ए.के.एस. विश्वविद्यालय में ”रिमोट सेन्सिंग“ पर ट्रेनिंग प्रोग्राम का शुभारंभ
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1301
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
ए.के.एस. विश्वविद्यालय के फैकल्टी आॅफ एग्रीकल्चर साइंस एंड टेक्नाॅलाजी द्वारा बेसिक आॅफ रिमोट सेन्सिंग जीआईएस (जियोग्राफिकल इनफार्मेशन सिस्टम) एंड जीएनएस (ग्लोबल नैविगेशन सेटेलाइट सिस्टम) विषय पर आॅनलाइन ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन आईआईआरएस (इंडियन इंस्टीट्यूट आॅफ रिमोट सेन्सिंग )देहरादून के तत्वावधान में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ चेयरमैन अनंत कुमार सोनी , डाॅ. नीरज वर्मा, डाॅ. नंदराम, डाॅ. भूमानंद स्वामी की उपस्थिति मे सोमवार को विश्वविद्यालय के सभागार में किया गया। इस अवसर पर आईआईआरएस के डायरेक्टर डाॅ. ए सन्थिल कुमार, डाॅ. एस.के. श्रीवास्तव, डाॅ. सरनाम सिंह ने बी.टेक.एग्रीकल्चर, बीएससी एग्रीकल्चर, एमएससी एग्रीकल्चर, बी.टेक. सिविल, बी.टेक. माइनिंग के 200 विद्यार्थियों को आॅनलाइन संबोधित किया।
इन टाॅपिक पर होगें लेक्चर
कोआर्डिनेटर मनीष कुशवाहा ने बताया कि इस प्रोग्राम में बेसिक प्रिंिसपल आॅफ रिमोट सेन्सिंग, अर्थ आॅब्जर्वेशन सेन्सर्स एण्ड प्लेटफार्म, स्पेक्टरल सिग्नेचर आॅफ डिफरेन्ट लैण्ड कवर फीचर एण्ड विजुअल इमेज इंटरपें्रटेशन, माइक्रो रिमोट सेन्सिंग इत्यादि विषयों पर आॅनलाइन लेक्चर विषय विशेषज्ञों द्वारा दिया जाएगा।