एकेएस वि.वि.के इंजी.में फ्रेसर्स पार्टी के अलहदा रंग गाने के तड़के में लगी नाच की छौक,शमा हुआ पार्टीमय
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1437
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
झिलमिलाते तारों भरा आसमान हो डीजे की धुन हो,इंद्रधनुशी रंगों का निखार हो,मघ्यम लय का संगीत ठिठोली कर रहा हो,काॅलेज के दोस्तों की हुजूम हो,टीचर्स की परमीशन हो और फ्रेसर्स पार्टी एनाउंस हो जाए तो न जूनियर न सीनियर ,एकेएस वि.वि. के माइनिंग,इलेक्ट्रिकल एवं मैकेनिकल में ऐसे ही खुशनुमा एहसासों का आॅगन सजा फ्रेसर्स पार्टी के लिए और रंगों की चूनर उड़-उड़ कर सपनों की दहलीज पर ले आई जहाॅ पार्टी में अलहदा लफ्जों की बानगी का ऐसा शुरुर निखरा कि हर आॅख मंच पर निहारते-निहारते मंत्रमुग्ध हो गई। पार्टी में जिस लम्हे यानी गीत,संगीत और मस्ती के पुरकशिश लहजे की तलास थी वह नुमाॅया हुआ मंच पर और कलाकारों ने प्रस्तुतियों का ऐसा मधुर कोलाहल रचा कि सभी ने एक सुर में कहा,यही है राइट च्वायस।कलागृह में संपन्न हुई पार्टी मे रंग जमा जब इंजीनियरिंग एंड टेक्नाॅलाजी संकाय के माइनिंग,इलेक्ट्रिकल एवं मैकेनिकल विभाग में वृहद फ्रेसर्स पार्टी का आयोजन हुआ। जूनियर्स एवं सीनियर्स ने मिलकर संास्कृतिक कार्यक्रमो की अदभुत दिलकश एवं शानदार प्रस्तुतियां दी।ग्रुप डांस में रवि रंजन ग्रुप ने ,सुनो गौर से दुनिया वालो...., आकाश ने सोलेा सांग एक बात कहूं क्या इजाजत है....,शंकर ने लव सांग पे सोलो डांस, पंकज कुमार ने गजल होठों से छू लो तुम..., मैलोडी गु्रप सांग शिवम एंड ग्रुप ने , संतोष ने बोल दो न जरा..., राजीव ने सोलो डांस सनम रे...., शौरभ ने तू दिल मेरा आशिक....., बलराम ने सोलेा सांग सोचेगें तुम्हे प्यार करे के नही.....,रवी ने सोलेा सांग राज अनकहे तेरे...,देवांशू ने सोलेा सांग अनजाने हो तुम....., शानू ने सोलेा सांग पानी द रंग देख के....., निखिल ने सोलेा सांग खइके पान बनारस वाला..., हिपहाॅप डांस सांवरिया.... खेलन ने, दीपक ने सोलेा सांग मुस्कुराने की वजह तुम हो..., सोलो डांस ऋितिक नैना लगयां बारिशंा...., नीरज ने सोलेा सांग आयेगी हर पल.....,जय ने सोलेा सांग तारीफ करूं क्या उसकी...., रजत ने सोलेा सांग हुआ है आज पहली बार....., इत्यादि गानों पर जूनियर्स एवं सीनियर्स रंग जमाया नूरानी रंगों का ये कारवाॅ पुरकशिश लिए अज्ञात पलों का इंतजार करते करते कही खो ही जाता कि मि. फ्रेसर एवं मिस्टर पार्टी की एनाउंसमेंट ने सभी की तंद्रा तोडी और खास चेहरे मंच पर आए तो तालियों और करीने की तारीफ से सकुचा से गए। रात कार्यक्रमों की लंबी हो चली फेहरिस्त में सीढियाॅ चढते हुए उुॅघने लगी और निढाल होकर सो जाती उससे पूर्व ही कार्यक्रम अंजाम तक पहुॅच गया सभी ने कहा कार्यक्रम रोचक भी रहा और पे्ररक भी,जीवन की सीख के साथ जीवन को कार्योत्सव बनाना दोनो यादगार रहा।इस अवसर पर कुलपति प्रो. पी. के. बनिक, प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन, चेयरमैन अनंत कुमार सोनी ,इंजी आर. के. श्रीवास्तव , डाॅ. जी. के. प्रधान,डाॅ. बी. के. मिश्रा,रमा शुक्ला के साथ अन्य फैकल्टीज एवं छात्र -छात्राएं उपस्थित रहे।