एकेएस वि. वि. से ”कमिन्स डीजल इंडिया” ने चुने जूनियर ट्रेनी इंजीनियर म्ेागा ओपेन कैम्पस ड्राइव में 13 छात्राओं का चयन
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1271
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
सतना। ‘‘एक्सिलेंस यूनिवर्सिटी इन रूलर एरिया एवार्ड- 2016‘‘ से नवाजी जा चुकी और नित नूतन सफलता के नए आयाम गढ़ रहा विन्ध्य क्षेत्र का शैक्षणिक गौरव एकेएस कहा जाता है। विश्वविद्यालय में‘‘कमिन्स डीजल इंडिया लिमिटेड पुणे‘‘ ने जूनियर ट्रेनी इंजीनियर पद के लिए छात्राओं की काबिलियत् को परखा। कैम्पस का उल्लेखनीय पहलू यह रहा कि इस कैम्पस ड्राइव में एकेएस विश्वविद्यालय के साथ बैढ़न, शहडोल, सिंगरौली, कटनी, जबलपुर के महाविद्यालयों से आॅल डिप्लोमा छात्राओं ने पार्टिसिपेट किया। उल्लेखनीय है कि एकेएस वि. वि. ने अपनी स्थापना से अब तक अनगिनत ओपेन एवं क्लोज कैम्पस डाªइव आयोजित कराए जिसमें सतना जिले के साथ -साथ मध्यप्रदेश के अमूमन सभी जिलों के छात्र-छात्राएं चयनितं एवं लाभन्वित् हुए और उन्हे अपने कॅरियर के सपनो को पूरा करने का मौका मिला। गौरतलब है कि ‘‘कमिन्स डीजल इंडिया लिमिटेड ,पुणे ‘‘ डीजल मैन्यूफैक्चरिंग के क्षेत्र में प्रतिष्ठित ब्राण्ड है। इसी कड़ी मे ये बताना लाजिमी है कि अपनी स्थापना से अब तक वि. वि. के पासआउट विद्यार्थियों का कैम्पस के माध्यम से चयन हो चुका है। ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट डायरेक्टर एम. के. पाण्डेय ने बताया कि देश की प्रतिष्ठत कम्पनियां वि. वि. के विद्यार्थियों के टैलेंट से प्रभावित है और एकेएस वि. वि. में कैम्पस आयोजित कर चुकी कम्पनियों के साथ-साथ विभिन्न क्षेत्रों की नामी गिरामी कम्पनियां भी वि. वि. के छात्र- छात्राओं के टैलेंट में रूचि दिखा रही है। वि. वि. प्लेसमेंट के क्षेत्र में अग्रणी पंक्ति में शामिल हो चुका है। छात्रों के चयन पर विश्वविद्यालय के कुलाधिपति माननीय श्री बी.पी. सोनी, कुलपति प्रो. पी.के. बनिक, चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन, डाॅ. आर.एस. त्रिपाठी, ओ.एस.डी. प्रो. आर.एन. त्रिपाठी एवं ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट डायरेक्टर एम.के. पाण्डेय ने बधाई दी है। गौरतलब है कि वि.वि. में सभी संकाय के छात्रों के लिए कैम्पस ड्राइव का नियमित आयोजन किया जा रहा है। ‘‘कमिन्स डीजल इंडिया लिमिटेड पुणे ‘‘ ने जूनियर ट्रेनी इंजीनियर का चयन 1.75 लाख के एनम पर किया है।