एकेएस विश्वविद्यालय एसोसियशन आॅफ इंण्डिया यूनिवर्सिटीज में शामिल छात्र-छात्राऐं ले सकेंगे अखिल भारतीय प्रतियोगिताओं में भाग
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1243
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
एकेएस विश्वविद्यालय सतना का पंजीकरण (एसोसियशन आॅफ इंण्डिया यूनिवर्सिटीज) में होने से अब विद्यार्थी अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित खेल प्रतियोगिताओं में भाग ले सकेंगे । इस बारे में जानकारी देते हुये क्रीड़ा अधिकारी सुनील पाण्डेय ने बताया कि एकेएस विश्वविद्यालय का पंजीकरण विश्वविद्यालयों की संस्था ए.आई.यू. (एसोसियशन आॅफ इंण्डिया यूनिवर्सिटी) में होने से अब वि.वि. के होनहार छात्र-छात्राऐं खेल विधाओं में अपने हुनर का बेहतर प्रदर्शन कर सकेंगें।छात्र-छात्राऐं अखिल भारतीय विश्वविद्यालयों की सभी खेल विधाओं मे पार्टिसिपेट करेंगें। प्रमुख खेलों में क्रिक्रेट, चेस, क्रास कंट्री रेस, खो-खो, जूडो, बाॅलीबाल, एथलेटिक्स, बास्केटबाॅल, फुटबाल, हैण्डबाल, कबड्डी जैसी विधाऐं शामिल हैं। भाग लेकर विश्वविद्यालय के गौरव को बढ़ाऐंगे।बहुत जल्द प्रतिभावान छात्र-छात्राओं के रजिस्ट्रेशन करवाकर वि.वि. में टेªनिंग कैम्प लगाया जाना तय किया गया है और बेहतर प्रशिक्षण हेतु समस्त सुविधाऐं वि.वि. के खेल मैदान में पूर्व से ही उपलब्ध हैं।गौरतलब है कि वि.वि. की क्रिकेट टीम ने ग्वालियर में आयोजित क्रिकेट की स्पर्धा में उपविजेता का खिताब अर्जित कर वि.वि. का नाम रोशन किया था जिसकी काफी सराहना हुई थी।