एकेएसयू में सिस्टम एप्लीकेशन फार प्रोडक्शन पर व्याख्यान मैनेजमेंट और आई.टी. के छात्र-छात्राऐं हुए शामिल
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1289
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
सतना। एकेएस विश्वविद्यालय के सभागार में बुधवार को साफ्टविन टेक्नाॅलाॅजी प्रा.लि. बैंगलोर से आये विक्रम दास (एसएपी एक्सपर्ट बैंगलोर), अनिल महाजन, सेन्टर हेड इन्दौर एवं प्रमोद कौशिक (बिजनेस डेवलपर) ने वि.वि. के मैनेजमेंट एवं आईटी संकाय के विद्यार्थियों को सैप एप्लीकेशन (सिस्टम एप्लीकेशन फार प्रोडक्शन) की उपयोगिता एवं इण्डस्ट्री में इसकी मांग पर विस्तृत व्याख्यान दिया। ट्रेनर प्रमोद कौशिक ने बताया कि यह एक बहुउपयोगी फील्ड है जिसमें कार्य कर विद्यार्थी अपने कॅरियर के नये आयाम बना सकते हैं।
ये हैं सैप के कंटेन्ट
सैप साफ्टवेयर एप्लीकेशन के अंतर्गत किसी भी इण्डस्ट्री के फाइनेंस एण्ड कंट्रोलिंग, ह्यूमन रिसोर्स, इन्वेन्ट्री डिपार्टमेंट, सेल्स एण्ड मार्केटिंग, प्रोडक्शन प्लानिंग इत्यादि शामिल किये जाते हैं। यह एक ऐसी एप्लीकेशन है जो मैनेजमेंट को इण्डस्ट्री की सारी आॅनलाइन रिपोर्ट देता है।
यहां कि लिए मिलेगी दक्षता
इस एप्लीकेशन ट्रेनिंग से दक्ष होने के बाद छात्र आईटी इण्डस्ट्रीज की ख्याति प्राप्त कम्पनियों जैसे आईबीएम, एक्सेंचर, विप्रो, टीसीएस, इन्फोसिस, एचसीएल, आईटीसीसी इन्फोटेक, कैप जैमिनी, डिलाइट एवं पीडब्ल्यूएस में सैप कंसल्टेंट के रुप में वर्क कर सकते हैं।
सैप की उपयोगिता
वर्तमान औद्योगिक जगत में देश की प्रतिष्ठित इण्डस्ट्रीज सैप ईआरपी (इंटरप्राइज रिसोर्स प्लानिंग) पर रन करती हैं। यह एक ऐसा साफ्टवेयर है जो कि एक जर्मन कम्पनी ने बनाया है। यह इण्डस्ट्री के हर विभाग में रन करता है, जैसे फाइनेंस, एचआर, मटेरियल, सेल्स, मार्केटिंग, प्रोडक्शन प्लानिंग इत्यादि। यह पूरी इण्डस्ट्री को कंट्रोल करने का भी कार्य करता है।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट डायरेक्टर एम.के. पाण्डेय, एडमिस्ट्रेटर इंजी. आर.के. श्रीवास्तव, डाॅ. कौशिक मुखर्जी, विजय विश्वकर्मा के साथ फैकल्टीज एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
मीडियविभाग
एकेएस विश्वविद्यालय,