एकेएस विश्वविद्यालय के फार्मेसी विभाग में मनाया गया ‘‘वल्र्ड फार्मासिस्ट डे‘‘ं फार्मासिस्ट की भूमिका निःसंदेह प्रशंसनीय -शंकरलाल तिवारी,विधायक,
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1344
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
एकेएस विश्वविद्यालय के फार्मेसी विभागाध्यक्ष डाॅ.सूर्य प्रकाश गुप्ता ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए मंच पर विराजमान एवं सभागार में उपस्थित अतिथियों का पदनाम अनुरुप परिचय दिया उन्हांेने बताया कि स्टेट फार्मासिस्ट एसो.रीवा,संभाग एवं डिपार्टमेंट आॅफ फार्मास्युटिकल साइंस एण्ड टेक्नाॅलाॅजी एवं एकेएस वि.वि. के संयुक्त तत्वावधान में 25 सितम्बर को विश्व फार्मेसी दिवस के रुप मे मनाया जा रहा है। इस मौके को गौरवान्वित करते हुए शंकरलाल तिवारी ,विधायक, सतना ने मुख्य अतिथि की आसंदी से कहा कि फार्मासिस्ट मानव कल्याण के लिए हमेशा अपने कार्य में तल्लीन रहते हैंै और ये हमारे प्राणरक्षक भी हैं। उन्होने वि.वि. में आयोजित कार्यक्रम के बारे में कहा कि वि.वि. हमेंशा नूतनता की तरफ देखता है और यह कार्यक्रम उसी की एक कडी है।‘‘स्वास्थ्य सेवाओं में फार्मासिस्ट की भूमिका‘‘ पर विषद एवं बृहद चर्चा के लिए डाॅ.एस.पी.महापात्रा ,श्यामशाह मेडिकल काॅलेज,रीवा एवं के.के.शुक्ला, पूर्व सीएमएचअेा,आई.पी.मिश्रा,एस.पी.ए. ने भी फार्मासिस्ट दिवस की प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला। काय्रक्रम को वि.वि. के कुलपति प्रो. पी. के. बनिक ने संबोधित करते हुए कहा कि डिग्री से अहम है आपको सेवा का नजरिया और गुणवत्ता से समझौता नहीं करना है। मंच पर वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी ने विधायक,सतना को मोंमेन्टो देकर स्वागत किया।
छात्र-छात्राओं ने लिया कार्यक्रम में भाग
प्रथम सत्र में फार्मेसी विभाग के सभी छात्र-छात्राओं ने सभागार में गर्व से फार्मासिस्ट के लिए नियत शपथ में भाग लिया तत्पश्चात स्पीच काम्पीटीशन एवं पोस्टर प्रजेन्टेशन,क्विज काॅम्पीटिशन में अपना हुनर दिखाया। जिसे सुनकर एवं देखकर जजेज ने काफी सराहा।
ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर वि.वि. के फार्मेसी विभाग के फैकल्टीज, सी.पी.सिंह, प्रभाकर तिवारी, प्रियंका गुप्ता, प्रदीप त्रिपाठी, अंकुर अग्रवाल, नेहा गोयल, प्रियंका नामदेव, शशी चैरसिया, प्रदीप सिंह, नवल सिंह, मनोज द्विवेदी के साथ फार्मेसी विभाग के सभी छात्र-छात्राऐं उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत मे हुआ रैली का आयोजन
फार्मासिस्ट डे के कार्यक्रम के बाद रैली की शक्ल में सभी प्रतिनिधियों एवं छात्र-छात्राओं ने तकरीबन 400 की संख्या में एकेएस वि.वि. से निकली रैली में भाग लिया।
दिए गए मोमेंन्टो एवं सर्टिफिकेट
अतिथियों को कार्यक्रम के बाद मोमेन्टो से एवं क्विज काॅम्पीटिशन ,स्पीच काम्पीटीशन एवं पोस्टर प्रजेन्टेशन के विजेताओं को अतिथियों द्वारा सर्टिफिकेट वितरित किए गए। कार्यक्रम कीे बेहद सफलता पर फार्मेसी विभागाध्यक्ष डॅा. सूर्य प्रकाश गुप्ता ने सभी उपस्थितजनों का आभार माना।