‘‘परिचय-2016‘‘ मे नए आए स्टूडेन्टस का स्वागत काॅमर्स विभाग ने सेलीब्रेट की फ्रेसर्स पार्टी
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1450
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
सतना। वि.वि.की दहलीज पर सजी रंगोली से होते हुए सभागार में रोली और चंदन का टीका लगाते हुएा अतिथियों का स्वगत किया गया।नव प्रवेशी नवागत विद्यार्थियों का वार्म वेलकम किया गया। सभागार की चमक में चार चांद लगाते हुए अतिथि कुलपति प्रो. पी.के. बनिक, चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, डाॅ. आर.एस. त्रिपाठी, प्रो. आर.एन. त्रिपाठी ने छात्रों को एज्यूकेशन के प्रतिमान बताए। उन्हें पे्ररित भी किया।
रंग बिरंगे परिधानों से सजे पार्टी में छात्र-छात्राऐं
फ्रेशर पार्टी में रेग बिरंगे भारतीय परिधानों से सुसज्जित अपने हुनर का प्रदर्शन करते हुए पार्टी की शान बढ़ाते हुए सीनियर्स एवं जूनियर्स ने इस दौरान कैम्पस को अपने परिधानों से रंग बिरंगा लुक दिया।
नसीहतों का दौर और पार्टी की मस्ती
पार्टी में जहां जूनियर्स एवं सीनियर्स ने पार्टी का लुत्फ उठाया वहीं अतिथि कुलपति एवं वि.वि. के चेयरमैन ने विद्यार्थियों को आर्शीवचन देते हुए कॅरियर में कुछ कर दिखाने की सीख दी जिसे विद्यार्थियों ने गौर से सुना और अपने जीवन में विचारों को उतारने की प्रेरणा ली। फिर दौर शुरू हुआ मस्ती के फुल डोज के साथ पार्टी का ओर सभ्ज्ञी ने मिलकर खूब-खूब मस्ती की।
अपनी बंदिशेंा से कार्यक्रम को दी इन्होने गति
कार्यक्रम को आगाज से अंजाम तक अपनी जुगलबंदी और आवाज के जादू से नेहा, साक्षी, कृतिका एवं राहुल ने पहुंचाया। उन्होंने जोक्स,नगमों,फिल्मी डाूयलाॅग्स से कार्यक्रम को आगे बढाया।
फेहरिस्त में लगी लड़ियों में जुगनुओं से झिलमिलाये गीत संगीत
पार्टी में गीत और संगीत का दौर चला तो अभिनव ने ‘तुझे लागे न नजरिया’ सोनम ने ‘चिटियां कलाइयां’ ग्रुप गरबा में राहुल, अक्षय, हिमांशी, नेहा ने ‘काला चश्मा’ पर धमकेदार परफार्मेंस देकर उपस्थित जनों को रोमांचित किया। फिर आई गेम्स की बारी जिसमें टाइम ट्विस्टर, बलून ब्लास्ट, ईट लाइक मंकी, टू मिनट बेक अप में नव प्रवेशी विद्यार्थियों ने जोर आजमाइश की।
पारितोषकों के बीच चहके फ्रेशर्स
पार्टी की अनुगूंज के बीच गिफ्ट डिस्ट्रीब्यूशन फर्स से अर्श पर पहुॅचे छात्रों ने गीत गुनगुनाए एवं हाूबी पर बातचीत की।इसी के साथ हंसते खिलखिलाते गुदगुदाते लम्हों के बीच पार्टी का खूबसूरत अंत हुआ।
इन्होंने दिया पार्टी को अपना कीमती वक्त
पार्टी में जूनियर्स एवं सीनियर्स के उत्साहवर्धन के लिए काॅमर्स विभाग के विभागाध्यक्ष डाॅ. असलम सईद, डाॅ. धीरेन्द्र ओझा, विपुल शर्मा, भरत सोनी, रितिका बंसल, रेखा पटेल, मेघा गोयल, जया, शिप्रा माथुर, सच्चिदानंद, बालेश्वर कुमार इत्यादि उपस्थित रहे।