एकेएस वि.वि. से ”अमेजाॅन, फ्लिपकार्ट एवं हिंदुजा ग्लोबल ने चुने कस्टमर एग्ज्क्यूटिव‘‘ म्ेागा ओपेन कैम्पस ड्राइव में 7 विद्यार्थियो का चयन
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1631
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
सतना। ‘‘एक्सिलेंस यूनिवर्सिटी इन रूलर एरिया एवार्ड- 2016‘‘ से नवाजी जा चुकी और नित नूतन अपनी इनोवेटिव एकेडमिक एक्सीलेंस से सफलता के नए आयाम गढ़ रहे विन्ध्य क्षेत्र का शैक्षणिक गौरव एकेएस वि.वि. मे ”अमेजोन इन्दौर, फ्लिपकार्ट ,बंगलौर एवं हिंदुजा ग्लोबल इन्दौर‘‘ ने कस्टमर एग्ज्क्यूटिव पद के लिए कैम्पस का आयोजन किया।कैम्पस में एकेएस विश्वविद्यालय के साथ रीवा, जबलपुर एवं सिंगरोली के महाविद्यालयों से विद्यार्थियों ने पार्टिसिपेट किया। गौरतलब है ”अमेजोन इन्दौर, फ्लिपकार्ट बंगलौर एवं हिंदुजा ग्लोबल इन्दौर, ई-कामर्स के क्षेत्र में प्रतिष्ठित एवं जाना-माना नाम है। गौरतलब है कि वि.वि. में सभी संकाय के छात्रों के लिए कैम्पस ड्राइव के नियमित आयोजन की कडी में ”अमेजोन इन्दौर, फ्लिपकार्ट बंगलौर एवं हिंदुजा ग्लोबल इन्दौर” ने कस्टमर एग्ज्क्यूटिव पद के लिए चयन किया। 7 विद्यार्थियों का चयन 1.2 से 1.8 लाख के एनम पर किया है चयनित छात्रों में अबिबा रहमान, रश्मी सोनी, निधि रावल, सरोजनी द्विवेदी, रोशनी सोनी, शुभम कुमार पाण्डेय शामिल है। छात्रों के चयन पर विश्वविद्यालय के कुलाधिपति माननीय श्री बी.पी. सोनी, कुलपति प्रो. पी.के. बनिक, चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन, डाॅ. आर.एस. त्रिपाठी, ओ.एस.डी. प्रो. आर.एन. त्रिपाठी एवं ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट डायरेक्टर एम.के. पाण्डेय ने बधाई दी है।