एग्रीकल्चर के छात्रों ने रावे के तहत किया विविध कार्यक्रमों का आयोजन महिला सशक्तिकरण,कन्या भ्रूण हत्या,बालिका शिक्षा,दहेज प्रथा पर डाला प्रकाश
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1465
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
ए.के.एस.यूनिवर्सिटी,बी.एस.सी. एग्रीकल्चर सांतवे सेमेस्टर के छात्रों ने रावे कार्यक्रम के कृषि कार्य अनुभव के तहत छात्र जिले के विभिन्न गांवो में गए और
कार्यक्रमों का आयोजन कर ग्रामीण कृषकों को जागरूक किया।
इन छात्र-छात्राओं के प्रयास रहे सराहनीय
ग्राम बचवई में छात्राओं ज्योति, प्रियंका, प्रियल, शेरिल, शिल्पा, मोहवती, काजल, हीना, सविता प्रिया, पूजा, सानू, साक्षी, रेखा, सौम्या एवं अजिता ने जल संरक्षण कार्यक्रम का आयोजन कर जल विभाजन, वृक्षारोपण एवं वर्षा के जल संरक्षण संबंधी जानकारियां ग्रामीणो को दी।ग्राम देवरा में छात्राऐं अंजली, अजंना, अनुषा, एलिना, संचला, गरिमा, जया, निकिता, नीलम, पूजा, प्राची, प्रगति, सोफिका, शिब्बू, शुशीला, संस्कला, सुनिधि, तेजस्वी एवं वैशाली ने गांव की शासकीय पाठशाला में शिक्षण कार्यक्रम एवं साफ-सफाई अभियान का आयोजन कर विद्यार्थियों को जागरूक किया। ग्राम जिगनहट में छात्र विनित, जयप्रकाश, आकाश, अभिषेक, आनंद, ब्रिजेन्द्र, दीपांकर, शिवंम्, विकास एवं रवि ने महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम आयोजित कर गाव की महिलाओं को समाज में महिलाओं की भागीदारी एवं पुरूषो के सामान सम्मान, कन्या भ्रूण हत्या, बालिका शिक्षा, दहेज प्रथा इत्यादि के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां दी। ग्राम कोलगढ़ी में छात्र शाहरूख, प्रतीक, आनंद, रोहनी, राजेश, किशोर, अरविंद, विकास, गजेन्द्र, आकाश ने गाजर घास उन्मूलन एवं स्वच्छ भारत मिशन कार्यक्रम के तहत ग्रामीणो को जागरूक किया। ग्राम भर्री मे छात्र रौनक, प्रभाकर, प्रभात, राजेन्द्र, सोनू, प्रणव, मनीष ने गाजर घास उन्मूलन कर कृषको को इसके प्रभाव के बारे में बताया।