“ए टाॅक आॅन पाॅवर केबल्स” पर अतिथि व्याख्यान मैकेनिकल के छात्रों ने जाना औद्योगिक वातावरण
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1457
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
ए.के.एस. विश्वविद्यालय में पाॅवर आॅप्टीकल, फाइबर केबल्स की उत्पादन प्रक्रिया एवं गुणवत्ता पर शनिवार को बी.टेक. मैकेनिकल इंजीनियरिंग पांचवे सेमेस्टर के छात्रों के लिए व्याक्ष्यान का आयोजन किया गया। अतिथि विशेषज्ञ आर.के. जैन (पूर्व अध्यक्ष बी.ओ.एल.,रीवा) द्वारा ‘‘केबल उत्पादन -ए टाॅक आॅन पाॅवर केबल्स’’ विषय पर पी.पी.टी. के माध्यम से प्रेजेन्टेशन दी गयी। विशेषज्ञ आर.के. जैन ने छात्रों को विभिन्न प्रकार के पाॅवर आॅप्टीकल, फाइबर केबल्स आदि की उत्पादन प्रक्रिया एवं गुणवत्ता पर गहन जानकारियाॅ रोचक तरीके से दीं। लेक्चर के बाद विद्यार्थियों ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि मि. आर.के. जैन के व्याख्यान से उन्हे इंडस्ट्रियल विजिट के दौरान औद्योगिक वातावरण की प्रक्रियाओं की जानकारी मिली। एकेएस वि.वि. के छात्रों ने कहा कि एकेएस वि.वि. के कार्सेस की सबसे बडी खूबी यही है कि छात्र रोजगारोन्मुखी शिक्षा प्राप्त करके ही वि.वि. से निकलते हैं। और रोजगार प्राप्त होने पर अपने दायित्वों का निर्वहन करते हेतु बेहतर प्रदर्शन करते हैं। समय-समय पर विशेषज्ञों का मार्गदशन भी मिलता रहता है।
----000---