ए.के.एस. विश्वविद्यालय में प्रवेशोत्सव-अभिमुखीकरण कार्यक्रम
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1484
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
ए.के.एस. विश्वविद्यालय में छात्र-छात्राओं को हर पल यह बताया जाता है कि अनुशासन जीवन का अभिन्न अंग है। इसी तरह प्रेरणा, स्वप्रेरणा एवं खुशी के लिए भी छात्र-छात्राओ को विचार प्रदान किए जाते है। नियमित विश्वविद्यालय आना, रूचि पूर्वक पठन-पाठन एवं कार्य को उत्सव की तरह लेना सिखाया जाता है। प्रवेशोत्सव कार्यक्रम का शुभांरभ मोटीवेशनल स्पीकर संदीप माहेश्वरी की प्रेजेन्टेशन से हुयी। जिसने छात्र-छात्राओं के मन मस्तिष्क पर गहरा असर डाला और उन्होने पूरे व्याख्यान को पूरे मनोयोग से सुना। प्रवेशोत्सव-अभिमुखीकरण कार्यक्रम के अगले चरण में विद्या की देवी की अराधना की गयी।
इन्होने ने छात्रो को किया संबोधित
नव प्रवेशी नवागत विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति डाॅ. आर.एस. त्रिपाठी ने छात्र-छात्राओं को विद्यार्थी जीवन के महत्व के बारे में बताया प्रतिकुलपति (विकास) डाॅ. हषवर्धन ने संबोधित करते हुए प्रवेशोत्सव कार्यक्रम के उद्देश्य, महत्व एवं अनुशासन संबंधी नियमावली प्रारूप की विस्तृत जानकारी दी। परीक्षा नियंत्रक डाॅ. शेखर मिश्रा ने छात्रो को सेमेस्टर सिस्टम, परीक्षा में क्रेडिट पद्धति एवं सी.बी.सी.एस. क्रेडिट बेस्ड च्वाइस सिस्टम जिसमें छात्र सिंगिंग, डांसिंग, पेंटिंग, एक्टिंग, आर्ट एवं क्राफ्ट को अपनी रूचि अनुसार अपने विषय का चयन कर सकते है। इस बात की विस्तृत जानकारी छात्रो से साझा की। मैनेजमेंट विभागाध्यक्ष डाॅ. कौशिक मुखर्जी ने विभाग एवं विषय संबंध में परिचय छात्रो को दिया। इंजी. विजय विश्वकर्मा ने कम्प्यूटर एप्लीकेशन एवं सांइस विभाग से संबंधी जानकारियां दी। डाॅ. असलम सईद ने कामर्स विषय से संबंध जानकारियां छात्रों से साझा की। ओ.एस.डी. प्रो. आर.एन. त्रिपाठी ने विश्वविद्यालय में छात्र-छात्राआंे की उपस्थिति एवं पुस्तकालय में उपलब्ध सुविधाओं से अवगत कराया। प्रो. जी.सी. मिश्रा, अधिष्ठाता छात्र कल्याण ने छात्र कल्याण की योजनाऐं एवं शासन के नियमानुसार मिलने वाली छात्रवृत्ति एवं विश्वविद्यालय द्वारा छात्रो के प्रगति-पत्रक आधार पर दी जाने वाली चान्सलर स्काॅलरशिप, बैंक लोन एवं फाइनेंनशियल प्राब्लम, रेल्वे कन्सेशन, इंश्योरेंस सुविधा, कैंटीन सुविधा, सांस्कृतिक कार्यक्रमों, खेल-कूद कार्यक्रमों, इग्लिश क्लब, ट्रांसपोटेशन सुविधा एवं विश्वविद्यालय में उपलब्ध अन्य छात्र मूलक सुविधाओं एवं योजनाओं को जानकारी दी। चेयरमैन अनंत कुमार सोनी ने विश्वविद्यालय की स्थापना से परिचय करवाते हुए वर्तमान एवं भावी योजनाओं (रोडमैप) से छात्रो को रू-ब-रू कराया।
इस संकाय के छात्रो ने लिया प्रवेशोत्सव में भाग
विश्वविद्यालय के प्रवेशोत्सव एवं अभिमुखीकरण कार्यक्रम में मैनेजमेंट विभाग, कम्प्यूटर एप्लीकेशन एवं सांइस विभाग एवं कामर्स संकाय के नव प्रवेशी उत्साही विद्यार्थियों ने उपस्थित होकर सहभागिता दर्ज कराई।
ये फैकल्टी रहे उपस्थित
प्रवेशोत्सव कार्यक्रम के दौरान कम्प्यूटर एप्लीकेशन एण्ड सांइस विभाग से प्रज्ञा श्रीवास्तव, शंकर बेरा, वीरेन तिवारी, वशुंधरा नामदेव, मदन मोहन मिश्रा, कामर्स विभाग से विपुल शर्मा, रेखा पटेल, डाॅ. धीरेन्द्र ओझा, भरत सोनी उपस्थित रहे। मैनेजमेंट विभाग से चंदन सिंह, श्वेता सिंह, सीनू शुक्ला, प्रकाश सेन, विजय कुमार चतुर्वेदी एवं प्रमोद द्विवेदी विश्वविद्यालय के विद्वान कुलपति प्रो. पारितोष के. बनिक ने छात्र-छात्राओं को आर्शीवचन प्रदान करते हुए लक्ष्य, लगन, अनुशासन और गुरूजनों का सम्मान विषय पर सारर्भित प्रसंग बताये एवं उन्हे आगे बढ़ने का आर्शीवाद दिया। जिसे छात्रों का शानदार सम्मान मिला। कार्यक्रम के अंत में छात्र-छात्राओं ने उपस्थितजनों का अभिवादन किया तत्पश्चात सभी फैकल्टीज का परिचय दिया गया।