बायोटेक रिसर्च सेन्टर में ‘‘एडवांस प्रोजेक्ट ट्रेनिंग‘‘
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 2222
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
एकेएस विश्वविद्यालय के सेंटर आॅफ एक्सिलेंस इन बायोटेक्नालाॅजी रिसर्च एण्ड ट्रेनिंग की एडवांस बायोटेक रिसर्च लेबोरेटरीज में विंध्य क्षेत्र के एपीएस यूनिवर्सिटी रीवा, ग्रामोदय वि.वि. चित्रकूट एवं एकेएस यूनिवर्सिटी के बायोटेक एवं माइक्रोबायोलाॅजी एवं इनवायरमेंट साइंस के 20 छात्र बायोटेक क्षेत्र की नवीनतम रिसर्च जैसे साॅलिड वेस्ट मैनेजमेंट में सूक्ष्म जीवों की भूमिका, माइक्रोबियल टेक्नालाॅजी प्लांट बायोटेक्नालाॅजी, इनवायरर्नमेंटल बायोटेक्नालाॅजी एवं एग्रोवेस्ट मटेरियल से नैनो सेल्यूलोज और नैनो टेक्नालाॅजी पर एडवांस ट्रेनिंग एवं रिसर्च वर्क एकेएस यूनिवर्सिटी में कर रहे हैं। यह सेंटर बायोटेक की आधुनिक मशीनों द्वारा सुसज्जित है। जिसे अनुभवी फैकल्टी संचालित कर रही है। इस सेंटर के द्वारा भविष्य में बायोटेक, माइक्रोबायोलाॅजी, फार्मास्यूटिकल बायोटेक्नोलाॅजी के लिये स्किल्ड मैन पावर तैयार किये जा रहे हैं।
मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना