खेलों से निखरता है व्यक्तित्व -अनंत कुमार सोनी चेयरमैन एकेएसयू क्रास कंट्री रेस में अव्वल रहे प्रतिभागी होंगें पुरस्कृत
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1308
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
एकेएस विश्वविद्यालय के प्रांगण में रविवार को आॅल इण्डिया एसोसियशन की विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं के लिए क्रांस-कंट्री रेस टीम का चयन किया गया।
शुभारंभ से अंत तक रही यह रूट
गल्र्स क्रास कंट्री रेस एकेएस विश्वविद्यालय से प्रारंभ होकर यू.एस.ए. होटल एवं ब्वायज क्रास कंट्री रेस एकेएस विश्वविद्यालय प्रांगण से प्रारंभ हुई और सिविल लाइन तक रही। क्रास कंट्री रेस का शुभारंभ वि. वि. के चेयरमैन अंनत कुमार सोनी ने झण्डी दिखाई और छात्रों को रवाना किया ।
गल्र्स एवं ब्वायज ने लिया बढ़-चढ़ कर हिस्सा
विजेता चयनित विद्यार्थियों में 6 गल्र्स रही जिनमें नैन्सी सिंह (टाइमिंग 25.9), नीति द्विवेदी (टाइमिंग 27.8), श्रेया मिश्रा (टाइमिंग 30.1), पुष्पा चैरसिया (टायमिंग 31.6), तृप्ती शुक्ला (टायमिंग 33.1) और 9 ब्वायज में मो. इमरान (टायमिंग 37.11), विजय कुशवाहा (टायमिंग 39.36), शुभम् शुक्ला (टायमिंग 39.50), वेलपुला निरंजन (टायमिंग 38), अखिलेश परमार (टायमिंग 39.11), ध्रुव सिंह (टायमिंग 39.50), मृगेन्द्र सिंह (टायमिंग 40.00), अभिषेक सलूजा (टायमिंग 45.00) रहे।
इन प्रतियोगिताओं में होना है चयन
वि. वि. के खेल विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि एकेएस विश्वविद्यालय के आॅल इण्डिया यूनिवर्सिटी एसोसियशन में शामिल होने के बाद वि. वि. के छात्र-छात्राओं को खेल की विभिन्न विधाओं में शामिल होने का अवसर मिल रहा है। इसी कड़ी में 18 अक्टूबर को बाॅस्केटबाल, 20 अक्टूबर को हैण्डबाॅल एवं 21 अक्टूबर को क्रिकेट टीम का चयन किया जायेगा। अतः इच्छुक विद्यार्थी एकेएस वि. वि. के स्पोर्टस विभाग, सी ब्लाक में संपर्क करें।
ये रहे निर्णायक
निर्णायक की भूमिका स्पोर्टस प्रभारी सुनील पाण्डेय, बाबूलाल सिंह एवं सराफत अली ने निभाई।
इनका रहा सहयोग
इस अवसर पर फैकल्टी मुकेश वर्मा, सतीश तिवारी, आशुतोष द्विवेदी, शीतपाल, शुभम् कसेरा, सीमा द्विवेदी एवं सच्चिादानंद का सराहनीय सहयोग रहा।