Simple Joomla Templates by Web Hosting

  • Home
    Home This is where you can find all the blog posts throughout the site.
  • Categories
    Categories Displays a list of categories from this blog.
  • Archives
    Archives Contains a list of blog posts that were created previously.

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20160927-041232_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20160927-041237_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-3_20160927-041242_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20160927-041245_1.jpg
एकेएस विश्वविद्यालय के सभागार मे गरिमामय कार्यक्रम आयोजित करके वि.वि. के विभिन्न संकाय मे अध्ययनरत छात्र-छात्राओं की मेघा को प्रोत्साहित करते हुए ”चांसलर स्काॅलरशिप” योजना के तहत चेक वितरित किए गए। मंच पर विराजमान अतिथियों कुलाधिपति बी. पी. सोनी ने कहा कि सपने लगन , निष्ठा एवं एकाग्रता से पूर्ण होगें उन्होने कार्लमाकर््स, अब्दुल कलाम एवं नरेन्द्र मोदी का उदाहरण दिया और विद्यार्थियों को शुभाशीष दिए। कुलपति प्रो. पी. के. बनिक, चेयरमैन अनंत कुमार सोनी ने चांसलर स्काॅलरशिप पर जानकारी दी। मंच पर आर. के. गुप्ता एवं शंभूनाथ द्विवेदी भी शामिल रहे। छात्र-छात्राओं की अथक मेहनत एवं लगन से पठन-पाठन के परिणामस्वरुप प्राप्त परिणामों के क्रम में 194 प्रतिभावान छात्रों को सत्र दिसम्बर 2015 के ”चांसलर स्काॅलरशिप” चेक प्रदान किए गए। चयनित छात्र-छात्राओं को कुलपति प्रो. पारितोष के बनिक ने संबोधित करते हुए कहा कि मेंरी और आपकी कहानी में समानता है एकेएस वि.वि. इस दिशा में निरंतर प्रयासरत है कि छात्र लक्ष्य के प्रति उर्जावान बने और अपनी प्रतिभा को लक्ष्यगत सही दिशा में ले जाएॅ कार्यक्रम मे चेयरमैन अनंत कुमार सोनी ने घोषणा की कि बहुत जल्द ही ”चांसलर स्काॅलरशिप क्लब” बनाकर स्काॅलर विद्यार्थियों को विशेष सुविधाएं भी प्रदान की जाएंगी। ”चांसलर स्काॅलरशिप” चेक वितरण कार्यक्रम के दौरान प्रो.आर.एन.त्रिपाठी, ओएसडी, इंजी आर. के. श्रीवास्तव,डाॅ आर. एस पाठक, अन्य फैकल्टीज के साथ रजनीश सोनी, शुभम कसेरा एवं छात्र-छात्राऐं उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि वि.वि. के छात्रा मयूरी पटेल बी. फार्मा फस्र्ट सेमेस्टर को पन्द्रह हजार रुपये की सर्वाधिक स्काॅलरशिप मिली। प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए रजनीश सोनी ने बताया कि वि.वि. के 194 छात्रों को उनके प्रतिशत के आधार पर स्कालरशिप प्रदान करते हुए 7,05,300/-की राशि का वितरण किया जा रहा है जिसमें प्रथम सेमेस्टर के 94 छात्रों को, तृतीय सेमेस्टर के 62 छात्रों को पांचवें सेमेस्टर के 24 छात्रों को, सातवें सेमेस्टर के 13 छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान की जा रही है जिससे 60 छात्राएं एवं 124 छात्र लाभान्वित होंगे। इसी क्रम में वि.वि. द्वारा 10 छात्र एससी, 72 छात्र ओबीसी एवं 112 जनरल केटेगरी के छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान की जा रही है। कार्यक्रम के दौरान सभी विजेता छात्र-छात्राओं का तालियों से उत्साहवर्धन किया गया।
मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना

 

Hits: 1329
0

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20160926-101402_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20160926-101406_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-6_20160926-101411_1.jpg
झिलमिलाते तारों भरा आसमान हो डीजे की धुन हो,इंद्रधनुशी रंगों का निखार हो,मघ्यम लय का संगीत ठिठोली कर रहा हो,काॅलेज के दोस्तों की हुजूम हो,टीचर्स की परमीशन हो और फ्रेसर्स पार्टी एनाउंस हो जाए तो न जूनियर न सीनियर ,एकेएस वि.वि. के माइनिंग,इलेक्ट्रिकल एवं मैकेनिकल में ऐसे ही खुशनुमा एहसासों का आॅगन सजा फ्रेसर्स पार्टी के लिए और रंगों की चूनर उड़-उड़ कर सपनों की दहलीज पर ले आई जहाॅ पार्टी में अलहदा लफ्जों की बानगी का ऐसा शुरुर निखरा कि हर आॅख मंच पर निहारते-निहारते मंत्रमुग्ध हो गई। पार्टी में जिस लम्हे यानी गीत,संगीत और मस्ती के पुरकशिश लहजे की तलास थी वह नुमाॅया हुआ मंच पर और कलाकारों ने प्रस्तुतियों का ऐसा मधुर कोलाहल रचा कि सभी ने एक सुर में कहा,यही है राइट च्वायस।कलागृह में संपन्न हुई पार्टी मे रंग जमा जब इंजीनियरिंग एंड टेक्नाॅलाजी संकाय के माइनिंग,इलेक्ट्रिकल एवं मैकेनिकल विभाग में वृहद फ्रेसर्स पार्टी का आयोजन हुआ। जूनियर्स एवं सीनियर्स ने मिलकर संास्कृतिक कार्यक्रमो की अदभुत दिलकश एवं शानदार प्रस्तुतियां दी।ग्रुप डांस में रवि रंजन ग्रुप ने ,सुनो गौर से दुनिया वालो...., आकाश ने सोलेा सांग एक बात कहूं क्या इजाजत है....,शंकर ने लव सांग पे सोलो डांस, पंकज कुमार ने गजल होठों से छू लो तुम..., मैलोडी गु्रप सांग शिवम एंड ग्रुप ने , संतोष ने बोल दो न जरा..., राजीव ने सोलो डांस सनम रे...., शौरभ ने तू दिल मेरा आशिक....., बलराम ने सोलेा सांग सोचेगें तुम्हे प्यार करे के नही.....,रवी ने सोलेा सांग राज अनकहे तेरे...,देवांशू ने सोलेा सांग अनजाने हो तुम....., शानू ने सोलेा सांग पानी द रंग देख के....., निखिल ने सोलेा सांग खइके पान बनारस वाला..., हिपहाॅप डांस सांवरिया.... खेलन ने, दीपक ने सोलेा सांग मुस्कुराने की वजह तुम हो..., सोलो डांस ऋितिक नैना लगयां बारिशंा...., नीरज ने सोलेा सांग आयेगी हर पल.....,जय ने सोलेा सांग तारीफ करूं क्या उसकी...., रजत ने सोलेा सांग हुआ है आज पहली बार....., इत्यादि गानों पर जूनियर्स एवं सीनियर्स रंग जमाया नूरानी रंगों का ये कारवाॅ पुरकशिश लिए अज्ञात पलों का इंतजार करते करते कही खो ही जाता कि मि. फ्रेसर एवं मिस्टर पार्टी की एनाउंसमेंट ने सभी की तंद्रा तोडी और खास चेहरे मंच पर आए तो तालियों और करीने की तारीफ से सकुचा से गए। रात कार्यक्रमों की लंबी हो चली फेहरिस्त में सीढियाॅ चढते हुए उुॅघने लगी और निढाल होकर सो जाती उससे पूर्व ही कार्यक्रम अंजाम तक पहुॅच गया सभी ने कहा कार्यक्रम रोचक भी रहा और पे्ररक भी,जीवन की सीख के साथ जीवन को कार्योत्सव बनाना दोनो यादगार रहा।इस अवसर पर कुलपति प्रो. पी. के. बनिक, प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन, चेयरमैन अनंत कुमार सोनी ,इंजी आर. के. श्रीवास्तव , डाॅ. जी. के. प्रधान,डाॅ. बी. के. मिश्रा,रमा शुक्ला के साथ अन्य फैकल्टीज एवं छात्र -छात्राएं उपस्थित रहे।

Hits: 1436
0

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20160926-053155_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20160926-053157_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-3_20160926-053200_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20160926-053205_1.jpg
एकेएस विश्वविद्यालय के फार्मेसी विभागाध्यक्ष डाॅ.सूर्य प्रकाश गुप्ता ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए मंच पर विराजमान एवं सभागार में उपस्थित अतिथियों का पदनाम अनुरुप परिचय दिया उन्हांेने बताया कि स्टेट फार्मासिस्ट एसो.रीवा,संभाग एवं डिपार्टमेंट आॅफ फार्मास्युटिकल साइंस एण्ड टेक्नाॅलाॅजी एवं एकेएस वि.वि. के संयुक्त तत्वावधान में 25 सितम्बर को विश्व फार्मेसी दिवस के रुप मे मनाया जा रहा है। इस मौके को गौरवान्वित करते हुए शंकरलाल तिवारी ,विधायक, सतना ने मुख्य अतिथि की आसंदी से कहा कि फार्मासिस्ट मानव कल्याण के लिए हमेशा अपने कार्य में तल्लीन रहते हैंै और ये हमारे प्राणरक्षक भी हैं। उन्होने वि.वि. में आयोजित कार्यक्रम के बारे में कहा कि वि.वि. हमेंशा नूतनता की तरफ देखता है और यह कार्यक्रम उसी की एक कडी है।‘‘स्वास्थ्य सेवाओं में फार्मासिस्ट की भूमिका‘‘ पर विषद एवं बृहद चर्चा के लिए डाॅ.एस.पी.महापात्रा ,श्यामशाह मेडिकल काॅलेज,रीवा एवं के.के.शुक्ला, पूर्व सीएमएचअेा,आई.पी.मिश्रा,एस.पी.ए. ने भी फार्मासिस्ट दिवस की प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला। काय्रक्रम को वि.वि. के कुलपति प्रो. पी. के. बनिक ने संबोधित करते हुए कहा कि डिग्री से अहम है आपको सेवा का नजरिया और गुणवत्ता से समझौता नहीं करना है। मंच पर वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी ने विधायक,सतना को मोंमेन्टो देकर स्वागत किया।
छात्र-छात्राओं ने लिया कार्यक्रम में भाग
प्रथम सत्र में फार्मेसी विभाग के सभी छात्र-छात्राओं ने सभागार में गर्व से फार्मासिस्ट के लिए नियत शपथ में भाग लिया तत्पश्चात स्पीच काम्पीटीशन एवं पोस्टर प्रजेन्टेशन,क्विज काॅम्पीटिशन में अपना हुनर दिखाया। जिसे सुनकर एवं देखकर जजेज ने काफी सराहा।
ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर वि.वि. के फार्मेसी विभाग के फैकल्टीज, सी.पी.सिंह, प्रभाकर तिवारी, प्रियंका गुप्ता, प्रदीप त्रिपाठी, अंकुर अग्रवाल, नेहा गोयल, प्रियंका नामदेव, शशी चैरसिया, प्रदीप सिंह, नवल सिंह, मनोज द्विवेदी के साथ फार्मेसी विभाग के सभी छात्र-छात्राऐं उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत मे हुआ रैली का आयोजन
फार्मासिस्ट डे के कार्यक्रम के बाद रैली की शक्ल में सभी प्रतिनिधियों एवं छात्र-छात्राओं ने तकरीबन 400 की संख्या में एकेएस वि.वि. से निकली रैली में भाग लिया।
दिए गए मोमेंन्टो एवं सर्टिफिकेट
अतिथियों को कार्यक्रम के बाद मोमेन्टो से एवं क्विज काॅम्पीटिशन ,स्पीच काम्पीटीशन एवं पोस्टर प्रजेन्टेशन के विजेताओं को अतिथियों द्वारा सर्टिफिकेट वितरित किए गए। कार्यक्रम कीे बेहद सफलता पर फार्मेसी विभागाध्यक्ष डॅा. सूर्य प्रकाश गुप्ता ने सभी उपस्थितजनों का आभार माना।

Hits: 1306
0


b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20160926-100309_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-3_20160926-100312_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-4_20160926-100317_1.jpg
विश्वविद्यालय के फार्मेसी विभाग में फ्रेसर्स पार्टी जूनियर्स के लिए सीनियर्स का बेमिसाल तोहफा और कभी न भूलने वाला एहसास लेकर हवा के झोंकों की तरह आई । स्वागत गीत अकांक्षा मिश्रा ने प्रस्तुत किया। वक्त की सुइयों के साथ नजाकत,नफासत और लरजते अल्फाजों की बानगी में सजी ये प्रस्तुतियाॅ तुमने ना जाना के ये दीवाना ,मेरे ढ़ोलना सुन ,तेरे संग यारा ,फ्यूजन डांस, ड्यूएट सांग अभी मुझमे कहीं, ओ रे पिया, आओगे जब तुम ओ साजना,कुडियां नू ठग लै ,तेरी भीगी भीगी सी,ब्लाइन्ड डांस, क्या हुआ तेरा वादा ,एक पल का जीना फिर तो है जाना ने रंगारंग कार्यक्रमों की देहरी पर आकर वक्त के साथ मिसरों की तरह बहते बहते नज्मों को खास अदा दे गए। तभी कलागृह में गूॅजे मिस फ्रेसर अस्मिता एवं मिस्टर फ्रेसर अमन के नाम और बी. फार्मा से मिस फ्रेसर प्रतिभा एवं मिस्टर फ्रेसर धर्मेन्द्र के नाम जो काॅफी देर तक लाइमलाइट बने रहे।। एंकरिंग दीपक एवं स्वाती ने की। इस अवसर पर कुलपति प्रो. पी. के. बनिेक, प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन, चेयरमैन अनंत कुमार सोनी,विभागाध्यक्ष डाॅ. सूर्य प्रकाश गुप्ता, फैकल्टी डाॅ. मधू गुप्ता, सी. पी. सिंह, प्रभाकर तिवारी, प्रियंका गुप्ता, प्रदीप त्रिपाठी, अंकुर अग्रवाल, नेहा गोयल, प्रियंका नामदेव, शशी चैरसिया, प्रदीप सिंह,नवल सिंह, मनोज द्विवेदी,राजेन्द्र सिंह, सुमित पाण्डेय इत्यादि उपस्थित रहे।

Hits: 1160
0

b2ap3_thumbnail_unnamed-2_20160926-052709_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20160926-052713_1.jpg
बी.एस.सी. एग्रीकल्चर सातवें समेस्टर की छात्राओं रेखा, साक्षी, प्रिया, प्रियल, शेरिल, ज्योति, प्रियंका, अजिता, शानू, पूजा, काजल, हिना, सौम्या, मोहवती, सविता ने रावे कार्यक्रम के तहत ग्राम बचवई में किसान संगोष्ठी का आयोजन किया।
इन्होने बढ़ाई कार्यक्रम की गरिमा
बेहद सफल एवं शानदार कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुधा सिंह (अध्यक्ष जिला पंचायत), उमेश सिंह, जिला पंचायत संदस्य (विशिष्ठ अतिथि) रहे। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष सुधा सिंह ने उपस्थित कृषको की समस्याऐं सुनी एवं उनके निवारण का आश्वासन भी दिया। उमेश सिंह ने अपने उद्बोधन से रुबरु बचवई मे कृषि संबंधी समस्याएॅ कारण,निवारण एवं कृषि को लाभ का व्यवसाय बनाने के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां दी और एकेएस वि.वि. के रावे कार्यक्रम के बारे में प्रतिक्रिया स्वरुप कहा कि एकेएस वि.वि. के छात्ऱ-छात्राओं के रावे कार्यक्रम समाचारपत्रों के माध्यम से एवं कार्यक्रमों के दौरान चर्चा के केन्द्र में रहते हैं और इनके विषय भी खेती-किसानी के संदर्भ में होने से इन्हें किसानों का भी बेहतर सहयोग मिलता है ।
रावे इंचार्ज ने दी जानकारियाॅ
इसी मौके पर रावे इंचार्ज डाॅ. डूमर सिंह ने पादप रोग एवं रोकथाम के बारे मंे बताया और मृदा की पहचान के बारे में बताया। कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन करते हुए विश्वविद्यालय के चेयरमेन अंनत कुमार सोनी ने सभी अतिथियों को सहयोग एवं सतत मार्गदर्शन के लिए शुक्रिया कहा।
विभाग से ये रहे उपस्थित
कार्यक्रम में डाॅ.एस.एस.तोमर, प्रियंका मिश्रा एवं रावे ग्रुप के छात्र-छात्राओं की उपस्थित उल्लेखनीय रही।

Hits: 1192
0

b2ap3_thumbnail_unnamed_20160923-080121_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-1_20160923-080112_1.jpg
प्रोफेसर आर.सी. दुबे ने “बैक्टीरियो फेज एवं बायोटेक्नोलाॅजी एप्रोच“ पर व्याख्यान दिया। उन्होने गंगा जल में पाये जाने वाले बैक्टीरियोफेज की उपयोगिताओं के बारे में उन्होने बताया कि वह किस तरह से गंगाजल को शुद्ध रखने में अपनी भूमिका निभाता है साथ ही साथ कई बीमारियों का इलाज भी करता है। प्रोफेसर दुबे ने अपने व्याख्यान द्वारा विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाया। वि.वि.के सभागार मे प्रोफेसर डाॅ. आर.सी. दुबे जिन्होने माइक्रोवियल टेक्नोलाॅजी के क्षेत्र भारत वर्ष में महत्वपूर्ण योगदान दिया है और उन्होंने माइक्रोबायोलाॅजी एवं बायोटेक्नोलाॅजी विषय की नवीन जानकारी युक्त किताबे लिखी है। साथ ही डाॅ. आशीष कुमार, वैज्ञानिक, जवाहर लाल कृषि विश्वविद्यालय, एग्रीकल्चर कालेज, रीवा ने जीनोमिक्स द्वारा किस तरह उन्नत फसलो का विकास पर सारगर्भित व्याख्यान दिया। विश्व प्रसिद्ध वैज्ञानिक डाॅ. के.के. त्रिपाठी (पूर्व एडवाइजर डिपार्टमेंट आॅफ बायोटेक्नोलाॅजी विज्ञान एवं प्रौद्योगिी मंत्रालय, नई दिल्ली) ने बायोजेनेसिस आॅफ बायोटेक्नालाॅजी एवं आई.पी.आर. पर व्याख्यान देते हुये बताया कि भारत सरकार बायोटेक्नालाॅजी को बढ़ावा देने के लिये बहुत मौके प्रदान कर रही है। गौरतलब है कि डाॅ. त्रिपाठी का भारतवर्ष में बायोटेक्नालाॅजी की स्थापना में महत्वपूर्ण योगदान रहा है। उनकी रिसर्च द्वारा ही आज हम रैबीज के 14 इंजेक्शन केा कम करके 2 इंजेक्शन पर सीमित कर पाये है। इस ने कई बायोटेक्नालाॅजी पेटेंट प्राप्त किये है। इस बायोटेक्नालाॅजी पापुलर एक्सपर्ट लेक्चर सीरीज से विद्यार्थी बहुत लाभांन्वित हुये है।
विश्वविख्यात वैज्ञानिक दे रहे एकेएस में व्याख्यान
गौरतलब है कि एकेएस विश्वविद्यालय के बायोटेक्नोलाॅजी विभाग के तत्वावधान में पाप्युलर एक्सपर्ट लेक्चर सीरीज-2016 का आयोजन किया जा रहा है जिसके अंतर्गत विश्वविख्यात वैज्ञानिको को आंमत्रित किया जा रहा है जिससे विद्यार्थियों एवं फैकल्टी की बायोटेक्नोलाॅजी क्षेत्र में हो रही नवीनतम रिसर्च जैसे वैक्सीन प्रोडक्सन, बायोइंजीनियरिंग, सिन्थेटिक बायोलाॅजी, सिस्टम बायोलाॅजी, माइक्रोवियल टेक्नोलाॅजी, पर्सनल मेडिसिन, जीनोमिक्स आदि अत्यंत महत्वपूर्ण विषयो पर जानकारी दी जा रही है।
ये रहे उपस्थित
कार्यक्रम में चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन, डाॅ. भूमानंद, डाॅ. कमलेश चैरे, डाॅ. दीपक मिश्रा, रेनी निगम, कीर्ति समदरिया, संध्या पाण्डेय, समित कुमार, स्नेहा कुमारी, चाहना देशाई इत्यादि फैकल्टीज एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

Hits: 1319
0

b2ap3_thumbnail_unnamed-7_20160923-052115_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20160923-052121_1.jpg

क्वालिटी सर्किल फोरम आॅफ इंडिया) वड़ोदरा की विजिट
सतना। एकेएस विश्वविद्यालय के बी.टेक सिविल इंजी. संकाय के 4 विद्यार्थियों छात्र अस्तेंद्र साहू, शुभम सोनी, सुशील गौतम एवं सत्यम गौर ने डायरेक्टर डाॅ. पी.के. मजूमदार के मार्गदर्शन में क्यूसीएफआई वड़ोदरा चैप्टर द्वारा महाराजा सर सयोजी यूनिवर्सिटी, बड़ोदरा गुजरात में 18 से 19 सितम्बर तक क्यूसीएफआईी सेमिनार में सहभागिता दर्ज कराई। इस दौरान विद्यार्थियों ने प्रोडक्शन क्वालिटी इम्प्रूव्हमेंट के संबंध में तकनीकी जानकारियां अर्जित कीं । तत्पश्चात छात्रों ने क्यूसीएफआई (क्वालिटी सर्किल फोरम आॅफ इंडिया) वड़ोदरा चैप्टर इंटरनेशनल आरपीजी केबल की इण्डस्ट्रीयल विजिट भी की जिसमें इन्होंने वायर मैन्युफैक्चरिंग के बारे में अध्ययन किया।

 

मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना

Hits: 1305
0

b2ap3_thumbnail_8de49341-93fa-4e9b-86bb-9a8cbf9b534e_20160920-092255_1.jpg

एकेएस विश्वविद्यालय के मैंनेजमेंट विभाग द्वारा बिजनेस माॅडल प्रेजेन्टेशन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रोग्राम काॅर्डिनेटर डाॅ. प्रदीप चैरसिया ने जानकारी देते हुये बताया कि प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न तरह के बिजनेस माॅडल, मैनेजमेंट, एच.आर., मार्केटिंग, प्रोडक्सन, फाइनेंन्स एवं कंपनी लेआउट की थीम पर तैयार किये गये। कमप्टीशन में जजो की भूमिका विभागाध्यक्ष डाॅ. कौशिक मुखर्जी, प्रमोद द्विवेदी एवं चंदन सिंह द्वारा निभाई गयी। कार्यक्रम के अंत में विजेता प्रतिभागियों में प्रथम पुरस्कार शुभम् कुमार मिश्रा, एम.बी.ए. प्रथम सेमेस्टर, द्वितीय पुरस्कार प्राची जैन, एम.बी.ए. तृतीय सेमेस्टर एवं तृतीय पुरस्कार श्वेता सिंह, एम.बी.ए. प्रथम सेमेस्टर ने प्राप्त किया।

Hits: 1255
0

b2ap3_thumbnail_8de49341-93fa-4e9b-86bb-9a8cbf9b534e_20160920-091955_1.jpg

एकेएस विश्वविद्यालय सतना का पंजीकरण (एसोसियशन आॅफ इंण्डिया यूनिवर्सिटीज) में होने से अब विद्यार्थी अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित खेल प्रतियोगिताओं में भाग ले सकेंगे । इस बारे में जानकारी देते हुये क्रीड़ा अधिकारी सुनील पाण्डेय ने बताया कि एकेएस विश्वविद्यालय का पंजीकरण विश्वविद्यालयों की संस्था ए.आई.यू. (एसोसियशन आॅफ इंण्डिया यूनिवर्सिटी) में होने से अब वि.वि. के होनहार छात्र-छात्राऐं खेल विधाओं में अपने हुनर का बेहतर प्रदर्शन कर सकेंगें।छात्र-छात्राऐं अखिल भारतीय विश्वविद्यालयों की सभी खेल विधाओं मे पार्टिसिपेट करेंगें। प्रमुख खेलों में क्रिक्रेट, चेस, क्रास कंट्री रेस, खो-खो, जूडो, बाॅलीबाल, एथलेटिक्स, बास्केटबाॅल, फुटबाल, हैण्डबाल, कबड्डी जैसी विधाऐं शामिल हैं। भाग लेकर विश्वविद्यालय के गौरव को बढ़ाऐंगे।बहुत जल्द प्रतिभावान छात्र-छात्राओं के रजिस्ट्रेशन करवाकर वि.वि. में टेªनिंग कैम्प लगाया जाना तय किया गया है और बेहतर प्रशिक्षण हेतु समस्त सुविधाऐं वि.वि. के खेल मैदान में पूर्व से ही उपलब्ध हैं।गौरतलब है कि वि.वि. की क्रिकेट टीम ने ग्वालियर में आयोजित क्रिकेट की स्पर्धा में उपविजेता का खिताब अर्जित कर वि.वि. का नाम रोशन किया था जिसकी काफी सराहना हुई थी।

Hits: 1208
0

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20160922-084616_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20160922-084618_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-3_20160922-084619_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-4_20160922-084621_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-5_20160922-084622_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20160922-084623_1.jpg
सतना । एकेएस विश्वविद्यालस के बीए कम्प्यूटर एवं बेसिक साइंस विभाग मे फ्रेशर्स पार्टी में आयोजित हुई जिसमें विद्यार्थियों ने रंगारंग प्रस्तुति देकर समां बांधा।बीए कम्प्यूटर की पार्टी में स्टूडेंट दुर्गा सोनी ने जो है अलबेला सांग गाकर माहौल को खुशनुमा बनाया। मै नचा फराटे दार के साथ राधा नाचेगी...और चिटियां कलाइयां जैसे कई गानों पर डांस हुआ। मीना ने मेरी अखियों ने लिखे लव लेटर वे... पर सोलो परफार्मेंस देकर शानदार प्रस्तुति दी। सीनियर्स और जूनियर्स ने ग्रुप फ्यूजन डांस पेश किया ा । वही बेसिक साइंस की पार्टी में महिमा सिंह ने काला चश्मा...... पे धमाकेदार सोलो डांस परफार्मेस दी प्रीती ने कभी जो बादल बरसे... गाया। गुलाबी आॅखे जो तेरी देखी ने रंग जमाया । पार्टी में स्टूडेंट्स ने जमकर धमाल मचाया इस दौरान सिंगिंग, डांसिंग और गेम्स देखने को मिले। बीए मे मिस्टर फ्रैशर समर बागरी को एवं मिस फ्रैशर अंकिता सिंह को चुना गया। इस अवसर पर कुलपति प्रो. पी. के. बनिक, चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ. आर.एस. त्रिपाठी, इंजी आर. के. श्राीवास्तव, डाॅ. जी. के. प्रधान , ए. के. मित्तल डाॅ. नीलेश राॅय, लव्ली सिंह, सुधा अग्रवाल, सुषमा सिंह, साकेत शर्मा, मिर्जा समीउल्ला बेग, राजीव बैरागी, प्राची सिंह चैहान, वसुंधरा नामदेव, फैकल्टीज एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Hits: 1289
0