‘‘बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओं‘‘ के साथ दिया स्वच्छता का संदेश ए.के.एस. विश्वविद्यालय के छात्रो ने रावे के लिए की तैयारी
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1368
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
ए.के.एस. विश्वविद्यालय के कृषि संकाय,सातवें सेमेस्टर के छात्रों ने ग्राम सितपुरा में कृषि कार्य अनुभव कार्यक्रम के तहत फील्ड वर्क किया। छात्रों देवेन्द्र ठाकरे, जितेन्द्र पटेल, लोकेन्द्र पटेल, जितेन्द्र तिवारी, अभिषेक पाटीदार, विनीत केसरी, विवेक त्रिपाठी, छात्रशाल सिंह ठाकुर और आदित्य वर्मा द्वारा ग्राम में स्वच्छ भारत अभियान के तहत शुद्ध पेयजल तथा बेटी बचाव व बेटी पढ़ाओ जैसी शासकीय योजनाओं की जानकारियाॅ ग्रामीणों से शेयर की। अगले पडाव पर छात्रों यादवेन्द्र तिवारी, शुभम शर्मा, शुभम कुशवाहा, महेन्द्र, अजय, अजय सिंह, अभिषेक प्रजापति, प्रदीप पटेल, देनेन्द्र सोनी, साहिल यादव ने ग्राम लोहरौरा में ग्राम स्वछता कार्यक्रम का आयोजन किया जिसके अंतर्गत हैण्डवास कराया तथा कुआंे में ब्लीचिंग पाउडर डाला,गांव की सफाई एवं अन्य कार्य किये। रावे के कार्यक्रम में विद्यार्थियों का मार्गदर्शन रावे इन्चार्ज डाॅ. डूमर सिंह एवं प्रियंका मिश्रा ने किया। वि.वि. के पदाधिकारियों ने छात्रों को समयबद्व एवं योजना बनाकर कार्य करने हेतु शुभकामनाऐं दीं है।