Simple Joomla Templates by Web Hosting

  • Home
    Home This is where you can find all the blog posts throughout the site.
  • Categories
    Categories Displays a list of categories from this blog.
  • Archives
    Archives Contains a list of blog posts that were created previously.

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20151017-075120_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20151017-075121_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-3_20151017-075122_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-4_20151017-075128_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-5_20151017-075133_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20151017-075134_1.jpgम्ंागलवार को एकेएस विश्वविद्यालय के कान्फ्रेन्स हाॅल में कार्यक्रम का संचालन इंजी. आर.के. श्रीवास्तव ने विषय प्रवर्तन किया।फैकल्टी आॅफ माइनिंग इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलाॅजी एवं अल्ट्रा इनवायरो सिस्टम के संयुक्त तत्वाधान में ब्लास्टिंग इन्स्ट्रूमेन्टेशन पर जानकारी पूर्ण चर्चा का शुभारंभ अतिथियांे द्वारा किया गया। कार्यक्रम के प्रमुख वक्ता जगदीपक शर्मा (सी.ई.ओ. अल्ट्रा इनवायरो सिस्टम नई दिल्ली) ने अपने उद्बोधन में ब्लास्टिंग इन्स्ट्रूमेन्टेशन पर पी.पी.टी. के माध्यम से रोचक जानकारियाँ दी। कार्यक्रम में विभिन्न संस्थानों से आए माइनिंग एक्सपर्टस एस.के. गर्ग, डी.एस. पाण्डेय, रमेश कुमार पटेल, मैहर सीमेंट, डी.के. शिन्दे, गनपत राव, आशुतोष श्रीवास्तव, राकेश रंजन, रिलायन्स सीमेंट, प्रकाश गुप्ता, सी.के. पाण्डेय प्रिज्म सीमेंट द्वारा ब्लास्टिंग इन्स्ट्रूमेन्टेशन पर तकनीकी जानकारियाँ उपस्थित इंजीनियर्स एवं छात्र-छात्राओं से साझा की गईं। विद्यार्थी ‘‘ब्लास्ट वाइबे्रटोमीटर‘‘ एवं इसके तकनीकी पहलुओं से भी परिचित हुए।डाॅ. हर्षवर्धन,प्रो. आर.एन. त्रिपाठी, डाॅ. जी.सी. मिश्रा, डाॅ. जी.के. प्रधान के साथ माइनिंग इंजीनियरिंग के फैकल्टीज शामिल रहे।

मीडिया विभाग
एकेएसविष्वविद्यालयसतना

Hits: 1958
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20151015-051109_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20151015-051112_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-3_20151015-051115_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-4_20151015-051125_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20151015-051132_1.jpg

Hits: 1998
0

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20151015-050054_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-5_20151015-050139_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20151015-050105_1.jpgरावे के तहत एकेएस वि.वि. के कृषि संकाय के सातवें सेमेस्टर के छात्रों ने जिलें के विभिन्न गांवों में जाकर कार्यक्रम आयोजित किए एवं ग्रामीणों को कृषि कार्य संबधी जानकारियाॅ छात्र मुकेश, दिनेश, शेाभित, पंकज, अमित, प्रदीप, प्रवीण, पारस नंे दी। ग्राम अटरा में कृिष संगोष्ठी एवं स्वच्छता अभियान का आयोजन किया।ग्राम बड़खुरा में गाजर घास उन्मूलन एवं सफाई अभियान छात्र अरविंद, राजकरण, अन्शु, रामकुमार, बलराम, सुधान्सु, नरेंन्द्र, हंसराज, बीरेन्द्र, नें आयोजित किया। वहीं एकेएस वि.वि. के एमएसडब्ल्यू विभाग के प्रो. राजीव सोनी एवं भावना मिश्रा के मार्गदर्शन में छात्र-छात्राओं नें शासकीय प्राथमिक विद्यालय, पतेरी की विजिट की। यहां छात्रों ने संस्था प्रमुख सें विद्यालय में संचालित हो रही कक्षाओं एवं गतिविधियों जैसे मध्यान्ह भोजन की जानकारी प्राप्त की।

 


मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना

Hits: 1835
0

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20151014-104930_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20151014-104932_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-3_20151014-104934_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-4_20151014-104935_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-9_20151014-104937_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20151014-104939_1.jpgविन्ध्य धरा को किया गौरवान्वित -टेक्निकल फेस्ट के बने द्वितीय विजेता
एकेएस वि.वि.के बी.टेक.माइनिंगसेवेन्थसेमेस्टरकेछात्रों धर्मेंद्र,अशुतोष,शिवार्चन,हिमांशु,कृष्णकांत,पवन,आलोक,देवंेद्र,अजय ने आईआईटी,खड़गपुर में 9से11अक्टूबर तक आयोजित एन्यूअल टैक्निकल फेस्ट ग्रेट स्टेप 2015 आॅल इंडिया काॅम्पीटीशन में भाग लेकर गौरवपूर्ण उपलब्धि हासिल करते हुए प्रतियोगिता के जियोबोटिक्स कैटैगरी में द्वितीय स्थान हासिल किया। प्रतिष्ठित टैक्निकल फेस्ट-2015 में देश के प्रख्यात विश्वविद्यालयों,महाविद्यालयों आईआईटी,खड़गपुर,आईएसएम,धनबाद,एनआईटी,रायपुर, बंगाल काॅलेज आॅफ इंजीनियरिंग,संेट्रल यूनिवर्सिटी आॅफ झारखण्ड, आदर्श काॅलेज आॅफ इंजीनियरिंग,उड़ीसा, एनआईटी राउरकेला के साथ एकेएस के विद्यार्थी शामिल रहे। इस प्रतिस्पर्धा में एकेएस के छात्र वैज्ञानिकों नें जियोबाॅटिक माॅडल को ज़िगज़ैज सेप के एरेना में 5 मिनट 54 सेकण्ड लिया और सफलता से पार कर सेकंड रैंक प्राप्त की तो उपस्थित इजीनियर्स एवं विशेषज्ञों ने छात्रों की प्रतिभा का लोहा माना और इन्हें द्वितीय पुरस्कार से नवाजा गया। जियोबाॅटिक्स विजेताओं को 5000 रू पुरस्कार एवं सर्टिफिकेट सभी प्रतिभागियों ने प्राप्त किए विद्यार्थियों का मार्गदर्शन प्रो. अजीत मेहरा ने किया। इसी परिसर में वि.वि. के छात्र रवि पाण्डे भी सीए एंड टी-शर्ट डिजाईन में द्वितीय विजेता बनें।
विजेता छात्रों के लिए बधाइयों का ताॅता
विजेता बनकर आए छात्रों की इस उपलब्धि पर वि.वि. के कुलपति प्रो. पी.के. बनिक,चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ. आर.एस. त्रिपाठी,प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन,प्रो. आर.एन. त्रिपाठी, डाॅ. जी.के. प्रधान, इं.आर.के. श्रीवास्तव, डाॅ.बी.के. मिश्रा,इंजी.डी.सी. शर्मा, प्रो.डी.एस. माथुर, प्रो.मनीष अग्रवाल, प्रो.देवानंद पनिका ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया विद्यार्थियों के कॅरियर एवं भविष्य की शुभकामनाएं दी।


मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना

Hits: 1899
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20151014-104326_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20151014-104328_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-3_20151014-104332_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-4_20151014-104337_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-6_20151014-104341_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-7_20151014-104346_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-8_20151014-104347_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20151014-104350_1.jpg

Hits: 2016
0

b2ap3_thumbnail_14l25.1_20151013-071551_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-1_20151013-071553_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20151013-071555_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-3_20151013-071557_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-4_20151013-071600_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-5_20151013-071602_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20151013-071604_1.jpgमै तैनू समझाॅवाॅ जी के बाद,मिस फ्रेसर यामिनी,मिस्टर फ्रेसर संकेत के नाम सजे ताज
एग्रीकल्चर संकाय के छात्रों ने रविवार को एकेएस वि .वि. के सभागृह को रंग-बिरंगे परिधानों से आकर्षण का केन्द्र बनाया मौका था फेसर्स के लिए सीनियर्स नें शानदार फ्रेसर्स पार्टी के आयोजन का। फ्रेसर्स पार्टी हुई और ढ़ोल-नगाड़ों की थाप के बीच ताल से ताल मिलाते वीणा के सप्तक आहिस्ता-आहिस्ता छिड़ें संगीत के बहते जल में नज़्मों की स्याही ऐसी घुली कि एंकर्स के एक-एक दिलकश लफ्ज़ से शमाॅ रोशन हो गया। मौके की गुजारिश में गीतों की रोशनाई फैली ज़ज्बातों की समझाइश मिसरों की हिचकी की तरह सुनाई दी।दीप प्रज्जवलन के लिए माननीय कुलपति प्रो. पारितोष के. बानिक,चेयरमैन अनंत कुमार,प्रतिकुलपति डाॅ त्रिपाठी,डाॅ हर्षवर्धन,प्रो. आर.एन.त्रिपाठी मंच पर आए तो छात्रों ने सम्मान के महकते पुष्पगुच्छ से उनका अभिनंदन किया।स्वागत से अभिभूत अतिथियों ने आर्शीवचन प्रदान किए। पार्टी मे रंग भरते हुए रिचा ने मुरकियों के बीच मेरी आवाज ही पहचान गाकर समां बाधां। डांस में पूजा एंड ग्रुप ने तू मेरी गर्लफ्रेन्ड, प्रियंका मोहिनी ने तो झिलमिल सितारों का आॅचल होगा पर सूरज नें खूब रोशनी बिखेरी और शमाॅ बाॅधाॅ । अजय ने बेजुबाॅ कब तक रहूॅ के दर्द को कंठ दिया दीपशिखा नें मै तैनू समझाॅवाॅ में मुखडों पर खूब लय ली संकेत ने ब्रेक डाॅस की अजीमों-ओ-शान प्रस्तुति दी ।बेस्ट आॅफ अरिजीत सिंह के हिट गीतों को एच.एस.पवार नें गुनगुनाया।कार्यक्रम के दौरान एंकर्स कौशिक,श्रृष्टि,आकाॅक्षा,नवीन नें फेसर्स पार्टी को अपने संवादों की वाकपटुता से लबरेज करते हुए गेम्स खिलाए, मौशिकीकारों, गुलूकारों को उनकी प्रस्तुतियों के लिए आवाज दी और सभी नें फेसर्स पार्टी को खूब एंज्वाय किया।अंत में यादों के झरोंखों से पीपीटी द्वारा पूर्व की यादों का नजारा कई बार हॅसा गया तो कई बार आॅखें भी नम कर गया।हम साथ-साथ हैं,याद आऐंगें बीते हुए लम्हे नग्मों पर पार्टी में रंग जमा। अंजाम की ओर जा रहेे लम्हों में एंकर्स नें मिस फ्रेसर यामिनी ,मिस्टर फ्रेसर संकेत का नाम पुकारा और सभी नजरें रुक गई दोनों चेहरों पर। अंत में ग्रुप डाॅस में सभी ने खूब मस्ती की।

 

 

 

 

Hits: 1885
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20151013-070959_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20151013-071002_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-3_20151013-071007_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-4_20151013-071011_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-5_20151013-071013_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-6_20151013-071014_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-7_20151013-071017_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-8_20151013-071020_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20151013-071023_1.jpg

Hits: 1987
0

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20151012-060831_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20151012-060832_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-3_20151012-060834_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-4_20151012-060839_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-5_20151012-060841_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-7_20151012-060844_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20151012-060845_1.jpgमिस फ्रेसर आंकाक्षा सिंह.,मिस्टर फ्रेसर अंकित पाण्डेय,
मिस पार्टी सुष्मिता सोनी,मिस्टर पार्टी रोमी पाण्डेय

शनिवार को एकेएस वि .वि. के बाॅयोटेक विभाग के छात्र-छात्राओं नें शानदार फ्रेसर्स पार्टी का आयोजन किया । मां वीणापाणि की आराधना के बाद दीप प्रज्जवलन किया गया। छात्रों को आर्शीवचन देते हुए कुलपति प्रो. पारितोष के. वनिक ने राकेश शर्मा के आंतरिक्ष सफर पर रोचक जानकारी देते हुए प्रकृति की सुंदरता को उकेरा और रंग बिरंगें परिधानों में सजे छात्र-छात्राओं के प्रकृति के संुदर स्वरुप बताया उन्होंने कहा कि खूबसूरत बनों मन से। चेयरमैन अनंत कुमार सोनी ने कहा कि ईश्वर का अस्तित्व सर्वव्यापी है एक रोचक आख्यान के माध्यम से उन्होने नवागत विद्यार्थियों को ईश्वर की सत्ता और मानविक पक्षों के बीच तादात्म्य पर प्रभावी विचार रखे।अब बारी थी रंग,आवाज और धूमधाम की ।एंकर्स सागर अक्षिता ने आवाज दी गुलूकारों को परवाज बनी कलादीर्घा में इंद्रधनुषी कला के विभिन्न रंग बिखरे। प्रिया ने मेरे ढोलना, निशा सौम्या अनामिका ने गंूजा सा है कोई एक तारा, प्रतीक्षा अंकिता प्रिया ने दिल मेरा मुफ्त का, अंकिता प्रिया ने चूड़ी जो खनके हाथ में, शालू ने कृष्ण तेरे चरणों मे भजन गाकर अपनी आवाज का की ऐसी खनक बिखेरी कि सारा शमा संगीतमयी हो गया। अदाओं से डूबा सुष्मिता का आजा नच ले, सिमरन अक्षिता प्रिया का मनाली ट्रेंस, श्वेता के देशी बीट्स नगाड़े संग ढोल बाजे ने सभ्ज्ञी छात्रों को थिरकनें पर मजबूर किया।पार्टी गेम्स में नवागत विद्यार्थियों ने टंग ट्विस्टर, लेमन रेस, एप्पल डांस, म्यूजिकल डांस, साड़ी गेम, स्लाइड गेम, पर विजूता बननें खूब भागदौड़ की। अब आई इंतजार की घडी फ्रेसर्स पार्टी में मिस फ्रेसर आंकाक्षा सिंह, मिस्टर फ्रेसर अंकित पाण्डेय,मिस पार्टी सुष्मिता सोनी,मिस्टर पार्टी रोमी पाण्डेय को चुना गया ।

 

 

 

Hits: 2010
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20151012-060134_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20151012-060136_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-3_20151012-060138_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-4_20151012-060140_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-5_20151012-060144_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-6_20151012-060145_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20151012-060147_1.jpg

Hits: 2077
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20151009-104818_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20151009-104820_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-3_20151009-104823_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-4_20151009-104831_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-5_20151009-104833_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-6_20151009-104835_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-7_20151009-104838_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-8_20151009-104841_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20151009-104847_1.jpg

Hits: 2081
0