एकेएस वि.वि. में ‘‘पाप्युलर गेस्ट लेक्चर ‘‘के तहत व्याख्यान “बैक्टीरियो फेज एवं बायोटेक्नोलाॅजी एप्रोच“ पर व्याख्यान
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1320
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
प्रोफेसर आर.सी. दुबे ने “बैक्टीरियो फेज एवं बायोटेक्नोलाॅजी एप्रोच“ पर व्याख्यान दिया। उन्होने गंगा जल में पाये जाने वाले बैक्टीरियोफेज की उपयोगिताओं के बारे में उन्होने बताया कि वह किस तरह से गंगाजल को शुद्ध रखने में अपनी भूमिका निभाता है साथ ही साथ कई बीमारियों का इलाज भी करता है। प्रोफेसर दुबे ने अपने व्याख्यान द्वारा विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाया। वि.वि.के सभागार मे प्रोफेसर डाॅ. आर.सी. दुबे जिन्होने माइक्रोवियल टेक्नोलाॅजी के क्षेत्र भारत वर्ष में महत्वपूर्ण योगदान दिया है और उन्होंने माइक्रोबायोलाॅजी एवं बायोटेक्नोलाॅजी विषय की नवीन जानकारी युक्त किताबे लिखी है। साथ ही डाॅ. आशीष कुमार, वैज्ञानिक, जवाहर लाल कृषि विश्वविद्यालय, एग्रीकल्चर कालेज, रीवा ने जीनोमिक्स द्वारा किस तरह उन्नत फसलो का विकास पर सारगर्भित व्याख्यान दिया। विश्व प्रसिद्ध वैज्ञानिक डाॅ. के.के. त्रिपाठी (पूर्व एडवाइजर डिपार्टमेंट आॅफ बायोटेक्नोलाॅजी विज्ञान एवं प्रौद्योगिी मंत्रालय, नई दिल्ली) ने बायोजेनेसिस आॅफ बायोटेक्नालाॅजी एवं आई.पी.आर. पर व्याख्यान देते हुये बताया कि भारत सरकार बायोटेक्नालाॅजी को बढ़ावा देने के लिये बहुत मौके प्रदान कर रही है। गौरतलब है कि डाॅ. त्रिपाठी का भारतवर्ष में बायोटेक्नालाॅजी की स्थापना में महत्वपूर्ण योगदान रहा है। उनकी रिसर्च द्वारा ही आज हम रैबीज के 14 इंजेक्शन केा कम करके 2 इंजेक्शन पर सीमित कर पाये है। इस ने कई बायोटेक्नालाॅजी पेटेंट प्राप्त किये है। इस बायोटेक्नालाॅजी पापुलर एक्सपर्ट लेक्चर सीरीज से विद्यार्थी बहुत लाभांन्वित हुये है।
विश्वविख्यात वैज्ञानिक दे रहे एकेएस में व्याख्यान
गौरतलब है कि एकेएस विश्वविद्यालय के बायोटेक्नोलाॅजी विभाग के तत्वावधान में पाप्युलर एक्सपर्ट लेक्चर सीरीज-2016 का आयोजन किया जा रहा है जिसके अंतर्गत विश्वविख्यात वैज्ञानिको को आंमत्रित किया जा रहा है जिससे विद्यार्थियों एवं फैकल्टी की बायोटेक्नोलाॅजी क्षेत्र में हो रही नवीनतम रिसर्च जैसे वैक्सीन प्रोडक्सन, बायोइंजीनियरिंग, सिन्थेटिक बायोलाॅजी, सिस्टम बायोलाॅजी, माइक्रोवियल टेक्नोलाॅजी, पर्सनल मेडिसिन, जीनोमिक्स आदि अत्यंत महत्वपूर्ण विषयो पर जानकारी दी जा रही है।
ये रहे उपस्थित
कार्यक्रम में चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन, डाॅ. भूमानंद, डाॅ. कमलेश चैरे, डाॅ. दीपक मिश्रा, रेनी निगम, कीर्ति समदरिया, संध्या पाण्डेय, समित कुमार, स्नेहा कुमारी, चाहना देशाई इत्यादि फैकल्टीज एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।