ओव्हर आॅल ग्रुप चैम्पियनशिप ट्राफी एकेएसयू माइनिंग के प्रतिभागियों को-किया शानदार प्रदर्शन का मुजाहिरा-जीती विजेता ट्राफी
सतना। विंध्य क्षेत्र के शैक्षणिक गौरव और ”बेस्ट यूनिवर्सिटी इन रूरल एरिया एवार्ड -2015” से सम्मानित एकेएस विश्वविद्यालय के बी.टेक माइनिंग पांचवे,सातवें एवं डिप्लोमा माइनिंग पांचवे सेमेस्टर के 24 विद्यार्थियों ने आईआईटी, खड़गपुर में इनोवेशन टेैक्नाॅलाजी पर आधारित प्रतिष्ठित राष्ट्रीय प्रतियोगिता “ग्रेट स्टेप 2016” में अपने प्रदर्शन से एकेएस वि. वि. का नाम राष्ट्रीय स्तर पर दर्ज किया। ओव्हर आॅल राष्ट्रीय मेरिट में एकेएस वि. वि. तृतीय स्थान , आईएसएम, धनबाद(आईआईटी), को द्वितीय एवं आईआईटी, खड़गपुर को प्रथम स्थान मिलो। गौरतलब है कि 30 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक आईआईटी, खड़गपुर में भारतवर्ष की यूनिवर्सिटीज, आईआईटीज, एनआईटीज ने ग्रेट स्टेप 2016 में अपने छात्रों को प्रतियोगिता में भेजा था। एकेएस वि. वि. सतना के माइनिंग संकाय के छात्रों ने जोरदार उपस्थित दर्ज कराते हुए माइन इन डाइट एवं सीए कैम्पस एम्बेसडर में प्रथम स्थान एवं दो अन्य प्रतियोगिताओं मे तृतीय स्थान अर्जित किया। एकेएस वि. वि. में देश के विभिन्न प्रदेशों एवं प्रदेश के विभिन्न जिलों के अध्ययनरत् प्रतिभावान छात्र -छात्राओं की बदौलत् पांच वर्षेा के अल्प समय में ही वि. वि. का नाम राष्ट्रीय स्तर पर चमकने लगा है।
वि. वि. में ग्रेट स्टेप - 2016 के विजेताओं का हुआ भव्य स्वागत
ग्रेट स्टेप में विजेता बने छात्रों को एकेएस वि. वि. में विशेष कार्यक्रम आयोजित कर सम्मानित किया गया। उल्लेखनीय है कि सीए कैम्पस एम्बेस्डर में रवि पाण्डेय एवं माइन इन डाइट में शिवम, तुषार प्रथम स्थान पर रहे। जबकि दो अन्य प्रतियोगिताओं में माइन ऐक में राहिब, सुमित, सुजीत, आयुष, जियोवाॅटिक्स में आदेश, आशीष, अनूप, देवेन्द्र ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजेता प्रतिभागियों को देश के माइनिंग क्षेत्र के चुनिंदा विद्वानों ने विजेता ट्राफी एवं सर्टिफिकेट प्रदान करते हुए एकेएस वि. वि. के नाम की घोषणा की। वह ऐतिहासिक पल रहे। इसी कड़ी में जब समग्र रूप से ग्रेट स्टेप 2016 में वि. वि. को तृतीय स्थान मिलने की घोषणा की गई तो आयोजन स्थल पर उपस्थित आईआईटी खड़गपुर की फैकल्टीज ने एकेएस वि. वि. की शैक्षणिक प्रणाली एवं विद्यार्थियों को मिले प्रैक्टिकल नाॅलेज की तारीफ की । एकेएस वि. वि. के कुलाधिपति श्री बी. पी. सोनी जी ने छात्रों की इस बड़ी उपलब्धि का श्रेय कुलपति, डीन , डायरेक्टर्स , फैकल्टीज एवं छात्रों की सीखने की ललक एवं मेहनत को दिया है।
भारतवर्ष का गौरव बनेगा एकेएस वि. वि. -सांसद गणेश सिंह ने की उन्मुक्त कंठ से प्रशंसा
गणेश सिंह, सांसद सतना को जब ग्रेट स्टेप 2016 में मिली इस विशेष उपलब्धि का पता चला तो उन्होने विजेता विद्यार्थियों से मुलाकात की उन्होने वि. वि. की स्वर्णिम प्रगति की कामना की और छात्रों को उज्जवल भविष्य के लिए शुभाशीष दिया आयोजन में पूरे भारतवर्ष से आईआईटी खड़गपुर, आईएसएम(आईआईटी) धनबाद, एनआईटी राउरकेला, एनआईटी रायपुर, एनआईटी नागपुर, सेन्ट्रल यूनिवर्सिटी झारखण्ड, एनआईटी पटना, एनआईटी जमशेदपुर, आईएनआईटी दुर्गापुर, यूपीईएस यूनिवर्सिटी देहरादून इत्यादि कई नामी गिरामी संस्थानों के विद्यार्थियों ने भाग लिया ।आयोजित इवेंट्स में माइन इन डाइट,माइनऐक,नेशनल माइनिंग इनेावेशन चैलेंज, इण्डस्ट्रियल डिजाइन प्राॅब्लम, जियोवाॅटिक्स, माइनो केस स्टडी, एनवायरो केस स्टडी, पेट्रो केस स्टडी, सर्वेक्षण,वर्कशाप, माइन शाॅट,टी-शर्ट डिजाइनिंग, क्विज स्पेल जैसे कई इवेन्ट्स में भाग लिया। विश्वविद्यालय में छात्रों के सम्मान समारोह में कुलपति प्रो. पी.के. बनिक, चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, डीन इंजीनियरिंग डाॅ. जी.के. प्रधान, इंजी आर. के. श्रीवास्तव, डाॅ. बी.के. मिश्रा, इंजी. ए.के. मित्तल, इंजी. डी.एस. माथुर, इंजी. जे.एन. सिंह, इंजी. बी.एस. शर्मा, इंजी. अवधेश पाण्डेय एवं अन्य फैकल्टीज एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। ग्रेट स्टेप - 2016 के दौरान विद्यार्थियों का मार्गदर्शन फैकल्टी आशुतोष चिरौलिया ने किया।