एकेएस वि.वि. के छात्र16 साइंटफिक फेस्ट- 2016 में तीन से पाॅच सितम्बर तक है आयोजन
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1318
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
सतना। इंडियन इंस्टीटयूट् आॅफ एज्यूकेशन एंड रिसर्च, (आईआईएसआर) भोपाल द्वारा 3 से 5 सितम्बर तक सिंग्यूलैरिटी-16 साइंटफिक फ्ेस्ट -2016 का आयोजन भोपाल में किया जाएगा। इस कार्यक्रम के लिए छात्रों को वि.वि. के बरिष्ठजनों का मार्गदर्शन कार्यक्रम आयोजित कर शुभकामनाऐं दी गई।
इन विषयों पर है इवेन्ट्स का आयोजन
वि.वि. के फिजिक्स विभागाध्यक्ष डाॅ. नीलेश राॅय ने बताया कि साइंटफिक फ्ेस्ट में साइंस एंड टेक्नाॅलाजी से रिलेटेड 11 इवेंट्स आयोजित किए जाएगें। जिसमें मुख्यतः रेनेसेन्स, पैट्रीडिस पिकासो, क्विज कान्टेस्ट, पजल मास्टर, क्लैरी आॅन, डाॅमिनों इफ्ेक्ट, कोड प्ले, कम्प्यूटर गेम एवं ट्रेजर हंट इत्यादि इवेंट्स में विद्यार्थी पार्टिसिपेट करेंगें।
छात्रों को मिलेंगें वर्कशाॅप के दौरान टिप्स
इस साइंटफिक फ्ेस्ट के दौरान विद्यार्थी रोबोटिक्स एवं टेलीस्कोप मेंकिंग पर आयोजित वर्कशाप में भाग लेंगें जिसमें इन्हे रोबोटिक्स एवं टेलीस्कोप बनानें की हैण्ड्स आॅन ट्रेनिंग दी जाएगी।
इस संकाय के छात्र होंगें शामिल
एकेएस वि.वि. के बीएससी मैथ्स, कम्प्यूटर साइंस, बीटेक आॅल स्ट्रीम एवं एमएससी बाॅयोटेक के 60 विद्यार्थी सिंग्यूलैरिटी-16 फेस्ट-2016 में शामिल होंगें।
ये फैकल्टी करेंगें छात्रों का मार्गदर्शन
सिंग्यूलैरिटी-16 साइंटफिक फेस्ट-2016 के दौरान विद्यार्थियों का मार्गदर्शन फैकल्टी लव्ली सिंह एवं साकेत शर्मा करेगें।