Simple Joomla Templates by Web Hosting

  • Home
    Home This is where you can find all the blog posts throughout the site.
  • Categories
    Categories Displays a list of categories from this blog.
  • Archives
    Archives Contains a list of blog posts that were created previously.

b2ap3_thumbnail_unnamed-6_20160824-100221_1.jpg

‘‘ग्लोबल पोजीशनिंग सिस्टम‘‘ पर प्राप्त करेंगें बृहद जानकारी
सतना। एकेएस विश्वविद्यालय में रिमोट सेंसिंग विषय पर चल रहे आनलाइन ट्रेनिंग प्रोग्राम से छात्र इसरो के विभिन्न क्षेत्रों की काय्रप्रणाली से विशेषज्ञ वैज्ञानिकों के द्वारा दी जा रही जानकारी से लाभन्वित होंगें। रिमोट सेंसिंग विषय की बारीकियों एवं उनके उपयोगों से अवगत हो रहे हैं।
पृथ्वी की भौगोलिक संरचना एवं प्राकृतिक स्थिति की ली जानकारी
इस बारे में जानकारी देते हुए प्रोग्राम कोआर्डिनेटर मनीष कुशवाहा ने बताया कि विद्यार्थी रिमोट सेंसिंग क्या है, ये कैसे काम करती है एवं इसरो द्वारा लांच किये हुए सेटेलाइट्स तथा उनसे मिलने वाले छायाचित्रों की जानकारी के माध्यम से उनको पढ़कर कैसे पृथ्वी की भौगोलिक संरचना एवं प्राकृतिक स्थिति का जायजा लिया जा सकता है इस बारे में वृहद जानकारी विशेषज्ञ प्रदान कर रहे हैं।
‘‘ग्लोबल पोजीशिनिंग सिस्टम‘‘ पर मिलेगी उपयोगी जानकारी
उन्होंने बताया कि आगे आने वाले दिनों में छात्र ‘‘ग्लोबल पोजीशिनिंग सिस्टम‘‘ के उपयोग एवं इसकी विषय क्ष्ेात्र में उपयोगिता के बारे में विस्तृत अध्ययन करेंगे। विषय विशेषज्ञ डाॅ. शशि कुमार ने छात्रों को इंट्रोडक्शन आॅफ रिमोट सेंसिंग, प्लेटफाम्र्स, विजुएल इमेज तथा इलेक्ट्रो मैगनेटिव स्पेक्ट्रम की उपयोगिता से अवगत कराया।

 

 

 

Hits: 1262
0

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20160823-084940_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20160823-084945_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20160823-084953_1.jpg
जन-गण-मन से गूॅजा समूचा एकेएसयू परिसर, लगें भारत माता की जय के गगनभ्ेादी नारे-शामिल हुआ वि.वि. का हर वर्ग
ए.के.एस. विश्वविद्यालय के विभिन्न संकायों मे शिक्षको, अधिकारियों एवं छात्र-छात्राओं ने स्वतंत्रता दिवस की 70वीं वर्षगाॅठ के समापन समारोह पर सामूहिक राष्ट्रगान गायन में हिस्सा लिया। गौरतलब है कि यूजीसी के निर्देशानुसार शैक्षणिक संस्थानों में प्रातः 11 बजे सामूहिक राष्ट्रगान गायन आयोजित होना था इसी कडीं में एकेएस वि.वि. के सेन्ट्रल हाॅल में बृहद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें जन-गण-मन का गायन हुआ और अंत मे भारत माता की जय के गगनभेदी नारे लगाए गए। कार्यक्रम 9 अगस्त से प्रारंभ हुआ और 23 अगस्त को समापन सामूहिक राष्ट्रगान गायन हुआ ।

 

Hits: 1365
0

b2ap3_thumbnail_unnamed-6---Copy.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20160823-084414_1.jpg
ए.के.एस. विश्वविद्यालय के फैकल्टी आॅफ एग्रीकल्चर साइंस एंड टेक्नाॅलाजी द्वारा बेसिक आॅफ रिमोट सेन्सिंग जीआईएस (जियोग्राफिकल इनफार्मेशन सिस्टम) एंड जीएनएस (ग्लोबल नैविगेशन सेटेलाइट सिस्टम) विषय पर आॅनलाइन ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन आईआईआरएस (इंडियन इंस्टीट्यूट आॅफ रिमोट सेन्सिंग )देहरादून के तत्वावधान में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ चेयरमैन अनंत कुमार सोनी , डाॅ. नीरज वर्मा, डाॅ. नंदराम, डाॅ. भूमानंद स्वामी की उपस्थिति मे सोमवार को विश्वविद्यालय के सभागार में किया गया। इस अवसर पर आईआईआरएस के डायरेक्टर डाॅ. ए सन्थिल कुमार, डाॅ. एस.के. श्रीवास्तव, डाॅ. सरनाम सिंह ने बी.टेक.एग्रीकल्चर, बीएससी एग्रीकल्चर, एमएससी एग्रीकल्चर, बी.टेक. सिविल, बी.टेक. माइनिंग के 200 विद्यार्थियों को आॅनलाइन संबोधित किया।
इन टाॅपिक पर होगें लेक्चर
कोआर्डिनेटर मनीष कुशवाहा ने बताया कि इस प्रोग्राम में बेसिक प्रिंिसपल आॅफ रिमोट सेन्सिंग, अर्थ आॅब्जर्वेशन सेन्सर्स एण्ड प्लेटफार्म, स्पेक्टरल सिग्नेचर आॅफ डिफरेन्ट लैण्ड कवर फीचर एण्ड विजुअल इमेज इंटरपें्रटेशन, माइक्रो रिमोट सेन्सिंग इत्यादि विषयों पर आॅनलाइन लेक्चर विषय विशेषज्ञों द्वारा दिया जाएगा।

 

Hits: 1260
0

b2ap3_thumbnail_unnamed-2_20160822-041140_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-3_20160822-041142_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-10_20160822-041145_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20160822-041147_1.jpg
ए.के.एस. विश्वविद्यालय के बी.एस-सी. एग्रीकल्चर सांतवे सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने रावे कार्यक्रम के तहत शासन की विविध लाभकारी योजनाओं को कृषकों एवं ग्रामीणो तक पहुंचाया । ग्राम देवरा में छात्रा अंजली, अंजना, अनुषा, एलिना, चंचला, गरिमा, जया, निकिता, नीलम, पूजा, प्राची, प्रगति, सोफिका, शिब्बू, शुशीला, शंषकला, सुनिधि, तेजस्वी, वैशाली ने मध्यान्ह भोजन वितरण के बारे में विस्तार से जानकारी दी। जिसे किसानों ने मनोयोग से सुना छात्रों ने कृषकों को गाजर-घास उन्मूलन के बारे में बताया। एवं इसके हानिकारक प्रभावो के प्रति जागरूक किया।गौरतलब है कि एकेएस वि.वि. के एग्रीकल्चर संकाय के फैकल्टीज ने गाजर घास उन्मूलन के लिए विशेष कीट लैयार किए है जो काफी प्रभावी हैं। ग्राम लोहरौरा में छात्र यादवेन्द्र, शुभम्, महेन्द्र, अभिषेक, प्रदीप, अजय, देवेन्द्र, साहिब ने फसल बीमा योजना से कृषिकों को जागरूक किया। ग्राम लोहरा में छात्र अनूप, राज, सज्जन, नरेन्द्र, श्रवण, अमित, नितिपुड़ी, प्रभाकर, सचिन, सत्येन्द्र एवं गुलशन ने स्वच्छता अभियान का आयोजन कर इनसे होने वाली बीमारियों से अवगत कराया। ग्राम गुढु़आ में छात्र श्रöानंद, पुरूषोत्तम, जयंत, निलेश, देवेन्द्र, अजेन्द्र, मंगल, मनीष, प्रदीप , बालमुकुंद, चंद्रप्रकाश ने गाजर घास नियंत्रण एवं इसके जैविक खेती मे उपयोग, फसल बीमा योजना की जानकारी दी। ग्राम भर्री में छात्रों रौनक, प्रभाकर ,राजेन्द्र, सोनू, सूरज, मनीष, कृष्ण कुमार ने ग्राम स्वच्छता अभियान का आयोजन किया एवं सफाई के सकारात्मक पहलुओं पर जानकारी दी। जिसे ग्रामीणों की अच्छा प्रतिक्रिया मिली।

Hits: 1352
0

b2ap3_thumbnail_unnamed-7_20160817-074252_1.jpg
ए.के.एस. विश्वविद्यालय के फैकल्टी आॅफ एग्रीकल्चर साइंस एंड टेक्नाॅलाजी द्वारा बेसिक आॅफ रिमोट सेन्सिंग जीआईएस (जियोग्राफिकल इनफार्मेशन सिस्टम) एंड जीएनएस (ग्लोबल नैविगेशन सेटेलाइट सिस्टम) विषय पर 22 अगस्त से 18 नवम्बर तक आॅनलाइन ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन आईआईआरएस (इंडियन इंस्टीट्यूट आॅफ रिमोट सेन्सिंग ) देहरादून के तत्वावधान में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम के बारे मे जानकारी देते हुए कोआर्डिनेटर मनीष कुशवाहा ने बताया कि इस प्रोग्राम में विद्यार्थी सेटेलाइट सर्वेइंग एवं रिमोट सेन्सिंग की नवीनतम टेक्नाॅलाजी से अवगत होंगें। ट्रेनिंग प्रोग्राम में बी.टेक. एग्रीकल्चर, बीएससी एग्रीकल्चर, एमएससी एग्रीकल्चर, बी.टेक. सिविल, बी.टेक. माइनिंग, एडवांस सर्वेइंग एवं डिप्लोमा के विद्यार्थी भाग ले सकतें है। ”रिमोट सेन्सिंग“ पर आयोजित ट्रेनिंग प्रोग्राम मे सहभागिता के लिए एकेएस वि.वि. के फैकल्टी आॅफ एग्रीकल्चर साइंस एंड टेक्नाॅलाजी विभाग में संपर्क किया जा सकता है या कार्यालनीन समय में वि.वि. से जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

Hits: 1361
0

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20160817-072809_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20160817-072811_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-3_20160817-072812_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-4_20160817-072814_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-5_20160817-072816_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-6_20160817-072817_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-7_20160817-072820_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-8_20160817-072821_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20160817-072823_1.jpg
एकेएस वि. वि सतना में 69वाॅ स्वतंत्रता दिवस वि.वि. की प्राचीर पर तिरंगा लहराकर किया गया।जन-गण-मन की मधुर धुनों के बीच कुलाधिपति बी.पी.सोनी,कुलपति पारितोष के बानिक,चेयरमैन अनंत कुमार सोनी,प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन,प्रतिकुलपति डाॅ.आर.एस.त्रिपाठी,ओएसडी प्रो.आर.एन.त्रिपाठी एवं वि.वि. के डीन,डायरेक्टर्स,फैकल्टी मेम्बर्स एवं छात्र-छात्राओं की उपस्थिति में देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं भारतवर्ष को आजादी की फिजा देने वाले देशपे्रमियों को याद करते हुए मनाई गई।कार्यक्रम का ओजपूर्ण संचालन इंजी.आर.के श्रीवास्तव ने किया।

Hits: 1309
0

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20160820-054102_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20160820-054105_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-3_20160820-054108_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-4_20160820-054113_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-5_20160820-054115_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-7_20160820-054118_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-8_20160820-054124_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-9_20160820-054126_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20160820-054128_1.jpg
एकेएस वि. वि सतना में 69वाॅ स्वतंत्रता दिवस वि.वि. की प्राचीर पर तिरंगा लहराकर किया गया।जन-गण-मन की मधुर धुनों के बीच कुलाधिपति बी.पी.सोनी,कुलपति पारितोष के बानिक,चेयरमैन अनंत कुमार सोनी,प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन,प्रतिकुलपति डाॅ.आर.एस.त्रिपाठी,ओएसडी प्रो.आर.एन.त्रिपाठी एवं वि.वि. के डीन,डायरेक्टर्स,फैकल्टी मेम्बर्स एवं छात्र-छात्राओं की उपस्थिति में देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं भारतवर्ष को आजादी की फिजा देने वाले देशपे्रमियों को याद करते हुए मनाई गई।कार्यक्रम का ओजपूर्ण संचालन इंजी.आर.के श्रीवास्तव ने किया।

Hits: 1332
0

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20160820-053554_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20160820-053559_1.jpg
भारत सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा टी.एस.आर. सुब्रमणयम् समिति द्वारा तैयार की गये नई शिक्षा नीति प्रारूप पर जन-सामान्य, प्रबुध वर्ग तथा विषय-विशेषज्ञो के सुझाव हेतु प्रसारित की गई है। इसी संदर्भ में एकेएस विश्वविद्यालय के सभागार में एक विशेष सम्मेलन का आयोजन किया गया।
ये विशिष्टजन रहे उपस्थित
सम्मेलन के मुख्य अतिथि डाॅ. देशपाण्डे (अवकाश प्राप्त प्राचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय, महाराष्ट्र एवं राष्ट्रीय प्रचारक राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ) रहे तथा विशिष्ठ अतिथि डाॅ. के.एन. यादव (कुलपति अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय, रीवा), डाॅ. पी.के. बनिक, (कुलपति एकेएस विश्वविद्यालय, सतना) एवं चेयरमैन इंजी. अनंत कुमार सोनी रहेे।ललित माहेश्वरी द्वारा अतिथियों के स्वागत-संबोधन के पश्चात् बौद्धिक प्रमुख उत्तम बनर्जी ने डाॅ. देशपाण्डे का संक्षिप्त परिचय देते हुए विषय के संदर्भ में विस्तृत जानकारी दी।
डाॅ. देशपाण्डे ने दिया विभिन्न शैक्षणिक पहलुओं पर व्याख्यान
डाॅ. देशपाण्डे ने उपस्थिजनों को संबोधित करते हुए वर्तमान परिवेश में बेसिक तथा उच्च शिक्षा से संबंधित समस्त विषयों पर सारगर्भित विचार व्यक्त किए। उन्होने कहा कि देश में स्कूली शिक्षा में प्रवेशी विद्यार्थियों की संख्या में उत्साहजनक वृद्धि हुयी है। उच्च शिक्षा के क्षेत्र में सकल नामांकन संख्या भी संतोषजनक हो गयी है। फिर भी इसमें वृद्धि की आवश्यकता है। डाॅ. देशपाण्डे ने शिक्षा को रोजगार परक एवं मानव मूल्य संवर्धित बनाने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होने कहा कि आधुनिक विज्ञान तकनीकी के साथ-साथ हमें मानव सांस्कृतिक मूल्यों से समावेशी शिक्षा चाहिए जिससे भारत देश भविष्य में पुनः विश्व गुरू बनेगा। क्योंकि अंतर्राष्ट्रीय परिवेश में हो रहे परिवर्तन इस बात का संकेत देते है, कि भारत वर्ष को मार्गदर्शन करने के लिए आगे बढ़ना होगा जिससे कि मानव कल्याण एवं विश्व शांति स्थापित हो। उन्होने कहा कि देश के विकास के लिए शोध कार्यो में गुणवत्ता आवश्यक है।
चर्चा के अहम बिन्दुओं पर एकेएस वि.वि. के पदाधिकारियों ने दिए सुझाव
चर्चा में भाग लेते हुऐ चेयरमैन अंनत कुमार सोनी ने महत्वपूर्ण सुझाव प्रस्तुत किए और कहा कि शासकीय एवं निजी विश्वविद्यालयों में शासन की संपूर्ण नीतियां समान होनी चाहिए। क्योंकि वर्तमान दौर में निजी विश्वविद्यालय उच्च एवं तकनीकी शिक्षा में अपना महत्वूर्ण योगदान दे रहे है, इनके प्रोत्साहन से देश और समाज में विकास के नये आयाम स्थापित हो रहे है। प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन ने कौशल विकास केन्दो की स्थापना एवं उच्च शिक्षा को उद्योग जगत से सतत् जोड़ने के सुझाव दिए उन्होने यह भी कहा कि निती वि.वि. को छात्रावास निर्माण,शोध कार्य प्रयोगशाला जैसे कार्यों के लिए शासकीय वि.वि. के समान अनुदान राशियाॅ स्वीकृत होनी चाहिए। ओ.एस.डी. प्रो. आर.एन. त्रिपाठी ने सुझाव दिया कि भारत सरकार के सभी मंत्रालय समग्र रूप से एक सर्वेक्षण कर पंचवर्षीय योजना बनाए जिससे ये निश्चित हो सके कि कितने अर्ध शिक्षित एवं उच्च शिक्षित युवाओं की अन्य विभागो में आवश्यकता है। इससे विभिन्न विषयों में प्रवेश लेने वाले एवं उत्तीर्ण होने वालो की संख्या में एकरूपता होने से बहुत अधिक सीमा तक नव युवको की बेरोजगारी दूर हो सकती हैंे जिससे सामाजिक संतुलन भी स्थापित हो सकेगा। प्रतिकुलपति डाॅ. आर.एस. त्रिपाठी ने विश्वविद्यालय के स्वयत्तता नियमों पर प्रकाश डालते हुए विस्तार से चर्चा की और इस पर गंभीरता पूर्वक पुनः विचार करने का सुझाव दिया। शासकीय इंदिरा कन्या महाविद्यालय के डाफ.एम.पी.सिंह ने विज्ञान विषय पर अपने सुझाव दिए। पंरपरागत ज्ञान, विज्ञान एवं शोध केन्द्र के डायरेक्टर डाॅ. भूमानंद स्वामी ने अनेक स्थानों के उदाहरण देते हुऐ प्राचीन पद्धतियों को अपनाने के सुझाव दिए एवं कहा कि गौ-दूध एवं गौ-मूत्र सबसे बडी औषधि है।

इनकी उपस्थित रही उल्लेखनीय
कार्यक्रम में एकेएस विश्वविद्यालय के डायरेक्टर अवनीश सोनी, विद्यार्थी परिषद के प्रांतीय महामंत्री मुकेश तिवारी, शासकीय पी.जी. महाविद्यालय एवं कन्या महाविद्यालय के साथ विश्वविद्यालय के डीन, डायरेक्टरर्स एवं विभागाध्यक्ष की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन इंजी. प्रो. आर.के. श्रीवास्तव द्वारा किया गया।

 

Hits: 1351
0

 

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20160813-093254_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20160813-093256_1.jpg
ए.के.एस. विश्वविद्यालय के फैकल्टी आॅफ इंजी. एण्ड टेक्नाॅलोजी में कार्यक्रम का संचालन करते हुए इंजी. आर.के.श्रीवास्तव ने कार्यक्रम को छात्रों के लिए प्रेरणा का सबक बताया। छात्र-छात्राओं के चेहरे उत्साह एवं उर्जा से दमक रहे थे मौका था इंजी.संकाय के नवप्रवेशी छात्र-छात्राओं के मन मस्तिष्क पर पूर्व से ही अंकित अपने वि.वि की शानदार छवि जो छात्रों के लिए एक सपने की तरह था वह मूर्त रुप में सामने था। शुक्रवार को प्रवेशोत्सव-अभिमुखीकरण कार्यक्रम का हर पल सभागार मे उपस्थित जनो के लिए यादगार रहा। गृरुजनों के आशीर्वचन के साथ उच्च शिक्षा की दहलीज की तरफ बढते अगले चरण में कॅरियर के नए सपने लेकर प्रवेश करना विशेष रहा।
इस संकाय के छात्रो ने लिया प्रवेशोत्सव में भाग
विश्वविद्यालय के प्रवेशोत्सव एवं अभिमुखीकरण कार्यक्रम में डिप्लोमा माइनिंग,इलेक्ट्रिकल,सिविल,माइनिंग सर्वेइंग,मैकेनिकल,बीटेक,एग्रीकल्चर,,बी.टेक.फूड,बी.टेक.माइनिंग,बी.टेक.इलेक्ट्रिकल,बी.टेक.सिविल,बी.टेक. मैकेनिकल,बी.टेक,सीमेट टेक्नाॅलाॅजी इत्यादि के नव प्रवेशी उत्साही विद्यार्थियों ने उपस्थित होकर सहभागिता दर्ज कराई।
ये विशिष्टजन रहे उपस्थित
प्रवेशोत्सव कार्यक्रम के दौरान विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. पारितोष के. बनिक,चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डा.आर.एस.त्रिपाठी, डाॅ.हर्षवर्धन, डायरेक्टर अवनीष सोनी,ओएसडी प्रो. आर.एन. त्रिपाठी,डाॅ जी.के.प्रधान,डाॅ.जी.सी मिश्रा,डाॅ..आर.एस.पाठक,डाॅ.सी.के.टेकचंदानी, ने छात्र-छात्राओं को आर्शीवचन प्रदान करते हुए लक्ष्य, लगन, अनुशासन और गुरूजनों का सम्मान विषय पर सारर्भित प्रसंग बताये एवं उन्हे आगे बढ़ने का आर्शीवाद दिया। जिसे छात्रों का शानदार सम्मान मिला। इस अवसर पर डाॅ. पंकज श्रीवास्तव, ए. के. मित्तल, डाॅ. नीलेश राॅय , रमा शुक्ला , डाॅ. बी. के. मिश्रा, मनीष अग्रवाल , शिवानी गर्ग, गौरी रिक्षारिया, डाॅ दिनेश मिश्रा, इंजी. अजीत सराठे, डाॅ. सुधा अग्रवाल, डाॅ.भरत राज जैसवाल प्यस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में छात्र-छात्राओं ने उपस्थितजनों का अभिवादन किया तत्पश्चात सभी फैकल्टीज का परिचय दिया गया।
इन्होंने छात्रो को किया संबोधित
नव प्रवेशी नवागत विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति डाॅ. हषवर्धन ने संबोधित करते हुए प्रवेशोत्सव कार्यक्रम के उद्देश्य, महत्व एवं अनुशासन संबंधी नियमावली प्रारूप की विस्तृत जानकारी दी। ओ.एस.डी. प्रो. आर.एन. त्रिपाठी ने विश्वविद्यालय में छात्र-छात्राआंे की उपस्थिति एवं पुस्तकालय में उपलब्ध सुविधाओं से अवगत कराया। प्रो. जी.सी. मिश्रा, अधिष्ठाता छात्र कल्याण ने छात्र कल्याण की योजनाऐं एवं शासन के नियमानुसार मिलने वाली छात्रवृत्ति एवं विश्वविद्यालय द्वारा छात्रो के प्रगति-पत्रक आधार पर दी जाने वाली चान्सलर स्काॅलरशिप, बैंक लोन एवं फाइनेंनशियल प्राब्लम, रेल्वे कन्सेशन, इंश्योरेंस सुविधा, कैंटीन सुविधा, सांस्कृतिक कार्यक्रमों, खेल-कूद कार्यक्रमों, इग्लिश क्लब, ट्रांसपोटेशन सुविधा एवं विश्वविद्यालय में उपलब्ध अन्य छात्र मूलक सुविधाओं एवं योजनाओं को जानकारी दी। चेयरमैन अनंत कुमार सोनी ने विश्वविद्यालय की स्थापना से परिचय करवाते हुए वर्तमान एवं भावी योजनाओं (रोडमैप) से छात्रो को रू-ब-रू कराया।

 

Hits: 1234
0

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20160813-044308_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20160813-044311_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-5_20160813-044314_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20160813-044317_1.jpg

ए.के.एस. विश्वविद्यालय में छात्र-छात्राओं को हर पल यह बताया जाता है कि अनुशासन जीवन का अभिन्न अंग है। इसी तरह प्रेरणा, स्वप्रेरणा एवं खुशी के लिए भी छात्र-छात्राओ को विचार प्रदान किए जाते है। नियमित विश्वविद्यालय आना, रूचि पूर्वक पठन-पाठन एवं कार्य को उत्सव की तरह लेना सिखाया जाता है। प्रवेशोत्सव कार्यक्रम का शुभांरभ मोटीवेशनल स्पीकर संदीप माहेश्वरी की प्रेजेन्टेशन से हुयी। जिसने छात्र-छात्राओं के मन मस्तिष्क पर गहरा असर डाला और उन्होने पूरे व्याख्यान को पूरे मनोयोग से सुना। प्रवेशोत्सव-अभिमुखीकरण कार्यक्रम के अगले चरण में विद्या की देवी की अराधना की गयी।
इन्होने ने छात्रो को किया संबोधित
नव प्रवेशी नवागत विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति डाॅ. आर.एस. त्रिपाठी ने छात्र-छात्राओं को विद्यार्थी जीवन के महत्व के बारे में बताया प्रतिकुलपति (विकास) डाॅ. हषवर्धन ने संबोधित करते हुए प्रवेशोत्सव कार्यक्रम के उद्देश्य, महत्व एवं अनुशासन संबंधी नियमावली प्रारूप की विस्तृत जानकारी दी। परीक्षा नियंत्रक डाॅ. शेखर मिश्रा ने छात्रो को सेमेस्टर सिस्टम, परीक्षा में क्रेडिट पद्धति एवं सी.बी.सी.एस. क्रेडिट बेस्ड च्वाइस सिस्टम जिसमें छात्र सिंगिंग, डांसिंग, पेंटिंग, एक्टिंग, आर्ट एवं क्राफ्ट को अपनी रूचि अनुसार अपने विषय का चयन कर सकते है। इस बात की विस्तृत जानकारी छात्रो से साझा की। मैनेजमेंट विभागाध्यक्ष डाॅ. कौशिक मुखर्जी ने विभाग एवं विषय संबंध में परिचय छात्रो को दिया। इंजी. विजय विश्वकर्मा ने कम्प्यूटर एप्लीकेशन एवं सांइस विभाग से संबंधी जानकारियां दी। डाॅ. असलम सईद ने कामर्स विषय से संबंध जानकारियां छात्रों से साझा की। ओ.एस.डी. प्रो. आर.एन. त्रिपाठी ने विश्वविद्यालय में छात्र-छात्राआंे की उपस्थिति एवं पुस्तकालय में उपलब्ध सुविधाओं से अवगत कराया। प्रो. जी.सी. मिश्रा, अधिष्ठाता छात्र कल्याण ने छात्र कल्याण की योजनाऐं एवं शासन के नियमानुसार मिलने वाली छात्रवृत्ति एवं विश्वविद्यालय द्वारा छात्रो के प्रगति-पत्रक आधार पर दी जाने वाली चान्सलर स्काॅलरशिप, बैंक लोन एवं फाइनेंनशियल प्राब्लम, रेल्वे कन्सेशन, इंश्योरेंस सुविधा, कैंटीन सुविधा, सांस्कृतिक कार्यक्रमों, खेल-कूद कार्यक्रमों, इग्लिश क्लब, ट्रांसपोटेशन सुविधा एवं विश्वविद्यालय में उपलब्ध अन्य छात्र मूलक सुविधाओं एवं योजनाओं को जानकारी दी। चेयरमैन अनंत कुमार सोनी ने विश्वविद्यालय की स्थापना से परिचय करवाते हुए वर्तमान एवं भावी योजनाओं (रोडमैप) से छात्रो को रू-ब-रू कराया।

इस संकाय के छात्रो ने लिया प्रवेशोत्सव में भाग
विश्वविद्यालय के प्रवेशोत्सव एवं अभिमुखीकरण कार्यक्रम में मैनेजमेंट विभाग, कम्प्यूटर एप्लीकेशन एवं सांइस विभाग एवं कामर्स संकाय के नव प्रवेशी उत्साही विद्यार्थियों ने उपस्थित होकर सहभागिता दर्ज कराई।
ये फैकल्टी रहे उपस्थित
प्रवेशोत्सव कार्यक्रम के दौरान कम्प्यूटर एप्लीकेशन एण्ड सांइस विभाग से प्रज्ञा श्रीवास्तव, शंकर बेरा, वीरेन तिवारी, वशुंधरा नामदेव, मदन मोहन मिश्रा, कामर्स विभाग से विपुल शर्मा, रेखा पटेल, डाॅ. धीरेन्द्र ओझा, भरत सोनी उपस्थित रहे। मैनेजमेंट विभाग से चंदन सिंह, श्वेता सिंह, सीनू शुक्ला, प्रकाश सेन, विजय कुमार चतुर्वेदी एवं प्रमोद द्विवेदी विश्वविद्यालय के विद्वान कुलपति प्रो. पारितोष के. बनिक ने छात्र-छात्राओं को आर्शीवचन प्रदान करते हुए लक्ष्य, लगन, अनुशासन और गुरूजनों का सम्मान विषय पर सारर्भित प्रसंग बताये एवं उन्हे आगे बढ़ने का आर्शीवाद दिया। जिसे छात्रों का शानदार सम्मान मिला। कार्यक्रम के अंत में छात्र-छात्राओं ने उपस्थितजनों का अभिवादन किया तत्पश्चात सभी फैकल्टीज का परिचय दिया गया।

Hits: 1448
0