एकेएस विश्वविद्यालय में फ्रेशर पार्टी की धूम बीएससी एजी में नव प्रवेशी विद्यार्थियों का हुआ वेलकम
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1261
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
सतना। प्राकृतिक फूलों से सजी रंगोली से होते हुए पार्टी के कलागृह में अतिथियों के साथ नव प्रवेशी विद्यार्थियों का रोली और चंदन के साथ स्वागत किया गया। वि. वि. के कलागृह की रंग बिरंगें बलून एवं सभागार की शोभा बढ़ाते हुए अतिथि कुलपति प्रो. पी.के. बनिक, चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन, डाॅ. आर.एस. त्रिपाठी, प्रो. आर.एन. त्रिपाठी, डाॅ. एस. एस. तोमर उपस्थित रहे।
इन्डो वेस्टर्न लुक में नजर आए पार्टी परिंदे
फ्रेशर पार्टी की चकाचैंध के बीच एक दूसरे से जुदा और एक से बढ़कर एक दिखने की होड़ में जूनियर्स एवं सीनियर्स इन्डोवेस्टर्न लुक से सुसज्जित पार्टी की रौनक में चार चांद लगाते हुए पार्टी की शान बढ़ा रहे थे।
ग्ुारूजनो के आर्शीवचन के बाद पार्टी में धमाल
पार्टी में जहां जूनियर्स एवं सीनियर्स ने पार्टी का लुत्फ उठाया वहीं अतिथि कुलपति एवं वि.वि. के चेयरमैन ने विद्यार्थियों को अनुशासन मंे रहकर पठन पाठन करने एवं काॅलेज में रहकर स्टडीज पर फोकस रहने की सीख दी और कुछ बनना है कुछ कर दिखाना है का जोश भी भरा। जिसे विद्यार्थियों ने गौर से सुना और अपने जीवन उतारने की प्रेरणा ली। फिर दौर शुरू हुआ मस्ती के फुल डोज के साथ पार्टी का।
लफ्जों की बंदिशें मिशरों में इन्होंने पिरोए
कार्यक्रम को आगाज से अंजाम तक अपनी जुगलबंदी और आवाज के जादू से संकेत, अनामिका, सुशील, योगेश, दीपशिखा, प्रसन्नजीत ने पहुंचाया।
इन्होंने दिया पार्टी को अपना कीमती वक्त
पार्टी में जूनियर्स एवं सीनियर्स के उत्साहवर्धन के लिए बी.एससी एजी के विभागाध्यक्ष डाॅ. नीरज वर्मा, डाॅ. डूमर सिंह, रमा शर्मा , प्रियंका मिश्रा, धीरेन्द्र चतुर्वेदी, अभिषेक सिंह, इत्यादि फैकल्टीज उपस्थित रहे।
फेहरिस्त में लगी लड़ियों में जुगनुओं से झिलमिलाये गीत संगीत
पार्टी में गीत और संगीत का दौर चला तो प्रवीण ने ‘श्रीगणेशा देवा श्री गणेशा’ रीतेश ने ‘क्या हुआ तेरा वादा’ वैशाली एवं विवेक ने ‘काला चश्मा’ ऐश्वर्या ने ‘पहली मोहब्बत’ आस्तिक ने ‘तेरी दीवानी’ राजीव ने ‘तेरे संग यारा’ मोहिनी ने ‘चिटियां कलाइयां’ हिमांशी ने ‘हंसी बन गये हो तुम’ यशस्वी एवं रीतेश ने ‘तेरी गलियां’ पर धमकेदार परफार्मेंस देकर उपस्थित जनों को रोमांचित किया और वेल्कम को यादगार बना दिया। ।
ये लमहे बने खास
अब आई बारी खास चेहरों की पार्टी की धूम के बीच अचानक सभी की निगाहें मंच पर जा टिकीं, लमहा था मिस फ्रेशर्स एवं मिस्टर फ्रेशर्स के एनाउंसमेंट का। तालियों की गड़गड़ाहट के बीच मिस फ्रेशर ........................... एवं मिस्टर फ्रेशर ............................... के खिताब से इन्हें नवाजा गया।
पारितोषकों के बीच चहके फ्रेशर्स
पार्टी की अनुगूंज के बीच गिफ्ट डिस्ट्रीब्यूशन के साथ हंसते खिलखिलाते गुदगुदाते लमहों के बीच खुशनुमा माहौल में पार्टी का समापन किया गया।
मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना