एकेएसयू के छात्र ने ‘‘वल्र्ड सस्टेनेबल डेवलपमेंट समिट‘‘ में भाग लिया
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1248
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
द एनर्जी रिसोर्स इस्टीट्यूट के तत्वाधान में आयोजित ‘वल्र्ड सस्टेनेबल डेवलपमेंट समिट (बियोन्ड 2015 पीपुल, प्लैनेट, प्रोगेस)’ 5-8 अक्टूबर 2016 को इडिया हैबिटाट सेन्टर ,न्यू दिल्ली में संपन्न हुआ।कार्यक्रम का शुभारंभ श्री प्रणव मुखर्जी महामहिम ,राष्ट्रपति ने किया।समिट मे एकेएस विश्वविद्यालय के पर्यावरण विभाग के एम.एस-सी. इन्वायरमेंट सांइस के विद्यार्थी अंकित पाण्डेय ने सहभागिता की। उल्लेखनीय है, कि सम्मेलन में विभिन्न थेमेटिक ट्रेक और प्लेनरी सेशन में एचिविंग सस्टेनेबल डेवलमेंट गोल, एक्सेलेरेसन द ट्रन्जीसन टू लो कार्बन इण्डस्ट्री, कम्प्युनिटी सोसल रिसपांसबिलिटी एयर पोलुसन इज सालवेबल प्राब्लम,ससटेनबल डेवलपमेंट गोल इन पब्लिकेशन फाॅर सिटीज, चैलेन्ज अपाच्युनिटी, क्लाईमेट फाइनेंस एवं क्लाईमेट चेन्ज, आदि महत्वपूर्ण विषयो पर चर्चा हुयी। इस कार्यक्रम में भारत सरकार के उर्जा मंत्री श्री पीयूष गोयल, पर्यावरण मंत्री श्री अनिल माधव दवे, जल संसाधन मंत्री सुश्री उमा भारती, रेल मंत्री श्री सुरेश प्रभु, सिविल एविएसन मंत्री श्री जयन्त सिन्हा और यूनाइटेड नेंशन इन्वायर्नमेंट प्रोग्राम के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर एरिक सोल्हम और भारत के ग्रीन चीफ मिनीस्टर श्री पवन चामलिंग (सिक्किम) आदि उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि इस विश्व स्तरीय सम्मेलन में 22 देशो के प्रतिनिधि एवं विभिन्न बैंक और आॅटो मोबाइल सेक्टर की प्रतिष्ठित कंपनियां जैसे बी.एम.डब्ल्यू, महिन्दा आदि के साथ भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों ने सहयोग किया।