ए.के.एस. विश्वविद्यालय में हुआ सामूहिक राष्ट्रगान
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1401
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
जन-गण-मन से गूॅजा समूचा एकेएसयू परिसर, लगें भारत माता की जय के गगनभ्ेादी नारे-शामिल हुआ वि.वि. का हर वर्ग
ए.के.एस. विश्वविद्यालय के विभिन्न संकायों मे शिक्षको, अधिकारियों एवं छात्र-छात्राओं ने स्वतंत्रता दिवस की 70वीं वर्षगाॅठ के समापन समारोह पर सामूहिक राष्ट्रगान गायन में हिस्सा लिया। गौरतलब है कि यूजीसी के निर्देशानुसार शैक्षणिक संस्थानों में प्रातः 11 बजे सामूहिक राष्ट्रगान गायन आयोजित होना था इसी कडीं में एकेएस वि.वि. के सेन्ट्रल हाॅल में बृहद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें जन-गण-मन का गायन हुआ और अंत मे भारत माता की जय के गगनभेदी नारे लगाए गए। कार्यक्रम 9 अगस्त से प्रारंभ हुआ और 23 अगस्त को समापन सामूहिक राष्ट्रगान गायन हुआ ।