ए.के.एस. विश्वविद्यालय के छात्रों का रावे कार्यक्रम विश्व स्तनपान दिवस एवं पार्थेनियम उन्मूलन पर दी सलाह
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1371
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
ए.के.एस. विश्वविद्यालय के एग्रीकल्चर, सांतवे सेमेस्टर के छात्र कृषि कार्य अनुभव रावे कार्यक्रम के तहत जिले के विभिन्न गांवो में जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन कर कृषकों, ं ग्रामीणो एवं महिलाओं को जागरूक कर रहे है। इसी कड़ी में ग्राम बचवई में छात्रा काजल, हिना, प्रियंका, ज्योति, रेखा, साक्षी, सविता, प्रिया, प्रियल, शेरिल, शानू, पूजा, सौम्या, मोहवती, शिल्पा ने पार्थेनियम उन्मूलन (गाजर-घास) कार्यक्रम आयोजन कर ग्रामीणो को इसके नुकसान के बारे मंे अवगत कराया।ग्राम अटरा में छात्र दीपक, शुभम, रमेश, विपिन, विनीत, राहुल, रोहित, शुभम्, अजय ने ग्रामीण वासियों को गाजर-घास के प्रबंधन एवं उसके दुषप्रभावो से जागरूक किया।ग्राम भरहुत में छात्र योगेश, सत्येन्द्र, रोहित, हर्षित, आशीष, सुदीप, कृष्ण कुमार, रामेश्वर, अशोक, सत्येन्द्र, दीपक ने स्वच्छता अभियान एवं आंगनबाड़ी केन्द्र में विश्व स्तनपान दिवस मनाया एवं महिलाओं को जागरूक किया। ग्राम जिगनहट में छात्र आकाश, आनंद, विकास, अभिषेक, जयप्रकाश, दीपांकर, शिवम्, ब्रिजेन्द्र, रविशंकर एवं विनीत ने गाजर-घास उन्मूलन सप्ताह का आयोजन किया।