फसल बीमा योजना की जानकारी पाकर खिले किसानों के चेहरे स्वच्छता अभियान भी ग्रामीणों के लिए बना रुचिकर ए.के.एस. विश्वविद्यालय के छात्रो की रावे टेªनिंग
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1240
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
ग्राम इटमा में ए.के.एस. विश्वविद्यालय के कृषि संकाय के सातवें सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने रावे कार्यक्रम के तहत ग्रामीणो एवं कृषिकों को फसल बीमा योजना की जानकारी देकर होने वाले लाभों से अवगत कराया। छात्रों अभिषेक पाटीदार, विष्णु दत्त मिश्रा, मित्तल मेहरा, विकास मौर्य, धीरेन्द्र मौर्य, आकाश साहू, शास्वत पटेल, अमित पटेल, उत्कृर्ष श्रीवास्तव, सुधाकर चैधरी शामिल रहें। छात्रों द्वारा ग्राम भतरी पतौरा में स्वच्छता अभियान के तहत हाथ धुलाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें आदित्य गौतम, कोमल उईके, राजीव राव, आशीष शुक्ला, चंचलेश साहू, आनंद तिवारी, दिनेश अहाके, नीरज उरकुष, अरविंद साहू, मिथुन वर्मा शामिल है।