एकेएस विश्वविद्यालय सतना के एग्रीकल्चर सांतवें सेमेस्टर के छात्र अपने रावे कार्यक्रम के तहत जिले के विभिन्न गांवों में विविध कार्यक्रमों का आयोजन कर रहें हैं। इसी कड़ी में ग्राम अटरा में छात्र विपिन, दीपक, रमेश, विनीत, शुभम्, राहुल देव, अजय, रोहित ने ग्रामीणों को फसल बीमा योजना, ग्राम सभा का आयोजन कर लाभांन्वित किया। ग्राम सहजना उबारी में वृक्षारोपण कार्यक्रम, स्वच्छता अभियान का आयोजन कर छात्र हिमान्त, अमित, विजय, संगीत, शुभम्, ललित, देवानंद, यशपाल, अर्पित, अवधेश ने ग्रामीणों को जागरूक किया। ग्राम बधंवा टोला में छात्र सत्येन्द्र, प्रसांत, तनमय, प्रभाकर, शुभम्, अखिलेश, अक्षय, अवनीश, श्रीकांत एवं दुर्गेश ने आधार कार्ड शिविर का आयोजन कर ग्रामीणो को इस बारे में विस्तृत जानकारी दी।