एकेएस वि. वि. के बीए कम्प्यूटर एवं बेसिक साइंस विभाग में फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1327
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
सतना । एकेएस विश्वविद्यालस के बीए कम्प्यूटर एवं बेसिक साइंस विभाग मे फ्रेशर्स पार्टी में आयोजित हुई जिसमें विद्यार्थियों ने रंगारंग प्रस्तुति देकर समां बांधा।बीए कम्प्यूटर की पार्टी में स्टूडेंट दुर्गा सोनी ने जो है अलबेला सांग गाकर माहौल को खुशनुमा बनाया। मै नचा फराटे दार के साथ राधा नाचेगी...और चिटियां कलाइयां जैसे कई गानों पर डांस हुआ। मीना ने मेरी अखियों ने लिखे लव लेटर वे... पर सोलो परफार्मेंस देकर शानदार प्रस्तुति दी। सीनियर्स और जूनियर्स ने ग्रुप फ्यूजन डांस पेश किया ा । वही बेसिक साइंस की पार्टी में महिमा सिंह ने काला चश्मा...... पे धमाकेदार सोलो डांस परफार्मेस दी प्रीती ने कभी जो बादल बरसे... गाया। गुलाबी आॅखे जो तेरी देखी ने रंग जमाया । पार्टी में स्टूडेंट्स ने जमकर धमाल मचाया इस दौरान सिंगिंग, डांसिंग और गेम्स देखने को मिले। बीए मे मिस्टर फ्रैशर समर बागरी को एवं मिस फ्रैशर अंकिता सिंह को चुना गया। इस अवसर पर कुलपति प्रो. पी. के. बनिक, चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ. आर.एस. त्रिपाठी, इंजी आर. के. श्राीवास्तव, डाॅ. जी. के. प्रधान , ए. के. मित्तल डाॅ. नीलेश राॅय, लव्ली सिंह, सुधा अग्रवाल, सुषमा सिंह, साकेत शर्मा, मिर्जा समीउल्ला बेग, राजीव बैरागी, प्राची सिंह चैहान, वसुंधरा नामदेव, फैकल्टीज एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।