ए.के.एस.यू के एग्रीकल्चर विद्यार्थियों का रावे कार्यक्रम मध्यान्ह भोजन, फसल बीमा योजना, ग्राम स्वच्छता अभियान इत्यादि के किए कार्य
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1385
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
ए.के.एस. विश्वविद्यालय के बी.एस-सी. एग्रीकल्चर सांतवे सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने रावे कार्यक्रम के तहत शासन की विविध लाभकारी योजनाओं को कृषकों एवं ग्रामीणो तक पहुंचाया । ग्राम देवरा में छात्रा अंजली, अंजना, अनुषा, एलिना, चंचला, गरिमा, जया, निकिता, नीलम, पूजा, प्राची, प्रगति, सोफिका, शिब्बू, शुशीला, शंषकला, सुनिधि, तेजस्वी, वैशाली ने मध्यान्ह भोजन वितरण के बारे में विस्तार से जानकारी दी। जिसे किसानों ने मनोयोग से सुना छात्रों ने कृषकों को गाजर-घास उन्मूलन के बारे में बताया। एवं इसके हानिकारक प्रभावो के प्रति जागरूक किया।गौरतलब है कि एकेएस वि.वि. के एग्रीकल्चर संकाय के फैकल्टीज ने गाजर घास उन्मूलन के लिए विशेष कीट लैयार किए है जो काफी प्रभावी हैं। ग्राम लोहरौरा में छात्र यादवेन्द्र, शुभम्, महेन्द्र, अभिषेक, प्रदीप, अजय, देवेन्द्र, साहिब ने फसल बीमा योजना से कृषिकों को जागरूक किया। ग्राम लोहरा में छात्र अनूप, राज, सज्जन, नरेन्द्र, श्रवण, अमित, नितिपुड़ी, प्रभाकर, सचिन, सत्येन्द्र एवं गुलशन ने स्वच्छता अभियान का आयोजन कर इनसे होने वाली बीमारियों से अवगत कराया। ग्राम गुढु़आ में छात्र श्रöानंद, पुरूषोत्तम, जयंत, निलेश, देवेन्द्र, अजेन्द्र, मंगल, मनीष, प्रदीप , बालमुकुंद, चंद्रप्रकाश ने गाजर घास नियंत्रण एवं इसके जैविक खेती मे उपयोग, फसल बीमा योजना की जानकारी दी। ग्राम भर्री में छात्रों रौनक, प्रभाकर ,राजेन्द्र, सोनू, सूरज, मनीष, कृष्ण कुमार ने ग्राम स्वच्छता अभियान का आयोजन किया एवं सफाई के सकारात्मक पहलुओं पर जानकारी दी। जिसे ग्रामीणों की अच्छा प्रतिक्रिया मिली।