एकेएसयू के छात्रों की राष्ट्रीय एनएसएस कैम्प
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 2027
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
एकेएस विश्वविद्यालय के बी.एससी. (एजी.) सिक्स्थ सेमेस्टर के विद्यार्थी आशीष कुमार, अमरेश कुमार, प्रियंका वर्मा एवं सौम्या पटेल ने म.प्र. शासन उच्च शिक्षा विभाग राष्ट्रीय सेवा योजना राज्य स्तर नेतृत्व प्रशिक्षण शिविर में ‘‘स्वास्थ्य-जन स्वच्छता एवं व्यक्तिगत स्वास्थ्य’’ परिपेक्ष्य में ग्राम चैपड़ा सरला नगर मैहर में 12 से 18 मार्च तक आयोजित 7 दिवसीय शिविर में स्वयंसेवक अधिकारी के रूप में भाग लिया। इस दौरान विद्यार्थियांे को दैनिक दिनचर्या से संबंधित जागरण, व्यायाम, योग, परियोजना कार्य, स्वाध्याय, श्रम-सीकर, बौद्धिक चर्चा, खेल-कूद, जनसम्पर्क एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के कार्य करवाये गये। इस दौरान विद्यार्थियों का मार्गदर्शन राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के मुख्य कार्यक्रम अधिकारी डाॅ. महेन्द्र कुमार तिवारी ने किया। शिविर में विद्यार्थियों को प्रमुख सचिव म.प्र. उच्च शिक्षा विभाग द्वारा हस्ताक्षरित सर्टिफिकेट भी प्रदान किया गया।
एकेएसयू के इंजीनियरिंग एवं एग्रीकल्चर संकाय का प्रयास
वैटीवर घास रोकेगी स्लोप का कटाव
बायोटेक के प्लांट टिश्यूकल्चर लैब मे जार मे दिख रहा पौधा दरअसल स्लोप स्टैबिलिटी के लिए काफी कारगर हैं इसे वैटीवर ग्रास के नाम से जाना जाता हैं इसकी ओरिजिन गुवाहाटी आसाम से हैं।एकेएस विश्वविद्यालय के फैकल्टी आॅफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नालाॅजी एवं एग्रीकल्चर के संयुक्त प्रयासों से स्लोप स्टैबिलिटी में वैटीवर ग्रास के द्वारा ढलान की मिट्टी के कटाव को रोकने हेतु विशेष सफलता मिली है। वैटीवर प्लांट गुवाहाटी आसाम से आयातित होकर एकेएस वि.वि. में संचालित एग्रीकल्चर संकाय द्वारा टिश्यूकल्चर भी किया गया है।यह अभिनव प्रयोग सफलता पूर्वक एकेएस वि.वि. द्वारा नार्दन कोल फील्ड लिमि. सिंगरौली, एनएमडीसी पन्ना, उत्कल एलुमिना उड़ीसा के बाद आदित्य बिरला समूह के उत्कल एलुमिना उड़ीसा मे भी किया जाएगा।
मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना