खो-खो एवं बास्केटबाॅल मे हुआ प्रतिभागियों का चयन क्रिकेट एवं हैण्डबाॅल प्रतियोगिताओं में होना है चयन
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1410
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
वि. वि. के खेल विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि एकेएस विश्वविद्यालय के आॅल इण्डिया यूनिवर्सिटी एसोसियशन में शामिल होने के बाद वि. वि. के छात्र-छात्राओं को खेल की विभिन्न विधाओं में शामिल होने का अवसर मिल रहा है। 17 अक्टूबर को खेा-खो टीम गल्र्स में मनू सिंह, शिवानी श्रीवास्तव, कंचन शर्मा, प्राची सिंह, प्रियंका बागरी, मेघा सेन, श्रेया मिश्रा, श्रुती दुबे, अर्चना त्रिपाठी, त्रिप्ती शुक्ला, शांभवी कुमारी, सुष्मिता सोनी, संतावना सिंह, एकता सिंह, रिया खिलवानी, अंजली बजाज, प्रिया शुक्ला, पुष्पा चैरसिया, ऋितु पाण्डेय, का चयन किया गया। इसी कड़ी में 18 अक्टूबर को बाॅस्केटबाल टीम मे अंशुल दुबे, निखिल मिश्रा, विपुल पाण्डेय, आदर्श जैन, आकास तिवारी, राज पाण्डेय, वैभव मिश्रा, सचिन त्रिपाठी, समीर गोस्वामी, भागीरथ महतो, अमित भारद्वाज, कौशिक छाबड़ा, सागर यादव, संकेत अवधवाल प्रतिभागियों का चयन किया गया। 20 अक्टूबर को हैण्डबाॅल एवं 21 अक्टूबर को क्रिकेट टीम का चयन किया जायेगा। निर्णायक की भूमिका स्पोर्टस अधिकारी सुनील पाण्डेय एवं बाबूलाल सिंह ने निभाई। हैण्डबाॅल एवं क्रिकेट में सहभागिता करने के इच्छुक विद्यार्थी एकेएस वि. वि. के स्पोर्टस विभाग, सी ब्लाक में संपर्क करें।