Simple Joomla Templates by Web Hosting

  • Home
    Home This is where you can find all the blog posts throughout the site.
  • Categories
    Categories Displays a list of categories from this blog.
  • Archives
    Archives Contains a list of blog posts that were created previously.

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20151104-064505_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20151104-064508_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-3_20151104-064509_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20151104-064511_1.jpgएकेएस विश्वविद्यालय में बी.एड. विभाग द्वारा आयोजित मध्यप्रदेश स्थापना दिवस समारोह के मौके को ख़ास बनाया स्टूडेन्ट्स ने। प्रतियोगिताओं में प्रश्नमंच में प्रश्नों की बौछार और सही उत्तरों पर तालियाॅ, निबंध पर माथापच्ची करते व लिखनें में निमग्न छात्र-छात्राऐं, कलश पर म.प्र. के विभिन्न कला-संस्कृति के अज़ब-गज़ब रंग, एवं दीपसज्जा में लौ के साथ बढ़ती कलम की कैनवास, सलाद डेकोरेशन में फलों और सब्जियों का अनूठा संगम और लज्ज़त की खुश्बू फैली तो फिल्मी गीतों की अंताक्षरी में समय बितानें के लिए करना है कुछ काम के बाद जो सुर सरिता बही तो हर किसी नें अपने संगीत ज्ञान की गंगा से खूब सुर मिलाए। चयनित प्रतिभागियों को कार्यक्रम के समापन अवसर पर पारितोषिक के साथ सहभागिता प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा। बी.एड. विभागाध्यक्ष डाॅ. आर.एस. मिश्रा, नीता सिंह, शिखा त्रिपाठी, अनिरूद्ध गुप्ता, डाॅ.बी.डी. पटेल की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

 

 

 

 

Hits: 1732
0

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20151104-063636_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20151104-063637_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-7_20151104-063639_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20151104-063641_1.jpgविन्ध्य क्षेत्र के शैक्षणिक गौरव एकेएस वि.वि. के कोर्सेस ‘‘थिंक ग्लोबल, एक्ट लोकल‘‘ के तहत डिजाइन्ड हैं। मंगलवार को सेंट्रल जोन एम्बयूलंेस एशोशिएसन,दिल्ली के सर्टिफिकेशन के लिए एकेएस वि.वि. के माइनिंग इंजीनियरिंग विभाग में चार दिवसीय फस्र्ट एड ट्रेनिंग प्रोग्राम का शुभारंभ किया गया। आयोजन के प्रथम दिन प्रतिष्ठित एवं बरिष्ठ चिकित्सक डाॅ. नरेन्द्र शर्मा(भारतीय रेडक्रास सोसायटी, सतना सेक्रेटरी एवं मेडिकल स्पेशलिस्ट,जिला चिकित्सालय )एवं आर. के. द्विवेदी (जिला संगठक ,जूनियर रेडक्रास एवं सदस्य जिला रेडक्रास कमेटी सतना ) ने फस्र्ट एड के उदद्ेश्यों एवं सिöान्तों के साथ डिजास्टर मैनेजमेंट की जानकारी विद्यार्थियों से शेयर की। ट्रेनिंग प्रोग्राम में डाॅ संदीप तिवारी (फिजियोथैरेपिस्ट जिला चिकित्सालय सतना), ए. के. निगम, ए.के मिश्रा, ए.पी. सिंह (काउंसलर्स रेडक्रास) , एस.एन सत्यम नें कैजुअल्टी के समय कैसे इनका प्रयोग करना है इसके प्रैक्टिकल्स भी छात्रों से परफार्म करवाए। ट्रेनिंग प्रोग्राम कें दूसरें दिन आर. के. द्विवेदी ने डिजास्टर मैनेजमेंट आर्गनाइजेशन एंड प्लानिंग, ए.के मिश्रा नें डिस्लोकेशन, नसों में खिंचाव, मसल्स के तनाव, साइन साइमोटोमस एंड ट्रीटमेंट, ए.पी. सिंह नें रोल आॅफ फस्र्ट एड.,डिजास्टर मैनेजमेंट एवं डाॅ संदीप तिवारी, ए. के. श्रीवास्तव, यमुना द्विवेदी नें प्रायोगिक जानकारियां दी। कार्यक्रम में बी.टेक माइनिंग एवं डिप्लोमा माइनिंग के 70 विद्यार्थियों ने भाग लिया यह ट्रेनिंग माइनिंग के विद्यार्थियों के कोर्स का कंटेंट है और माइन्स में कार्य करतें वक्त रूफ फाल एक्सीडेंट, मूविंग मशीनरी से चोटग्रस्त एवं जहरीली गैसों के रिसाव जैसी कैजुअल्टी होने पर टेªन्ड होनें पर फस्र्ट एड दे सकेंगें। यह ट्रेनिंग माइन्स सेफ्टी की दृष्टि से अतिआवश्यक है।

 

मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना

Hits: 1858
0

When it comes to provide the placement to students in reputed companies, the AKS University’s record has been unchallenged in this region. “Scope Telecom” a Chandigrah based company has given its affirmative nod to organize campus drive in AKSU. T&P head Mr. M.K. Pandey told that campus will be held for diploma and B.tech students of Electrical Engineering. The company will offer the post of Junior and Graduate Engineer to students. 

Hits: 2262
0

b2ap3_thumbnail_unnamed-6_20151103-061414_1.jpgएकेएस वि.वि. में हैण्डरायटिंग कांम्पीटीशन का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में वि.वि. के सभी संकायों के 450 विद्यार्थियों ने भाग लिया और अपनी कलम का हुनर दिखाया। हैण्डरायटिंग एक्सपर्ट अनिल कुशवाहा ने बताया कि प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों को बेहतर हैण्डरायटिंग लिखने के प्रति उत्साहित करना है ताकि वे बेहतर लिखावट लिख सकें।


मीडिया विभाग
एकेएस वि.वि.,सतना

 

Hits: 1858
0

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20151103-060634_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-4_20151103-060636_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-5_20151103-060638_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-8_20151103-060639_1.jpgएकेएस वि.वि. के शिक्षा विभाग द्वारा देश के सिरमौर राज्य मध्यप्रदेश का 60वाॅ स्थापना दिवस संगीतमयी और गरिमामय कार्यक्रमों के बीच मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कुलपति डाॅ. पारितोष के बनिक एवं अध्यक्षता प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन ने की। चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ. आर.एस. त्रिपाठी, डाॅ. आर.पी.एस. धाकरे, डाॅ. आर.एस. निगम, इं. आर.के. श्रीवास्तव मौजूद रहे। स्थापना दिवस के सांस्कृतिक कार्यक्रमों में छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना ‘‘जय जय वीणा पाणी‘‘ नेहा, अपर्णा, ज्योति, श्वेता एवं नैनी द्वारा प्रस्तुत करके आध्यात्मिक की लौ प्रज्वलित की गई। स्वागत गीत से छात्राओं ने अतिथियों का वेल्कम किया। देश के हृदय में स्थित मध्यप्रदेश की सांस्कृतिक विरासत को कल-कल करके स्वर देती जलधाराऐं नर्मदा,बेतवा,केन,महानदी,ताप्ती के वैभव और महाराजा छत्रसाल,महारानी अहिल्याबाई,उस्ताद अलाउद्दीन,अटल बिहारी वाजपेयी,लता मंगेशकर जी की जन्मभूमि के नमन में छात्राओं नें मेरा मध्यप्रदेश गीत प्रस्तुत किए। छात्राओं ने प्रदेश की महिमा गान के साथ लोक कला,लोकसंस्कृति का अनूठा रंग प्रस्तुत किया। निमाण,मालवा,बुंदेलखंड,बघेलखंड,चंबल के साथ धार,झाबुआ,सतना,चित्रकूट इत्यादि के गौरव का भी गान हुआ और प्रस्तुत किए गए गीतों में लय, गति में उर्जा लिए प्रदेश की विरासत के विविध रंग प्रस्तुत हुए। एकल नृत्य में ललिता नें धरती सुनहरी अंबर नीला,हर मौसम रंगीला के साथ म.प्र. के स्थापना दिवस को यादगार बनाया। समूह नृत्य में अपर्णा एवं नेहा ने म.प्र.के जनजातीय एवं लोककला पर परफार्मेंस देकर सबको म.प्र. के गौरव से परिचित कराया। छात्राओं नें ब्राइडल कांम्पीटिशन में म.प्र. की संस्कृति की झलक दिखाई। कार्यक्रम का संचालन डाॅ. आर.एस. मिश्रा ने किया।
मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना

Hits: 1824
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20151103-055726_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20151103-055728_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-3_20151103-055731_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-4_20151103-055733_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-5_20151103-055734_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-6_20151103-055735_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-7_20151103-055737_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20151103-055738_1.jpg

Hits: 1983
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_unnamed-4_20151103-055424_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20151103-055426_1.jpg

Hits: 2003
0

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20151102-082745_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20151102-082746_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-3_20151102-082748_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20151102-082750_1.jpgख्वाब हसीं बन गए , नगमों के साथ लगा नृत्य का तड़का-
शुक्रवार को एकेएस वि .वि. में सीनियर्स द्वारा जूनियर्स के लिए शानदार फ्रेसर्स पार्टी के आयोजन किया गया। सिविल इंजीनियरिंग संकाय के छात्रों की फ्रेसर्स पार्टी शांति, सादगी एवं संस्कृति की मिसाल बनी। कार्यक्रम को एंकर्स वेदांशी एवं सुशील नें आवाज दी। कुलपति प्रो. पारितोष के. बानिक,चेयरमैन अनंत कुमार सोनी ,प्रतिकुलपति डाॅ आर. एस. त्रिपाठी, डाॅ हर्षवर्धन, प्रो. आर.एन.त्रिपाठी, इंजी आर. के. श्रीवास्तव, डाॅ. जी. के. प्रधान ,डाॅ. प्रदीप मजूमदार ने छात्रों को स्टूडेन्ट्स लाइफ और कॅरियर के बारे में सही राह पर चलनें की सीख दी। मौका भी था और दस्तूर भी, सीनियर्स और जूनियर्स नें पार्टी में खूब मस्ती की।सुशील एवं वेदांशी ने गुलाबी आंखे जो तेरी देखी पर ड्यूएट डांस ,पूजा ने आजा नच ले, निखिल ने ‘‘कि मै हूं हीरो ‘‘गाकर मस्ती भी की। सीमा ने ख्वाब हसीं बन गए गुनगुनाया, तो शुभम ने दीवाना हुआ को स्वर दिया । मिस फ्रेसर सीमा ,मिस्टर फ्रेसर निखिल रहे।

 

 

 

 

Hits: 1777
0

b2ap3_thumbnail_14k30_20151102-082331_1.jpgतृतीय सेमेस्टर के विद्यार्थियोंएकेएस विश्वविद्यालय के समाजकार्य विभाग के प्रथम एवं ने ‘‘लर्न व्हाइल डू‘‘ की तर्ज पर एम.एस.डब्ल्यू के विभागाध्यक्ष प्रो. राजीव सोनी एवं भावना मिश्रा के मार्गदर्शन में आकाश गंगा नगर, पतेरी स्थित नवीन शासकीय प्राथमिक विद्यालय,पतेरी का अवलोकन किया। विद्यालय की अध्यापिका माला शुक्ला एवं अभिलाषा पाण्डेय ने विद्यालय की बैठक व्यवस्था, छात्र संख्या, विद्यालय भवन, शैक्षणिक स्थिति से विद्यार्थियों को अवगत कराया। गौरतलब है कि एकेएस के समाजकार्य के विद्यार्थी शनिवार को जिले के विभिन्न स्कूलों,एनजीओ एवं सामाजिक संस्थानों की विजिट करते हैं और यहाॅ की कार्यप्रणाली से अवगत होते हैं जिससे विद्यार्थी कॅरियर के लिहाज से अहम जानकारियाॅ हासिल करते हैं।

मीडिया विभाग
एकेएस वि.वि.,सतना

Hits: 1780
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20151102-081206_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20151102-081207_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-4_20151102-081209_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20151102-081211_1.jpg

Hits: 1892
0