एकेएस वि. वि. के सीमेंट टेक्नोलाॅजी छात्रों का पांच माह का प्रशिक्षण पूर्ण पीपीटी प्रेजेन्टेशन के द्वारा साझा किए अनुभव
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1330
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
ए.के.एस. विश्वविद्यालय के सभागार में आज सीमेंट टेक्नोलाॅजी के चयनित छात्रों ने अप्रेंटिस एक्ट के तहत पांच सीमेंट औद्योगिक संस्थानो में अपने पांच माह के अनुभव साझा किऐ। इस अवसर पर माननीय कुलपति प्रो. पी.के. बनिक ने कहा कि सीमेंट टेक्नोलाॅजी के छात्रों ने विभिन्न औद्योगिक उत्पादन इकाईयों में जाकर जो व्यवहारिक अनुभव प्राप्त किया है उससे न केवल रोजगार के मार्ग प्रसस्त होंगे वरन् इस अनुभव से छात्र सीमेंट उत्पादन की बारीकियों से भी अवगत हुए है। यह अनुभव छात्रों के लिए बहुत ही उपयोगी सिद्ध होगा। इस अवसर पर प्रतिकुलपति डाॅ. हषवर्धन ने सीमेंट टेक्नोलाॅजी के डायरेक्टर डाॅ. जी.सी. मिश्रा के प्रयासों की सराहना की उन्होंने अप्रेटिंस एक्ट के प्रावधानो के अंतर्गत छात्रो के इस अनुभव की भूरि-भूरि प्रशंसा की। चेयरमैन अनंत कुमार सोनी ने भी विश्वविद्यालय में सीमेंट टेक्नोलाॅजी से संबंधित पाठ्यक्रम प्रारंभ करने की पृष्ठभूमि बतलाई और उन्होने यह कामना व्यक्त की कि इस विभाग के सभी छात्रों को रोजगार की अपार संभावनाऐं उपलब्ध है। कार्यक्रम के प्रारंभ में डायरेक्टर सीमेेट टेक्नोलाॅजी डाॅ. जी.सी. मिश्रा ने संपूर्ण प्रशिक्षण कार्यक्रम में छात्रो की सहभागिता एवं अपै्रटिंस एक्ट के प्रावधानों की विस्तृत जानकारी दी। छात्रो ने पांच माह का प्रशिक्षण विभिन्न सीमेंट प्लांट में प्राप्त किया। इनमें प्रमुख्यतः प्रिज्म सीमेंट प्लांट सतना, सीमेंट प्लांट मैहर, डायमण्ड सीमेंट प्लांट दमोह, सेन्चुरी सीमेंट प्लांट रायपुर, रिलायंस सीमेंट प्लांट मैहर है। जिसमें छात्र रवि पाण्डेय, ध्रुव सिंह, अमित सोनी, दीपक सोनी एवं उमेश चक्रवर्ती ने पी.पी.टी. प्रेजेन्टेशन दी। कार्यक्रम में प्रतिकुलपति डाॅ. आर.एस. त्रिपाठी, प्रो. आर.एन. त्रिपाठी, इंजी. आर.के. श्रीवास्तव, डाॅ. एस.एस. तोमर एवं एन.के. पाण्डेय के साथ सीमेंट टेक्नोलाॅजी फैकल्टी एवं छात्र-छात्राएंे उपस्थित रहें।