ए.के.एस.यू के इंजी. में प्रवेशोत्सव-अभिमुखीकरण कार्यक्रम
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1269
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
ए.के.एस. विश्वविद्यालय के फैकल्टी आॅफ इंजी. एण्ड टेक्नाॅलोजी में कार्यक्रम का संचालन करते हुए इंजी. आर.के.श्रीवास्तव ने कार्यक्रम को छात्रों के लिए प्रेरणा का सबक बताया। छात्र-छात्राओं के चेहरे उत्साह एवं उर्जा से दमक रहे थे मौका था इंजी.संकाय के नवप्रवेशी छात्र-छात्राओं के मन मस्तिष्क पर पूर्व से ही अंकित अपने वि.वि की शानदार छवि जो छात्रों के लिए एक सपने की तरह था वह मूर्त रुप में सामने था। शुक्रवार को प्रवेशोत्सव-अभिमुखीकरण कार्यक्रम का हर पल सभागार मे उपस्थित जनो के लिए यादगार रहा। गृरुजनों के आशीर्वचन के साथ उच्च शिक्षा की दहलीज की तरफ बढते अगले चरण में कॅरियर के नए सपने लेकर प्रवेश करना विशेष रहा।
इस संकाय के छात्रो ने लिया प्रवेशोत्सव में भाग
विश्वविद्यालय के प्रवेशोत्सव एवं अभिमुखीकरण कार्यक्रम में डिप्लोमा माइनिंग,इलेक्ट्रिकल,सिविल,माइनिंग सर्वेइंग,मैकेनिकल,बीटेक,एग्रीकल्चर,,बी.टेक.फूड,बी.टेक.माइनिंग,बी.टेक.इलेक्ट्रिकल,बी.टेक.सिविल,बी.टेक. मैकेनिकल,बी.टेक,सीमेट टेक्नाॅलाॅजी इत्यादि के नव प्रवेशी उत्साही विद्यार्थियों ने उपस्थित होकर सहभागिता दर्ज कराई।
ये विशिष्टजन रहे उपस्थित
प्रवेशोत्सव कार्यक्रम के दौरान विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. पारितोष के. बनिक,चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डा.आर.एस.त्रिपाठी, डाॅ.हर्षवर्धन, डायरेक्टर अवनीष सोनी,ओएसडी प्रो. आर.एन. त्रिपाठी,डाॅ जी.के.प्रधान,डाॅ.जी.सी मिश्रा,डाॅ..आर.एस.पाठक,डाॅ.सी.के.टेकचंदानी, ने छात्र-छात्राओं को आर्शीवचन प्रदान करते हुए लक्ष्य, लगन, अनुशासन और गुरूजनों का सम्मान विषय पर सारर्भित प्रसंग बताये एवं उन्हे आगे बढ़ने का आर्शीवाद दिया। जिसे छात्रों का शानदार सम्मान मिला। इस अवसर पर डाॅ. पंकज श्रीवास्तव, ए. के. मित्तल, डाॅ. नीलेश राॅय , रमा शुक्ला , डाॅ. बी. के. मिश्रा, मनीष अग्रवाल , शिवानी गर्ग, गौरी रिक्षारिया, डाॅ दिनेश मिश्रा, इंजी. अजीत सराठे, डाॅ. सुधा अग्रवाल, डाॅ.भरत राज जैसवाल प्यस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में छात्र-छात्राओं ने उपस्थितजनों का अभिवादन किया तत्पश्चात सभी फैकल्टीज का परिचय दिया गया।
इन्होंने छात्रो को किया संबोधित
नव प्रवेशी नवागत विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति डाॅ. हषवर्धन ने संबोधित करते हुए प्रवेशोत्सव कार्यक्रम के उद्देश्य, महत्व एवं अनुशासन संबंधी नियमावली प्रारूप की विस्तृत जानकारी दी। ओ.एस.डी. प्रो. आर.एन. त्रिपाठी ने विश्वविद्यालय में छात्र-छात्राआंे की उपस्थिति एवं पुस्तकालय में उपलब्ध सुविधाओं से अवगत कराया। प्रो. जी.सी. मिश्रा, अधिष्ठाता छात्र कल्याण ने छात्र कल्याण की योजनाऐं एवं शासन के नियमानुसार मिलने वाली छात्रवृत्ति एवं विश्वविद्यालय द्वारा छात्रो के प्रगति-पत्रक आधार पर दी जाने वाली चान्सलर स्काॅलरशिप, बैंक लोन एवं फाइनेंनशियल प्राब्लम, रेल्वे कन्सेशन, इंश्योरेंस सुविधा, कैंटीन सुविधा, सांस्कृतिक कार्यक्रमों, खेल-कूद कार्यक्रमों, इग्लिश क्लब, ट्रांसपोटेशन सुविधा एवं विश्वविद्यालय में उपलब्ध अन्य छात्र मूलक सुविधाओं एवं योजनाओं को जानकारी दी। चेयरमैन अनंत कुमार सोनी ने विश्वविद्यालय की स्थापना से परिचय करवाते हुए वर्तमान एवं भावी योजनाओं (रोडमैप) से छात्रो को रू-ब-रू कराया।