Simple Joomla Templates by Web Hosting

  • Home
    Home This is where you can find all the blog posts throughout the site.
  • Categories
    Categories Displays a list of categories from this blog.
  • Archives
    Archives Contains a list of blog posts that were created previously.

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20160810-102319_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20160810-102325_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-3_20160810-102329_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-4_20160810-102333_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-5_20160810-102336_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-6_20160810-102340_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20160810-102344_1.jpg

ए.के.एस.यूनिवर्सिटी,बी.एस.सी. एग्रीकल्चर सांतवे सेमेस्टर के छात्रों ने रावे कार्यक्रम के कृषि कार्य अनुभव के तहत छात्र जिले के विभिन्न गांवो में गए और
कार्यक्रमों का आयोजन कर ग्रामीण कृषकों को जागरूक किया।
इन छात्र-छात्राओं के प्रयास रहे सराहनीय
ग्राम बचवई में छात्राओं ज्योति, प्रियंका, प्रियल, शेरिल, शिल्पा, मोहवती, काजल, हीना, सविता प्रिया, पूजा, सानू, साक्षी, रेखा, सौम्या एवं अजिता ने जल संरक्षण कार्यक्रम का आयोजन कर जल विभाजन, वृक्षारोपण एवं वर्षा के जल संरक्षण संबंधी जानकारियां ग्रामीणो को दी।ग्राम देवरा में छात्राऐं अंजली, अजंना, अनुषा, एलिना, संचला, गरिमा, जया, निकिता, नीलम, पूजा, प्राची, प्रगति, सोफिका, शिब्बू, शुशीला, संस्कला, सुनिधि, तेजस्वी एवं वैशाली ने गांव की शासकीय पाठशाला में शिक्षण कार्यक्रम एवं साफ-सफाई अभियान का आयोजन कर विद्यार्थियों को जागरूक किया। ग्राम जिगनहट में छात्र विनित, जयप्रकाश, आकाश, अभिषेक, आनंद, ब्रिजेन्द्र, दीपांकर, शिवंम्, विकास एवं रवि ने महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम आयोजित कर गाव की महिलाओं को समाज में महिलाओं की भागीदारी एवं पुरूषो के सामान सम्मान, कन्या भ्रूण हत्या, बालिका शिक्षा, दहेज प्रथा इत्यादि के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां दी। ग्राम कोलगढ़ी में छात्र शाहरूख, प्रतीक, आनंद, रोहनी, राजेश, किशोर, अरविंद, विकास, गजेन्द्र, आकाश ने गाजर घास उन्मूलन एवं स्वच्छ भारत मिशन कार्यक्रम के तहत ग्रामीणो को जागरूक किया। ग्राम भर्री मे छात्र रौनक, प्रभाकर, प्रभात, राजेन्द्र, सोनू, प्रणव, मनीष ने गाजर घास उन्मूलन कर कृषको को इसके प्रभाव के बारे में बताया।

Hits: 1429
0

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20160810-102908_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20160810-102910_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-7_20160810-102914_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20160810-102916_1.jpg
ए.के.एस. विश्वविद्यालय में पाॅवर आॅप्टीकल, फाइबर केबल्स की उत्पादन प्रक्रिया एवं गुणवत्ता पर शनिवार को बी.टेक. मैकेनिकल इंजीनियरिंग पांचवे सेमेस्टर के छात्रों के लिए व्याक्ष्यान का आयोजन किया गया। अतिथि विशेषज्ञ आर.के. जैन (पूर्व अध्यक्ष बी.ओ.एल.,रीवा) द्वारा ‘‘केबल उत्पादन -ए टाॅक आॅन पाॅवर केबल्स’’ विषय पर पी.पी.टी. के माध्यम से प्रेजेन्टेशन दी गयी। विशेषज्ञ आर.के. जैन ने छात्रों को विभिन्न प्रकार के पाॅवर आॅप्टीकल, फाइबर केबल्स आदि की उत्पादन प्रक्रिया एवं गुणवत्ता पर गहन जानकारियाॅ रोचक तरीके से दीं। लेक्चर के बाद विद्यार्थियों ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि मि. आर.के. जैन के व्याख्यान से उन्हे इंडस्ट्रियल विजिट के दौरान औद्योगिक वातावरण की प्रक्रियाओं की जानकारी मिली। एकेएस वि.वि. के छात्रों ने कहा कि एकेएस वि.वि. के कार्सेस की सबसे बडी खूबी यही है कि छात्र रोजगारोन्मुखी शिक्षा प्राप्त करके ही वि.वि. से निकलते हैं। और रोजगार प्राप्त होने पर अपने दायित्वों का निर्वहन करते हेतु बेहतर प्रदर्शन करते हैं। समय-समय पर विशेषज्ञों का मार्गदशन भी मिलता रहता है।
----000---

 

Hits: 1456
0

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20160810-103839_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20160810-103842_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-3_20160810-103845_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-4_20160810-103847_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-5_20160810-103853_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20160810-103857_1.jpg
ग्राम इटमा में ए.के.एस. विश्वविद्यालय के कृषि संकाय के सातवें सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने रावे कार्यक्रम के तहत ग्रामीणो एवं कृषिकों को फसल बीमा योजना की जानकारी देकर होने वाले लाभों से अवगत कराया। छात्रों अभिषेक पाटीदार, विष्णु दत्त मिश्रा, मित्तल मेहरा, विकास मौर्य, धीरेन्द्र मौर्य, आकाश साहू, शास्वत पटेल, अमित पटेल, उत्कृर्ष श्रीवास्तव, सुधाकर चैधरी शामिल रहें। छात्रों द्वारा ग्राम भतरी पतौरा में स्वच्छता अभियान के तहत हाथ धुलाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें आदित्य गौतम, कोमल उईके, राजीव राव, आशीष शुक्ला, चंचलेश साहू, आनंद तिवारी, दिनेश अहाके, नीरज उरकुष, अरविंद साहू, मिथुन वर्मा शामिल है।

 

Hits: 1201
0

b2ap3_thumbnail_unnamed-2_20160808-085951_1.jpg

ए.के.एस. विश्वविद्यालय के सभागार में आज सीमेंट टेक्नोलाॅजी के चयनित छात्रों ने अप्रेंटिस एक्ट के तहत पांच सीमेंट औद्योगिक संस्थानो में अपने पांच माह के अनुभव साझा किऐ। इस अवसर पर माननीय कुलपति प्रो. पी.के. बनिक ने कहा कि सीमेंट टेक्नोलाॅजी के छात्रों ने विभिन्न औद्योगिक उत्पादन इकाईयों में जाकर जो व्यवहारिक अनुभव प्राप्त किया है उससे न केवल रोजगार के मार्ग प्रसस्त होंगे वरन् इस अनुभव से छात्र सीमेंट उत्पादन की बारीकियों से भी अवगत हुए है। यह अनुभव छात्रों के लिए बहुत ही उपयोगी सिद्ध होगा। इस अवसर पर प्रतिकुलपति डाॅ. हषवर्धन ने सीमेंट टेक्नोलाॅजी के डायरेक्टर डाॅ. जी.सी. मिश्रा के प्रयासों की सराहना की उन्होंने अप्रेटिंस एक्ट के प्रावधानो के अंतर्गत छात्रो के इस अनुभव की भूरि-भूरि प्रशंसा की। चेयरमैन अनंत कुमार सोनी ने भी विश्वविद्यालय में सीमेंट टेक्नोलाॅजी से संबंधित पाठ्यक्रम प्रारंभ करने की पृष्ठभूमि बतलाई और उन्होने यह कामना व्यक्त की कि इस विभाग के सभी छात्रों को रोजगार की अपार संभावनाऐं उपलब्ध है। कार्यक्रम के प्रारंभ में डायरेक्टर सीमेेट टेक्नोलाॅजी डाॅ. जी.सी. मिश्रा ने संपूर्ण प्रशिक्षण कार्यक्रम में छात्रो की सहभागिता एवं अपै्रटिंस एक्ट के प्रावधानों की विस्तृत जानकारी दी। छात्रो ने पांच माह का प्रशिक्षण विभिन्न सीमेंट प्लांट में प्राप्त किया। इनमें प्रमुख्यतः प्रिज्म सीमेंट प्लांट सतना, सीमेंट प्लांट मैहर, डायमण्ड सीमेंट प्लांट दमोह, सेन्चुरी सीमेंट प्लांट रायपुर, रिलायंस सीमेंट प्लांट मैहर है। जिसमें छात्र रवि पाण्डेय, ध्रुव सिंह, अमित सोनी, दीपक सोनी एवं उमेश चक्रवर्ती ने पी.पी.टी. प्रेजेन्टेशन दी। कार्यक्रम में प्रतिकुलपति डाॅ. आर.एस. त्रिपाठी, प्रो. आर.एन. त्रिपाठी, इंजी. आर.के. श्रीवास्तव, डाॅ. एस.एस. तोमर एवं एन.के. पाण्डेय के साथ सीमेंट टेक्नोलाॅजी फैकल्टी एवं छात्र-छात्राएंे उपस्थित रहें।

Hits: 1329
0

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20160808-085656_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-3_20160808-085657_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20160808-085658_1.jpg
‘‘मुसासी आटो पार्ट्स प्राइवेट लिमिटेड ,बावल रेवाड़ी, हरियाणा ‘‘मे डिप्लोमा ट्रेनी इंजीनियर पद के लिए विन्ध्य क्षेत्र के शैक्षणिक गौरव एकेएस विश्वविद्यालय के 3 छात्रों का चयन किया गया है। चयनित छात्रों में वि. वि. के डिप्लोमा मैकेनिकल इंजीनियरिंग से मुकेश सिंह, इकराम अली एवं अतुल कुमार गुप्ता शामिल है। छात्रों का चयन 1.44 पर एनम के पैकेज पर किया गया है। वि.वि. प्रबंधन ने छात्रों को बधाई और भविष्य की शुभकामनाऐं दी हैं।

Hits: 1228
0

b2ap3_thumbnail_06acce12-31de-40b6-b0c3-2b07008bbab8.jpgb2ap3_thumbnail_88abdb09-997f-4b71-987b-b25b08f236b6.jpgb2ap3_thumbnail_420f2d8f-1a44-4fec-b0ce-e0157e2db32d.jpgb2ap3_thumbnail_3324b0b7-e355-499d-b626-7cd001b73fd2.jpg
ए.के.एस. विश्वविद्यालय के कृषि संकाय,सातवें सेमेस्टर के छात्रों ने ग्राम सितपुरा में कृषि कार्य अनुभव कार्यक्रम के तहत फील्ड वर्क किया। छात्रों देवेन्द्र ठाकरे, जितेन्द्र पटेल, लोकेन्द्र पटेल, जितेन्द्र तिवारी, अभिषेक पाटीदार, विनीत केसरी, विवेक त्रिपाठी, छात्रशाल सिंह ठाकुर और आदित्य वर्मा द्वारा ग्राम में स्वच्छ भारत अभियान के तहत शुद्ध पेयजल तथा बेटी बचाव व बेटी पढ़ाओ जैसी शासकीय योजनाओं की जानकारियाॅ ग्रामीणों से शेयर की। अगले पडाव पर छात्रों यादवेन्द्र तिवारी, शुभम शर्मा, शुभम कुशवाहा, महेन्द्र, अजय, अजय सिंह, अभिषेक प्रजापति, प्रदीप पटेल, देनेन्द्र सोनी, साहिल यादव ने ग्राम लोहरौरा में ग्राम स्वछता कार्यक्रम का आयोजन किया जिसके अंतर्गत हैण्डवास कराया तथा कुआंे में ब्लीचिंग पाउडर डाला,गांव की सफाई एवं अन्य कार्य किये। रावे के कार्यक्रम में विद्यार्थियों का मार्गदर्शन रावे इन्चार्ज डाॅ. डूमर सिंह एवं प्रियंका मिश्रा ने किया। वि.वि. के पदाधिकारियों ने छात्रों को समयबद्व एवं योजना बनाकर कार्य करने हेतु शुभकामनाऐं दीं है।

 

Hits: 1367
0

b2ap3_thumbnail_639f41fd-33e0-4631-b65f-6e0b365cd952_20160808-053613_1.jpg

सतना। एकेएस विश्वविद्यालय के सीमेन्ट टेक्नाॅलाॅजी डायरेक्टर डाॅ. जी.सी. मिश्रा ने अवगत कराया है कि प्रिज्म सीमेन्ट से एकेएस विश्वविद्यालय के अनुबंध के अनुसार प्रिज्म सीमेन्ट के टेक्नीशियन को सीमेन्ट मैनुफैक्चरिंग टेक्नाॅलाॅजी का प्रशिक्षण दिया जायेगा।
डाॅ. मिश्रा ने आगे बताया कि इस प्रकार के प्रशिक्षण के उपरांत फैक्ट्री के श्रमिक, तकनीशियन आदि अधिक दक्षता से उत्पादन कार्य कर सकेंगे। उल्लेखनीय है कि प्रिज्म सीमेन्ट के प्रेसिडेंट श्री स्वाइन एवं एचआर हेड श्री आर.सी. यादव के परामर्श के आधार पर इस प्रकार का प्रशिक्षण विश्वविद्यालय द्वारा 3 माह के लिए आयोजित किया जायेगा। यह प्रशिक्षण आगे भी अनवरत जारी रहेगा। ज्ञातव्य है कि यह वि.वि. सीमेन्ट टेक्नाॅलाॅजी क्षेत्र में भारत में पहला वि.वि. है जो बी.टेक सीमेन्ट टेक्नाॅलाॅजी का 4 वर्षीय कोर्स संचालित कर रहा है और छात्रों में इस पाठय्क्रम के प्रति अपार रुचि परिलक्षित हो रही है, क्योंकि इस क्षेत्र में रोजगार की व्यापक संभावनाएं विद्यमान हैं।

मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना

 

Hits: 1337
0

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20160808-053410_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20160808-053415_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20160808-053419_1.jpg

सतना। एकेएस यूनिवर्सिटी सतना के सभागार में ” बायोटेक एवं एग्रीकल्चर ” विभाग द्वारा नवप्रवेशी प्रथम सेमेंस्टर के विद्यार्थियों के लिए इंडक्शन कार्यक्रम का आयोजन हुआ। विद्यार्थियों को ” बायोटेक एवं एग्रीकल्चर ”क्षेत्र के महत्व एवं कॅरियर से सम्बन्धित महत्वपूर्ण जानकारियां वि.वि. के कुलपति प्रो.पारितोष के बानिक,चेयरमेन अनंत कुमार सोनी, डा.ॅ भूमानंद,प्रो. हर्षवर्धन,प्रो. आर.एस.त्रिपाठी ने सभी विद्वजनों ने शिक्षा प्रणाली में आधुनिकता के साथ अनुशासन का महत्व रेखांकित किया। इस अवसर पर दोनो विभागों के फैकल्टीज एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना

 

 

 

Hits: 1462
0

b2ap3_thumbnail_2ffe6a6c-dffb-4cbf-ab96-1bfb12336749.jpgb2ap3_thumbnail_8e5f45a4-43ac-45b4-a9fa-b1cc3ada6b14.jpgb2ap3_thumbnail_52ebcf66-f51f-42dd-b783-46390e4268d6.jpgb2ap3_thumbnail_71e49a94-a2fd-48bd-bb1d-aa009996cf90.jpgb2ap3_thumbnail_c2aaa04e-77f3-493a-8880-469ea1a273f2.jpg
विन्ध्य क्षेत्र के शैक्षणिक गौरव ए.के.एस.विश्वविद्यालय,सतना के बी.टेक,एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग 6वे सेमेस्टर के 15 विद्यार्थी देश के प्रतिष्ठित संस्थानो में इण्डस्ट्रीयल ट्रेनिंग प्राप्त कर रहे हैं। ट्रेनिंग संस्थानो में सी.एस.आई.आर., सी.एम.ई.आर.आई., सी.ओ.ई.एस.एम. इंस्टीट्यूट लुधियाना, जैन इरिगेशन जलगांव महाराष्ट्र एवं कन्फेडरेशन आॅफ इंडियन इण्डस्ट्रीज स्किल्स ट्रेनिंग सेंटर, छिंदवाडा शामिल है।छज्ञत्र यहाॅ पर एग्रीकल्चर मशीनरी एवं एग्रीकल्चरल प्रोडक्ट की मैन्यूफैक्चरिंग, प्रोडक्सन एवं डिजायनिंग का विस्तृत अध्ययन कर रहे है।

Hits: 1406
0

b2ap3_thumbnail_f773e02c-6641-423b-9991-164e8cd7976f.jpgb2ap3_thumbnail_fdd24e29-4895-4962-a190-889fa5b7427e.jpgb2ap3_thumbnail_3db90312-3224-4eff-af02-e50adf9d1a3f.jpgb2ap3_thumbnail_56d0a08b-fc68-4793-bf00-d0468dea2ee1.jpgb2ap3_thumbnail_b26a6751-8ede-46aa-95cb-81775dce03e7.jpgb2ap3_thumbnail_e523e7f9-9722-4083-881f-3578b39620bc.jpgb2ap3_thumbnail_ffa80ed6-0f7f-4914-9c98-75ee25a01845.jpg
विन्ध्य क्षेत्र के शैक्षणिक गौरव ए.के.एस. विश्वविद्यालय, सतना में छात्र -छात्राओं की दक्षता बढाने के लिए प्रशिक्षण वि.वि. में प्रदान किए जाते हैं। देश के प्रतिष्ठित संस्थानों एवं इंडस्ट्रªीज के साथ वि. वि. के विभिन्न विभागों के मेमेारेण्डम आॅफ अंडरस्टैंन्डिंग हैं जिसकी बदौलत एकेएस के विद्यार्थी विशेष प्रशिक्षण से दक्ष होते हैं।इसी उद्येश्य के मदद्ेनजर बी.टेक एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग के छात्रों की एकेडमिक ट्रेनिंग देश के प्रतिष्ठित संस्थानो मे चल रही है। इन संस्थानों में नार्थन फाॅर्म मशीनरी ट्रेनिंग एण्ड टेस्टिंग इंस्टीट्यूट, हरियाणा, हिसार में सेन्ट्रल फाॅर्म मशीनरी ट्रेनिंग एण्ड टेस्टिंग इंस्टीट्यूट, बुधनी में बी.टेक एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग के 36 विद्यार्थी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है। इस टेªनिंग के बारे में बताते हुए मनीष कुशवाहा फैकल्टी बी.टेक एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग ने बताया कि छात्र-छात्राऐं टेªनिंग के दौरान फार्म मशीनरी, फार्म पावर एवं कृषि संयत्रो का प्रायोगिक ज्ञान प्राप्त कर रहे है।

 

Hits: 1298
0