एकेएस विश्वविद्यालय में बी.एड. विभाग द्वारा आयोजित मध्यप्रदेश स्थापना दिवस समारोह के मौके को ख़ास बनाया स्टूडेन्ट्स ने। प्रतियोगिताओं में प्रश्नमंच में प्रश्नों की बौछार और सही उत्तरों पर तालियाॅ, निबंध पर माथापच्ची करते व लिखनें में निमग्न छात्र-छात्राऐं, कलश पर म.प्र. के विभिन्न कला-संस्कृति के अज़ब-गज़ब रंग, एवं दीपसज्जा में लौ के साथ बढ़ती कलम की कैनवास, सलाद डेकोरेशन में फलों और सब्जियों का अनूठा संगम और लज्ज़त की खुश्बू फैली तो फिल्मी गीतों की अंताक्षरी में समय बितानें के लिए करना है कुछ काम के बाद जो सुर सरिता बही तो हर किसी नें अपने संगीत ज्ञान की गंगा से खूब सुर मिलाए। चयनित प्रतिभागियों को कार्यक्रम के समापन अवसर पर पारितोषिक के साथ सहभागिता प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा। बी.एड. विभागाध्यक्ष डाॅ. आर.एस. मिश्रा, नीता सिंह, शिखा त्रिपाठी, अनिरूद्ध गुप्ता, डाॅ.बी.डी. पटेल की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।