एकेएस विश्वविद्यालय के बाॅयोटेक विभाग के प्रोफेसर डाॅ0 मुकेश अवस्थी का दो वर्ष के लिये हांगकांग की नार्थ ईस्ट यांगलिंग एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी, चाइना के डिपार्टमेंट आॅफ बाॅयोटेक्नालाॅजी में प्रोफेसर चैंग के रिसर्च लैब में, पोस्ट डाॅक्टरल फैलो के रूप में चयन हुआ है। वहां पर डाॅ0 मुकेश इंनवार्यनमेंटल बाॅयोटेक्नालाॅजी में नवीनतम तकनीकी का उपयोग करके “वेस्ट मैनेजमेंट का एग्रीकल्चर “ में उपयोग पर विशेष रिसर्च के साथ माडर्न आधुनिक रिसर्च प्रोजेक्ट में योगदान देगें। डाॅ0 अवस्थी यूरोपियन देशों स्वीडन, स्पेन, जर्मनी, ग्रीस एवं फ्रांस में दो महीने तक रिसर्च वर्क करेंगें एवं डेव्हलप्ड् टेक्नालाॅजी द्वारा विदेशी रिसर्चरर्स को “वेेस्ट यूटिलाइजेशन“ इन एग्रीकल्चर विषय पर व्याख्यान भी देगें।
इसके पूर्व डाॅ0 मुकेश हांगकांग की वापिस्ट यूनिवर्सिटी में दो वर्षीय पोस्ट डाॅक्टरल रिसर्चर के तौर पर कार्य कर चुके है। बायोटेक संकाय के साथ एकेएसयू के सभी संकायों माइनिंग, सीमेंट, फार्मेसी, मैनेजमेंट के फैकल्टी भी अंतरराष्ट्रीय ज्ञान से विद्यार्थियों को रूबरू कराते है। जिससे वि. वि. के विद्र्यािथर््ायों को बेहतर कॅरियर अवसर प्राप्त होते है। डाॅ. मुकेश की इस उपलब्धि पर वि. वि. प्रबंधन के साथ बायोटेक डीन डाॅ. आर. पी. एस. धाकरे , विभागाध्यक्ष डाॅ. कमलेश चैरे,, रवीश द्विवेदी, रेनी निगम, डाॅ. दीपक मिश्रा, कीर्ती समदरिया, नाहिद उस्मानी ,संध्या पांडे, प्रीती गर्ग, के साथ ईस्ट मित्रों ने बधाईयां एवं शुभकामनायें दी है।
मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना