एकेएस वि. वि. में चांसलर स्काॅलरशिप का वितरण मयूरी को मिली पन्द्रह हजार की सर्वाधिक स्कॅालरशिप राशि
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1364
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
एकेएस विश्वविद्यालय के सभागार मे गरिमामय कार्यक्रम आयोजित करके वि.वि. के विभिन्न संकाय मे अध्ययनरत छात्र-छात्राओं की मेघा को प्रोत्साहित करते हुए ”चांसलर स्काॅलरशिप” योजना के तहत चेक वितरित किए गए। मंच पर विराजमान अतिथियों कुलाधिपति बी. पी. सोनी ने कहा कि सपने लगन , निष्ठा एवं एकाग्रता से पूर्ण होगें उन्होने कार्लमाकर््स, अब्दुल कलाम एवं नरेन्द्र मोदी का उदाहरण दिया और विद्यार्थियों को शुभाशीष दिए। कुलपति प्रो. पी. के. बनिक, चेयरमैन अनंत कुमार सोनी ने चांसलर स्काॅलरशिप पर जानकारी दी। मंच पर आर. के. गुप्ता एवं शंभूनाथ द्विवेदी भी शामिल रहे। छात्र-छात्राओं की अथक मेहनत एवं लगन से पठन-पाठन के परिणामस्वरुप प्राप्त परिणामों के क्रम में 194 प्रतिभावान छात्रों को सत्र दिसम्बर 2015 के ”चांसलर स्काॅलरशिप” चेक प्रदान किए गए। चयनित छात्र-छात्राओं को कुलपति प्रो. पारितोष के बनिक ने संबोधित करते हुए कहा कि मेंरी और आपकी कहानी में समानता है एकेएस वि.वि. इस दिशा में निरंतर प्रयासरत है कि छात्र लक्ष्य के प्रति उर्जावान बने और अपनी प्रतिभा को लक्ष्यगत सही दिशा में ले जाएॅ कार्यक्रम मे चेयरमैन अनंत कुमार सोनी ने घोषणा की कि बहुत जल्द ही ”चांसलर स्काॅलरशिप क्लब” बनाकर स्काॅलर विद्यार्थियों को विशेष सुविधाएं भी प्रदान की जाएंगी। ”चांसलर स्काॅलरशिप” चेक वितरण कार्यक्रम के दौरान प्रो.आर.एन.त्रिपाठी, ओएसडी, इंजी आर. के. श्रीवास्तव,डाॅ आर. एस पाठक, अन्य फैकल्टीज के साथ रजनीश सोनी, शुभम कसेरा एवं छात्र-छात्राऐं उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि वि.वि. के छात्रा मयूरी पटेल बी. फार्मा फस्र्ट सेमेस्टर को पन्द्रह हजार रुपये की सर्वाधिक स्काॅलरशिप मिली। प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए रजनीश सोनी ने बताया कि वि.वि. के 194 छात्रों को उनके प्रतिशत के आधार पर स्कालरशिप प्रदान करते हुए 7,05,300/-की राशि का वितरण किया जा रहा है जिसमें प्रथम सेमेस्टर के 94 छात्रों को, तृतीय सेमेस्टर के 62 छात्रों को पांचवें सेमेस्टर के 24 छात्रों को, सातवें सेमेस्टर के 13 छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान की जा रही है जिससे 60 छात्राएं एवं 124 छात्र लाभान्वित होंगे। इसी क्रम में वि.वि. द्वारा 10 छात्र एससी, 72 छात्र ओबीसी एवं 112 जनरल केटेगरी के छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान की जा रही है। कार्यक्रम के दौरान सभी विजेता छात्र-छात्राओं का तालियों से उत्साहवर्धन किया गया।
मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना