मैनेजमेंट डिपार्टमेंट द्वारा एक दिन की विधि, श्रम विधि एवं वाणिज्य विधि पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। वक्ता के रूप में श्री अनिल कुमार पाठक (एडिशनल चीफ ज्यूडीशियन मजिस्ट्रेट एण्ड सेक्रेटरी डिस्ट्रिक लीगल सर्विस कमेटी सतना), किशोर कुमार मिश्रा (प्रिंसिपल मजिस्ट्रेट, जुबनाइल जस्टिस बोर्ड सतना), श्यामसुंदर झा (ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट सतना), संजय कुमार जैन (लीगल हेल्प आॅफीसर सतना) एवं रामनारायण बघेल ने भिन्न-भिन्न विषयों पर अपने वक्तव्य रखे जैसे सामान्य विधि, श्रम विधि, जुबिनाइल विधि, एवं वाणिज्य विधि से संबंधित विषयों पर बोला गया। एमबीए के छात्रों को उपयोगी एवं पाठ्यक्रम से संबंधित विभिन्न विधि संबंधी प्रचलित कानूनों की विस्तृत जानकारी प्रदान करने हेतु विधि विशेषज्ञों को एकेएस वि.वि. में आमंत्रित किया गया।
एकेएस विश्वविद्यालय में मद्य निषेध पर कार्यक्रम
अखिल विश्व गायत्री परिवार ने दिलाई नशामुक्ति की शपथ
एकेएस विश्वविद्यालय के सभागार में नशामुक्ति एवं मद्य निषेध पर अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के द्वारा आध्यात्मिक व्याख्यान आयोजित किया गया। सभागार में रेखा लड्ढा द्वारा नशे के आर्थिक व सामाजिक दुष्प्रभावों पर विस्तार से प्रकाश डाला गया। छात्रों को शराब, गुटखा, तम्बाकू, पान मसाला से स्वास्थ्य पर पड़ने वाले हानिकारक प्रभावों की जानकारी प्रदान करने हेतु इनसे बचने की सलाह दी। इस अवसर पर उन्होंने विभिन्न दृष्टांत देते हुए कहा कि विभिन्न परीक्षणों व अनुसंधानों से सिद्ध हो चुका है कि व्यक्ति को मांसाहार का सेवन नहीं करना चाहिए, स्वास्थ्य की दृष्टि से शाकाहारी भोजन श्रेयस्कर होता है। वि.वि. के छात्रों को व्यवसन के दुष्परिणामों पर आधारित एक ज्ञानवर्धक फिल्म दिखाई गई।इस अवसर पर वि.वि. के प्रतिकुलपति डाॅ. आर.एस. त्रिपाठी, ओएसडी प्रो. आर.एन. त्रिपाठी, वीना माहेश्वरी, वि.वि. के डायरेक्टर अवनीश सोनी के अतिरिक्त वि.वि. के छात्र भारी संख्या में उपस्थित रहे।
मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना