Simple Joomla Templates by Web Hosting

  • Home
    Home This is where you can find all the blog posts throughout the site.
  • Categories
    Categories Displays a list of categories from this blog.
  • Archives
    Archives Contains a list of blog posts that were created previously.

b2ap3_thumbnail_unnamed_20161005-044512_1.jpg
सतना-सभी ग्राम पंचायतों में चल रही शासकीय योजनाओं के मूल्यांकन हेतु संसदीय कार्यालय,सतना, विजय इंडिया फाउंडेशन एवं समाज कार्य विभाग एकेएस विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में आज दिनांक 4 अक्टूबर को एकेएस वि.वि. में सांसद जी ने एक माह में होने वाले सर्वे कार्य हेतु सभागार में सभी एमएसडब्ल्यू के छात्रों को सम्बोधित किया महात्मा गांधी स्वावलंबन एवं स्वाध्याय एवं आत्मनिर्भरता के साथ कोई समझौता नही करते थे उन्होने ग्राम स्वाराज्य की परिकल्पना की थी भारतवर्ष के गांव पूर्ण है और भारत गांवो का देश है किसान , मजदूर सब विकास के घटक है ये बातें गणेश सिंह सासंद सतना ने विश्वविद्यालय के सभागार में कहीं। उन्होने कहा कि एमएसडब्ल्यू के छात्र जब सर्वेक्षण कार्य के लिए गांवो में प्रवेश करेगें तो उन्हे संवाद बनाने में समस्याएं आ सकती है। इसे आपको अपनी क्षमता एवं प्रतिभा से अच्छे अवसर में बदलना होगा। आपके द्वारा किया गया शासकीय योजनाओं का तथ्यात्मक सर्वेक्षण भारतवर्ष के प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी जी एवं शिवराज सिंह चैहान मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश को प्रेषित किया जायेगा। छात्रों को उन्होने सलाह दी कि सरकार की योजनाओं की पहुंच ,क्रियान्वयन एवं कमियांे को सर्वेक्षण में शामिल किया जाए जिससे यह जन-जन के लिए लाभकारी बने। उन्होंने कहा कि सरकार की योजना ऐसी हो जो समाज का विकास करे। गणेश सिंह ने इस मौके पर कहा कि भारत गावों का देश है, हमारा गांव हमेशा आत्मनिर्भर और पूर्ण था। उन्होनेे गांधी जी के ग्राम स्वराज्य, पं. दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय, डाॅ. राममनोहर लोहिया के चैखम्भा राज एवं इंदिरा गांधी की बैंको के राष्ट्रीयकरण की परिकल्पना पर प्रकाश डाला। उन्होंन भारत सरकार की योजना सब पढ़ें-सब बढ़ें, सुकन्या योजना, बेटी पढ़ाओ, बेटी बढ़ाओ और म.प्र. शासन की योजनाएं लाड़ली लक्ष्मी योजना, अंत्योदय योजना के स्वरूप पर छात्र -छात्राओं को जानकारी दी।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जनधन योजना से जुड़े 24 करोड़ खातों एवं उनमें जमा हुए 36 हजार करोड़ रुपयों से देश की इकोनाॅमी के सुधरने पर भी चर्चा की। संवाद के दौरान सांसद सतना ने अपने व्यक्तिगत अनुभवों और एैसे कई पहलुओं का जिक्र किया जो उन्हे गांवो में रहने और सामाजिक कार्य करने के दौरान हुए। समाज की विसंगतियों के साथ-साथ वर्तमान तक आए सुखद बदलावों पर भी उन्होने चर्चा की। रोटी, बेटी और समाज के कई सरोकारों पर भी उन्होने बात की और छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। समाजकार्य में अध्यध्यनरत छात्र छात्राओं का आह्वान करते हुए सांसद सतना ने कहा कि समाजकार्य के छात्र छात्राएं सर्वेक्षण के लिए गांव में जाएं एवं सही सर्वे करके हमें दें यह उनके लिए एकैडमिक के अतिरिक्त प्रैक्टिकल नाॅलेज होगा। कार्यक्रम का संचालन ओएसडी प्रो. आर.एन. त्रिपाठी ,स्वागत उद्बोधन डाॅ. हर्षवर्धन प्रतिकुलपति एवं आभार प्रदर्शन अनंत कुमार सोनी चेयरमैन एकेएसयू ने किया। उपरोक्त कार्यक्रम में सबसे महत्वपूर्ण बात यह रही कि जिले के प्रमुख संस्थानों के एमएसडब्ल्यू के छात्रों को एक मंच मिल सका।
सांसद ने छात्रों को दिया आश्वासन
संसद की कार्यवाही देखने के लिए मिलेगा पास
सांसद ने छात्रों से कहा कि अगर आप संसद की कार्यवाही देखना चाहते हैं तो आपको यह अवसर उपलब्ध कराया जायेगा एवं समाजकार्य के जिस समूह का सर्वेक्षण सर्वश्रेष्ठ होगा उसे संासद सतना द्वारा पुरष्कृत किया जाएगा एवं सभी सर्वेक्षण समूहो को प्रमाण पत्र भी वितरित किये जायेंगे। इस अवसर पर दीपक वैद्य ,उप जिलाधीश (कलेक्टर के प्रतिनिधि), के. के. आर्या, इलाहाबाद बैंक, सुधा सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष, प्रो. पी.के. बनिक कुलपति, डाॅ. आर.एस. त्रिपाठी प्रतिकुलपति, प्रो. आर.एन. त्रिपाठी, श्री रामाकृष्णा काॅलेज से मनोज रावत, कविता परबंदा, गवर्मेंट काॅलेज सतना से डाॅ. संजय अवस्थी, विजन इंडिया फाउंडेशन से महेश, मंजीत एवं एकेएस समाजकार्य के विभागाध्यक्ष राजीव सोनी, एवं भावना मिश्रा के साथ एकेएस वि.वि., रामाकृष्णा काॅलेज तथा पीजी काॅलेज के 100 छात्र शामिल हुए।
कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ
कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती पूजन के साथ किया गया अतिथियों का पुष्पाहार एवं माल्यार्पण से स्वागत किया गया।

मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना

 

Hits: 1268
0

b2ap3_thumbnail_8de49341-93fa-4e9b-86bb-9a8cbf9b534e_20161003-080227_1.jpg

एकेएस विश्वविद्यालय के समाज कार्य के छात्र-छात्राओं ने चित्रकूट में स्व. नाना जी देशमुख द्वारा स्थापित दीन दयाल शोध संस्थान पर अवलोकन कार्य किया। इस दौरान संस्थान के समन्वयक डाॅ. मनोज त्रिपाठी ने विद्यार्थियों को हर्बल गार्डेन में उपलब्ध विभिन्न औषधीय पौधो एवं स्वास्थ्य सदन की जानकारी दी। तत्पश्चात् डाॅ. त्रिपाठी ने संस्थान के स्थापना के उद्देश्य एवं चल रहे विभिन्न क्रियाकलापो व योजनाओं जानकारी पी.पी.टी. प्रेजेन्टेशन के माध्यम से दी। इस दौरान छात्रो ने चित्रकूट एस.डी.ओ.पी. पन्ना लाल अवस्थी से मंदाकिनी सफाई अभियान प्रारंभ करने के उद्देश्य एवं रणनीति के बारे में भी जाना। उन्होने छात्रों से इस अभियान से जुडने की भी अपील की। विजिट के दौरान विद्यार्थियों का मार्गदर्शन विभागध्यक्ष व फैकल्टीज ने किया।

Hits: 1383
0

b2ap3_thumbnail_8de49341-93fa-4e9b-86bb-9a8cbf9b534e_20161003-075931_1.jpg
एकेएस विश्वविद्यालय के बी.टेक इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग फाइनल इयर के विद्यार्थियों ने प्रिज्म सीमेंट, सतना की इण्डस्ट्रीयल विजिट की इस दौरान उन्होने ने प्लांट के डी.सी.एस. सिस्टम के बारे में विस्तार से तकनीकी ज्ञान अर्जित किया। विजिट के दौरान विद्यार्थियों का मार्गदर्शन जी.एम. जाबिर खान एवं सीनियर वाइस प्रेंसीडेन्ट ने किया। छात्रों को इण्डस्ट्री के अनुसार खुद को तैयार होने के गुर सिखाऐ।

Hits: 1345
0

b2ap3_thumbnail_8de49341-93fa-4e9b-86bb-9a8cbf9b534e_20161001-083554_1.jpg

सतना। आॅल इंडिया यूनिवर्सिटी एसोसिएशन के तत्वावधान में विभिन्न विश्वविद्यालयों के मध्य अनेक विधाओं में खेल प्रतियोगिताएं अक्टूबर से फरवरी के मध्य आयोजित की जायेंगी। उल्लेखनीय है कि एकेएस वि.वि. के इस एसोसिएशन का सदस्य बनने से विद्यार्थी आगामी दिनों में विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं क्रास कंट्री रेस -बैंगलोर, हैण्डबाॅल -बनारस, बास्केटबाॅल- बनारस, क्रिकेट -मिदनापुर, वाॅलीबाल-असम एवं एथलेटिक्स के लिए अन्ना यूनिवर्सिटी चेन्नई में भाग लेंगे। बैठक में विश्वविद्यालयीय स्तर पर खिलाड़ियों को आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के संबंध में निर्णय लिए गए। खिलाड़ियों को एआईयू की विभिन्न प्रतियोगिताओं के लिए तैयार करने का निर्णय भी लिया गया और अधिक से अधिक संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित हों साथ ही खेल प्रभारियों का मनोनयन भी किया गया। खिलाड़ियों को मानदेय एवं अन्य सुविधाएं जैसे किट्स उपलब्ध कराना, उचित टीए डीए इत्यादि भी निर्धारित किया गया। इस अवसर पर छात्राओं के आत्मरक्षा के गुर सिखाने हेतु कराते के विशेष प्रशिक्षण 15 अक्टूबर से प्रारंभ करने का निर्णय भी लिया गया। छात्राओं से अपेक्षा है कि वे अपने नाम पंजीयन हेतु प्राची सिंह बघेल एवं क्रीड़ा अधिकारी सुनील पाण्डेय के पास यथाशीघ्र उपलब्ध करायें।इस बैठक की अध्यक्षता प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन ने की। पीटीआई सुनील पाण्डेय ने क्रीड़ा समिति के समक्ष ये बातें बताई। बैठक में डायरेक्टर अमित सोनी, प्रो. आर.एन. त्रिपाठी (डीन बेसिक साइंस एवं ओएसडी), डाॅ. जी.सी. मिश्रा (डीन, छात्र कल्याण अधिष्ठाता),डाॅ. पकंज श्रीवास्तव,सीमा द्विवेदी इत्यादि उपस्थित रहे।


मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना

Hits: 1284
0

b2ap3_thumbnail_unnamed-5_20161001-083313_1.jpg

एकेएस विश्वविद्यालय में कपारो मारूति लि. ,रिवाडी ,हरियाणा ने कैम्पस किया। एकेएस वि.वि. से डिप्लोमा मैकेनिकल एवं इलेक्ट्रिकल के छात्रों ने जूनियर ट्रेनी इंजीनियर पद पाने में सफलता हासिल की। चयनित छात्रों में दीपक साहू, सोनू कुशवाहा, समरजीत सिंह, शुभम् शुक्ला, धीरेन्द्र साहू, शैलेश तिवारी, वासुदेव पटेल, शिवनाथ पटेल, पवन मिश्रा, प्रभाकर सिंह, आदित्य साहू एवं शंशाक विश्वकर्मा शामिल है। छात्रों का चयन 1.56 पर एनम के पैकेज पर किया गया। चयनित छात्रों को विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. पी.के. बनिक, चेयरमैन अंनत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन, डाॅ. आर.एस. त्रिपाठी, प्रो. आर.एन. त्रिपाठी, डायरेक्टर अमित सोनी,एम.के. पाण्डेय ने शुभकामनाऐं दी है।

Hits: 1260
0

b2ap3_thumbnail_unnamed-2_20160930-094229_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-3_20160930-094231_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-4_20160930-094233_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-7_20160930-094236_1.jpg
सतना। स्वागतम, वंदनम, अभिनंदनम,वि.वि. के प्रवेश द्वार की दहलीज पर इन्द्रधनुषी रंगों से सजी-संवरी वेलकम करती रंगोली और कलागृह के मुहाने करीने से गुरुजनों के स्वागत में पलक पाॅवडे बिछाए छात्र-छात्राओं का हुजूम हाथ में रोली और चंदन लिए तिलक लगाकर लालियों की गूॅज से स्वागत और जूनियर्स का स्वागत भी इसी उत्साह से लबरेज। कलागृह की चमक में चार चांद लगाते हुए अतिथियों का रेड कार्पेट पर चलकर प्रवेश, कुलपति प्रो. पी.के. बनिक, चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन, डाॅ. आर.एस. त्रिपाठी, प्रो. आर.एन. त्रिपाठी, इंजी. आर.के. श्रीवास्तव, डाॅ. भूमानंद ने मौके को खास बनाया।
यादों की निकली बारात
अतीत हमेशा मीठा होता है कालेज की कुछ खट्टी-मीठी यादों के साथ नये पुराने लम्हें जब स्क्रीन पर नुमाॅयाॅ हुए जो खुशनुमा पलों की याद को फिर से जीने की उमंग आ पडी। वो सेल्फीज,वो चुहलबाजी,वो क्लासरुम की मस्ती और सब कुछ।
इन्द्रधनुषी परिधानों से सजे पार्टी परिंदे
चकाचैंध के बीच जूनियर्स और सीनियर्स ने हम किसी से कम नहीं की तर्ज पर शहजादे व शहजादियां बने । सभी ने भारतीय परिधानों से सुसज्जित रंग बिरेगें फूलों की तरह कलागृह के बगीचे को आसमाॅ का आॅचल बना दिया।जिसमें तारे भी थे,चंदा की कोमलता भी थी और सूरज की चमक और दमक भी थी।
नसीहतों के दौर के बाद फुल डोज मस्ती
एकेएस वि.वि. के कुलपति एवं वि.वि. के चेयरमैन ने विद्यार्थियों को अनुशासन मंे रहकर पठन पाठन करने एवं अपने कॅरियर में कुछ कर दिखाने की सीख दी जिसे विद्यार्थियों ने गौर से सुना। फिर दौर शुरू हुआ मस्ती के फुल डोज का। जूनियर्स एवं सीनियर्स ने पार्टी का जमकर लुत्फ उठाया।
लफ्जों की बंदिशें मिशरों में इन्होंने पिरोईं
पार्टी जब पूरे शबाब मे आगाज से अंजाम तक पहुॅची तो दिल के ख्यालात जबाॅ तक जुगलबंदी और आवाज के जादू के साथ पेश हुई।जिसे अनामिका, वीरेन्द्र, श्वेता, विशाल एवं परीक्षिता ने आवाज दी।
गेम्स मे जो जीता वही सिकंदर
पार्टी में विभिन्न गेम्स आयोजित किये गये जिसमें प्रोनाउनसिएशन, बाॅलीवुड का कीड़ा, पारले जी खाओ जीनियस बन जाओ, टैंग एण्ड टिवीस्ट, चिट फंड,कोई जीता कोई हारा।
फेहरिस्त में लगी लड़ियों में जुगनुओं से झिलमिलाये गीत संगीत
पार्टी में नगमों के दौर में आस्था ने ‘दीवानी मस्तानी हो गयी’सुस्मिता एवं ईशान ने ‘टूटा जो कभी तारा.’अनामिका, सौम्या एवं निशा ने ‘रूबरू’एकता एवं कृष्णा ने ‘ऐ मेरे हमसफर.’ स्वाती ने ‘राम चाहे लीला’ परीक्षिता एवं अक्षिता ने ‘पानी द रंग देख के’ सपना ने ‘माहिया वे शावा शावा’ सुस्मिता ने ‘हाई हील्स एवं दर्द करारा’पर पुरकशिश,दिलपसंद प्रस्तुतियों को दिल की धडकनों सा,घडी काी सुइयों का,सूरज और सितारों सा दिन और रात सा एहसास करवाया।
ये लम्हे बने ख़ास
पार्टी की धूम के बीच अचानक सभी की निगाहें मंच पर जा टिकीं, लम्हा था। तालियों की गड़गड़ाहट के बीच मिस फ्रेशर आशा एवं मिस्टर फ्रेशर ईशान खिताब पाकर चहक पडे़।
पारितोषकों के बीच चहके फ्रेशर्स
पार्टी की अनुगूंज के बीच गिफ्ट डिस्ट्रीब्यूशन के साथ हंसते खिलखिलाते गुदगुदाते लम्हों के बीच फ्रेसर्स पार्टी खूबसूरत अंदाज में आगाज तक पहुॅची।
इन्होंने दिया पार्टी को अपना कीमती वक्त
बायोटेक विभाग के टीचर्स मे विभागाध्यक्ष डाॅ. कमलेश चैरे,डाॅ. दीपक मिश्रा,रेनी निगम,कीर्ति समदरिया,संध्या पाण्डेय,डाॅ. समित कुमार,श्रेयांस परसाई,स्नेहा कुमारी,चाहना देसाई अपने छात्रों से अपनी खूबियाॅ जानकर हौले-हौले मुस्कुराते रहे और पार्टी मे चार चाॅद लगाते रहे।

Hits: 1307
0

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20160930-045845_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-8_20160930-045851_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20160930-045856_1.jpg
एकेएस विश्वविद्यालय के एग्रीकल्चर सांतवे सेमेस्टर के छात्रों ने कृषि कार्य अनुभव के तहत ग्राम लोहरौरा में किसान संगोष्ठी एवं पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पशु चिकित्सा अधिकारी, डाॅ. आर.के. द्विवेदी, बिटनरी एक्सटेंशन आॅफीसर डाॅ. वंदना जैन, एकेएस युनिवर्सिटी के चेयरमैन इंजी. अनंत कुमार सोनी , प्रतिकुलपति डाॅ. आर. एस. त्रिपाठी एवं डाॅ. एस.एस. तोमर रहें। डाॅ. आर.के. द्विवेदी ने जानवरो के लिए फार्म हाउस बनाने एवं कांजी हाउस बनाने की घोषणा की। डाॅ. जैन ने पशुओं मे होने वाली बीमारियों एवं जानवरो को खुला छोडने से होने वाले नुकसान के बारे में लोगो को अवगत कराया। वि.वि. के चेयरमैन अंनत कुमार सोनी ने कहा कि चकौडे़ से बनने वाली भाजी कोआहार मे शामिल करने से गठिया रोग ठीक होता है किसानो के लिए स्वाॅइल टेस्टिंग लेबोरेटरी प्रारंभ करने का उन्होने अश्वासन दिया। डाॅ. तोमर ने मृदा को ज्यादा उपयोगी बनाने एवं उससे लाभ प्राप्त करने के उपाय बताये। कार्यक्रम में छात्र यादवेन्द्र तिवारी, शुभम् वर्मा, शुभम् कुशवाहा, अजय कुमार, अजय साहू, महेन्द्र सिंह, प्रदीप पटेल, अभिषेक प्रजापति, शाहिल यादव, देवेन्द्र सोनी की भूमिका उल्लेखनीय रहीं। ग्राम गुबराॅव खुर्द में महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम का आयोजन कर ग्रामीण महिलाओं को जागरूक किया।सरकारी योजनाओं लाडली लक्ष्मी योजना, बाल-विवाह प्रतिबंध इत्यादि की जानकारी महिलाओं को दी।

 

Hits: 1300
0

b2ap3_thumbnail_unnamed-5_20160928-043859_1.jpg‘एकेएस विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन ने माउण्ट आबू स्थित ’ज्ञान सरोवर’ स्थित समागार में आयोजित राष्ट्रीय शोध संगोष्ठी में ‘अतीत की शक्ति, भविष्य का बल’ थीम के अंतर्गत ’वैयक्तिक व संगठनात्मक स्तर पर संबंधो के प्रभावी स्वरूप’ पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने शोध-पत्र के आधार पर बारीकी से सामाजिक संबंधो, कार्यक्षमता व उत्पादकता पर पड़ने वाले तत्वो की विवेचना प्रस्तुत की। शोध संगोष्ठी का आयोजन 16 से 20 सितम्बर तक आयोजित था जिसमें देश के ख्याति प्राप्त वैज्ञानिक, प्रधानमंत्री के सलाहकार डी.आर.डी.ओ. में कार्यरत शोधकर्ता,विभिन्न विश्वविद्यालयों के कुलपति एवं विभिन्न प्रदेशो की विद्वान बह्मा कुमारी बहनों द्वारा सारगर्भित व्याख्यान प्रस्तुत किए गये। उल्लेखनीय है कि प्रजापिता बह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय मूल्य आधारित शिक्षा एवं आध्यात्मिक ज्ञान की गंगा बहा रहा है। इन केन्द्रो में परमात्मा व आत्मा के संबंधो के साथ-साथ ’राज योग’ द्वारा ध्यान की व्यावहारिक पद्धति बताई जाती है। ईश्वरीय ज्ञान के अंतर्गत आत्मा-परमात्मा के संबंधो के साथ मनुष्य के शरीर व आत्मा का संबध एवं उसकी उन्नति के अतिरिक्त किस प्रकार जीवन को समुन्नत किया जा सकता है, इसका भी साक्षात्कार कराया जाता है।
ज्ञातव्य है कि उक्त व्यावहारिक शोध संगोष्ठी में सतना स्थित पतेरी केन्द्र की प्रभारी बह्माकुमारी शशि दीदी के नेतृत्व में शिक्षाविद् श्री श्रवण तिवारी, डाॅ. यज्ञ दत्त त्रिपाठी, आर.पी. तिवारी, श्री अवध बिहारी शुक्ला, श्री यू.एस. भदौरिया, प्रशान्त निषाद आदि ने भी भाग लिया।एकेएस विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति डाॅ. बनिक, चेयरमैन इंजी. अंनन्त कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ. आर.एस. त्रिपाठी, डीन एस.डब्लू. डाॅ. जी.सी. मिश्रा व प्रो. आर.एन. त्रिपाठी आदि ने डाॅ. हर्षवर्धन द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर शोध-पत्र प्रस्तुत करने पर बधाई दी है।

Hits: 1248
0

b2ap3_thumbnail_unnamed-5_20160928-084657_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-6_20160928-084658_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-7_20160928-084700_1.jpg

एकेएस विश्वविद्यालय के सभागार में सोमवार को ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट विभाग द्वारा ”इण्डस्ट्री इंस्टीट्यूशन इंटरेक्शन प्रोग्राम“ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर मि. सिंघई (एचआर हेड, वाइस प्रेसीडेंट केजेएस सीमेन्ट ) ने अपना महत्वपूर्ण व्याख्यान दिया। कार्यक्रम में सिंघई ने विद्यार्थियों को वर्तमान इण्डस्ट्रियल सिनैरियों , वर्किंग सिनैरियों एवं कैम्पस टू कारपोरेट कंडक्ट से संबधित अत्याधुनिक तकनीकों का समुचित ज्ञान दिया। कारपोरेट जगत ़के महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर चर्चा करते उन्होने विद्यार्थियों से इण्डस्ट्रीज क्या उम्मीदें कर रही है इस बारें में बारीक से बारीक महत्वपूर्ण जानकारयां शेयर की। इस अवसर पर एमबीए, बीबीए एवं सीमेंट टेक्नाॅलाजी के फैकल्टीज एवं करीब 200 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय प्रबंधन की ओर से चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, डाॅ. जी. सी. मिश्रा, एम.के. पाण्डेय की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना

 

Hits: 1256
0

b2ap3_thumbnail_unnamed-4_20160927-075931_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-8_20160927-075952_1.jpg

एकेएस विश्वविद्यालय के समाज कार्य के छात्र-छात्राओं ने चित्रकूट में स्व. नाना जी देशमुख द्वारा स्थापित दीन दयाल शोध संस्थान पर अवलोकन कार्य किया। इस दौरान संस्थान के समन्वयक डाॅ. मनोज त्रिपाठी ने विद्यार्थियों को हर्बल गार्डेन में उपलब्ध विभिन्न औषधीय पौधो एवं स्वास्थ्य सदन की जानकारी दी। तत्पश्चात् डाॅ. त्रिपाठी ने संस्थान के स्थापना के उद्देश्य एवं चल रहे विभिन्न क्रियाकलापो व योजनाओं जानकारी पी.पी.टी. प्रेजेन्टेशन के माध्यम से दी। इस दौरान छात्रो ने चित्रकूट एस.डी.ओ.पी. पन्ना लाल अवस्थी से मंदाकिनी सफाई अभियान प्रारंभ करने के उद्देश्य एवं रणनीति के बारे में भी जाना। उन्होने छात्रों से इस अभियान से जुडने की भी अपील की। विजिट के दौरान विद्यार्थियों का मार्गदर्शन विभागध्यक्ष व फैकल्टीज ने किया।

Hits: 1221
0