेश किरार एवं अतुल कुमार ने बताया कि अध्ययन रत विद्यार्थियों के सहयोग से बुधवार को 20 कि.ग्रा. शुद्व शहद छत्तों से निकाला गया है जो वि.वि. मे बिक्री हेतु उपलब्ध है।इसे वि.वि. के एग्रीकल्चर विभाग से प्राप्त किया जा सकता है।एपीकल्चर व्यवसाय से जहाॅ विद्यार्थी परिचित हो रहे है वहीं विंध्य के किसानों को भी जागरुक किया जाएगा और व्यवसाय हेतु प्रेरित किया जाएगा।

 

 

 

Hits: 2146
0

 

 

 

 

                                                       

Hits: 2046
0