Simple Joomla Templates by Web Hosting

  • Home
    Home This is where you can find all the blog posts throughout the site.
  • Categories
    Categories Displays a list of categories from this blog.
  • Archives
    Archives Contains a list of blog posts that were created previously.

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20151012-053928_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20151012-053931_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-3_20151012-053935_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-4_20151012-053936_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-9_20151012-053938_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20151012-053939_1.jpgमैनेजमेंट डिपार्टमेंट द्वारा एक दिन की विधि, श्रम विधि एवं वाणिज्य विधि पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। वक्ता के रूप में श्री अनिल कुमार पाठक (एडिशनल चीफ ज्यूडीशियन मजिस्ट्रेट एण्ड सेक्रेटरी डिस्ट्रिक लीगल सर्विस कमेटी सतना), किशोर कुमार मिश्रा (प्रिंसिपल मजिस्ट्रेट, जुबनाइल जस्टिस बोर्ड सतना), श्यामसुंदर झा (ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट सतना), संजय कुमार जैन (लीगल हेल्प आॅफीसर सतना) एवं रामनारायण बघेल ने भिन्न-भिन्न विषयों पर अपने वक्तव्य रखे जैसे सामान्य विधि, श्रम विधि, जुबिनाइल विधि, एवं वाणिज्य विधि से संबंधित विषयों पर बोला गया। एमबीए के छात्रों को उपयोगी एवं पाठ्यक्रम से संबंधित विभिन्न विधि संबंधी प्रचलित कानूनों की विस्तृत जानकारी प्रदान करने हेतु विधि विशेषज्ञों को एकेएस वि.वि. में आमंत्रित किया गया।

एकेएस विश्वविद्यालय में मद्य निषेध पर कार्यक्रम
अखिल विश्व गायत्री परिवार ने दिलाई नशामुक्ति की शपथ

एकेएस विश्वविद्यालय के सभागार में नशामुक्ति एवं मद्य निषेध पर अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के द्वारा आध्यात्मिक व्याख्यान आयोजित किया गया। सभागार में रेखा लड्ढा द्वारा नशे के आर्थिक व सामाजिक दुष्प्रभावों पर विस्तार से प्रकाश डाला गया। छात्रों को शराब, गुटखा, तम्बाकू, पान मसाला से स्वास्थ्य पर पड़ने वाले हानिकारक प्रभावों की जानकारी प्रदान करने हेतु इनसे बचने की सलाह दी। इस अवसर पर उन्होंने विभिन्न दृष्टांत देते हुए कहा कि विभिन्न परीक्षणों व अनुसंधानों से सिद्ध हो चुका है कि व्यक्ति को मांसाहार का सेवन नहीं करना चाहिए, स्वास्थ्य की दृष्टि से शाकाहारी भोजन श्रेयस्कर होता है। वि.वि. के छात्रों को व्यवसन के दुष्परिणामों पर आधारित एक ज्ञानवर्धक फिल्म दिखाई गई।इस अवसर पर वि.वि. के प्रतिकुलपति डाॅ. आर.एस. त्रिपाठी, ओएसडी प्रो. आर.एन. त्रिपाठी, वीना माहेश्वरी, वि.वि. के डायरेक्टर अवनीश सोनी के अतिरिक्त वि.वि. के छात्र भारी संख्या में उपस्थित रहे।

मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना

Hits: 1822
0

b2ap3_thumbnail_14k30_20151009-102125_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-1_20151009-102126_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20151009-102127_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-4_20151009-102131_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-5_20151009-102133_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-6_20151009-102135_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20151009-102137_1.jpgएकेएस वि.वि. व राजीव गाॅधी काॅलेज के 250 छात्रों नें कन्सीआर्ज टेक्नाॅलाॅजी द्वारा आयोजित कैम्पस में विभिन्न पदों हेतु जिनमें बेब डिजायनर,वेब डेव्हलपर, ह्यूमन रिसोर्स एवं सिस्टम मैनेजर पदों के लिए सहभागिता दर्ज कराई।चार चरणों की चयन प्रक्रिया में एमबीए,एम.एस.सी,सी.एस.,बीसीए,बीएससी,आई.टी.बी.टेक.सीएसआइटी ईसी,एमसीए,बीबीए,बी.एस.सी.(आई.टी).एमएससी(आई.टी)के छात्रों का चयन प्रतिष्ठित साॅफ्टवेयर कंपनी कन्सियार्ज प्रा.लि.,लखनउ ग्रुप आॅफ कम्पनीज द्वारा किया गया।टेªनिंग एंड प्लेसमेंट डायरेक्टर एम. के. पाण्डेय ने बताया कि चयनित विद्यार्थियो का चयन लिखित परीक्षा,ग्रुप डिस्कशन, और पर्सनल इंटरव्यू,टेक्निकल इंटरव्यू के आधार पर किया गया।वि. वि. प्रबंधन ने विद्यार्थियों को भविष्य में बेहतर परिणाम देने की शुभकामनाएं दी है।

ये हुए चयनित
चयनित छः विद्यार्थियों में आयुष्मान सिंह परिहार( बीबीए), तुषार केसरवानी( बीसीए), रूबी अवस्थी( बीबीए), रिचा निगम( एमबीए ), गंगा सागर शुक्ला( एमबीए ), अनुश्री परिहार( एमबीए ) शामिल है। कैम्पस के दौरान डायरेक्टर ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट आॅफीसर एम.के.पाण्डेय,बालेन्द्र विश्वकर्मा,आदर्श सिंह,मनोज सिंह रजनीश तिवारी की भूमिका अहम रही।

 

 

मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना

Hits: 1936
0

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20151009-100658_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20151009-100700_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-3_20151009-100701_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-4_20151009-100703_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-5_20151009-100705_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-10_20151009-100708_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20151009-100709_1.jpgएकेएस वि.वि. के कृषि संकाय के छात्रों ने रावे प्रोग्राम के तहत ग्राम अटरा में महिला एवं बाल विकास हेल्थ शिविर का आयोजन किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वि. वि. के कुलपति प्रो. पी. के. वानिक रहे ।चेयरमैन अनंत कुमार सोनी एवं प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवधन ने महिला एवं बाल विकास हेल्थ शिविर में उपस्थित जनों को संबोधित करतें हुए इसकी प्रासंगिकता पर उद्बोधन दिया एवं स्वास्थय के प्रति जागरूक भी किया। डाॅ. मनीष मिश्रा, डाॅ. राजेन्द्र सिंह, डाॅ. कदम सिंह सोलंकी द्वारा गर्भवती महिलाओं एवं कुपोषित बच्चों के पोषण, टीकाकरण ,निः शुल्क उपचार एवं स्वास्थ संबंधी जानकारियां प्रदान की । छात्रों में मुकेश, दिनेश, शोभित, अमित, पंकज, प्रदीप, प्रवीण, पारस, अनुराग, नितिन, मुरली, विनोद ने सहभागिता दर्ज कराते हुए सराहनीय योगदान दिया ।

एकेएस वि. वि. के छात्रों ने रावे के तहत किए कार्यक्रम
ग्राम बड़खुडा में पेय जल संकट पर छात्रों ने ग्राम सभा, स्वच्छता अभियान, जल स्रोतो में ब्लीचिंग पाउडर के छिड़काव का कार्यक्रम कराया। राजकरण, हंसराज, अन्शू, बिरेन्द्र, अरविंद, रामकुमार, बलराम, नरेन्द्र, शामिल रहे। इसी कड़ी में छात्र विकास, राहुल, जनारदन, बापू कनेश, जयविजय, सतेन्द्र, अश्विनी ने ग्राम महुरच कदैला में किसान संगोष्ठी एवं आंगनवाड़ी केन्द्र में परिवार नियोजन एवं टीकाकरण कार्यक्रम आयोजित कर ग्रामीणेां को जागरूक किया। छात्र नवनीत, नीलेश,पवन, पंकज, गौरव, अशुतोष, शुभम, राजू, नीरज, ने सतना कृषि अभियांत्रकीय की विजिट कर नवीन उपकरणेंा का अध्ययन किया। नारायणपुर गांव में जल स्वच्छता अभियान चलाया इनमें रोशन, सत्यभान, सौरभ, सुमित, मनीष, आदर्श, हरिओम ने भाग लिया।

आर.जी.आई मे अन्तर महाविद्यालयीन बास्केट बाल प्रतियोगिता
उच्च शिक्षा विभाग मध्यप्रदेश शासन , भोपाल के तत्वावधान में आयेाजित होने वाले जिला स्तरीय बास्केट बाल प्रतियोगिता का आयोजन राजीव गांधी महा विद्यालय सतना द्वारा दिनांक 10 एवं 12 अक्टूबर को को एकेएस वि. वि. के खेल प्रांगण में किया जा रहा है। प्रतियोगिता में जिले की सभी महाविद्यालयों की बास्केट बाल टीम के भाग लेने की सहमति प्राप्त हो चुकी है। इस बारे में जानकारी देते हुए राजीव गांधी महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. गौरीशंकर पाण्डे ने बताया कि प्रतियोगिता के आयोजन से सम्बन्धित सभी तैयारियां पूर्ण हो चुकी है।

 

मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना

 

Hits: 1961
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20151009-100058_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20151009-100059_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-3_20151009-100102_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-4_20151009-100104_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-6_20151009-100108_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-7_20151009-100110_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-8_20151009-100113_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-9_20151009-100116_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20151009-100120_1.jpg

Hits: 1987
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20151009-095717_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-3_20151009-095720_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-6_20151009-095724_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20151009-095726_1.jpg

Hits: 1998
0

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20151008-083956_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20151008-083958_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-3_20151008-083959_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-4_20151008-084004_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20151008-084006_1.jpgएकदिवसीय कार्यक्रम में इंजीनियरों ने व्यक्त किए विचार
एकेएस विश्वविद्यालय में डिपार्टमेंट आॅफ इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग द्वारा ”डीसीएस सिस्टम एण्ड मैटलैब एप्लीकेशन” पर वन डे ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन किया गया। दो सेशन के ट्रेनिंग प्रोग्राम में विद्यार्थियों को ‘‘डिजिटल इलेक्ट्रानिक,फंडामेंटल हार्डवेयर एण्ड आर्किटेक्टचर, क्रिएटिंग एप्लीकेशन विथ प्रोग्रामिंग साफ्टवेयर,प्रोग्रामिंग लैंग्वेज, बेसिक इंस्ट्रक्शन्स,एडवांस इंस्ट्रक्शन,माॅनीटरिंग आॅफ प्रोग्राम्स, कम्युनिकेशन विथ स्काडा साफ्टवेयर,क्रिएटिंग न्यू स्काडा प्रोजेक्ट, क्रिएटिंग डाटाबेस अॅाफ टैग्स‘‘ संबंधित तकनीकी ज्ञान दिया गया। अभयनाथ मालवीय इण्डस्ट्रियल आटोमेशन इंजीनियर साफ्काॅन इंडिया प्रा.लि., भोपाल मनीष कुमार सिंह ,वाइस प्रेसीडेंट, प्रिज्म सीमेंट,सतना ने उपस्थित जनों को वितरित एडवांस सिस्टम एवं सीमेंट प्लांट में कार्य पर व्याख्यान दिया। वि.वि. के कुलपति प्रो.पी.के.बानिक,चेयरमैन अनंत कुमार सोनी,डाॅ. जी.के. प्रधान,डाॅ. जी.सी.मिश्रा,इं. आर.के. श्रीवास्तव,प्रो. डी.सी.शर्मा,रमा शुक्ला,मनीष अग्रवाल,गौरी रिछारिया,आशुतोष दुबे,रवि नागवंशी,मधू सोनी,दीपा शुक्ला इत्यादि उपस्थित रहे।
मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना

Hits: 1889
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20151009-095212_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20151009-095217_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-3_20151009-095219_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-4_20151009-095222_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-8_20151009-095225_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20151009-095229_1.jpg

Hits: 2163
0

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20151007-053258_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-4_20151007-053300_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20151007-053302_1.jpgएकेएस वि.वि. में वन मंडल,सतना द्वारा 1 से 7 अक्टूबर तक वन्य प्राणी सप्ताह के आयोजन के तहत पर्यावरण विज्ञान विभाग द्वारा वन्य प्राणी एवं जैव विविधता संरक्षण की आवश्यकता विषय पर निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में वि. वि. के 40 छात्रों ने भाग लिया । प्रिया त्रिपाठी , शिवांगी त्रिपाठी विजेता रहे।
एकेएस के एग्रीकल्चर विभाग में रावे कार्यक्रम
एकेएस वि.वि. कृषि संकाय के छात्रों ने रावे प्रोग्राम में ग्राम तिघरा में ग्रामीण स्वच्छता अभियान चलाया जिसमें नवनीत,गौरव,शुभम,नीलेश,पंकज,आशुतोष,राजू,नीरज,मनीष,पवन इत्यादि ने सहभागिता की। द्वितीय समूह में छात्रों ने ग्राम निपनियां में पशु चिकित्सा शिविर एवं नशा मुक्ति शिविर का आयोजन किया इसमें विवेक,धर्मेन्द्र,रोहित,मोहित,यशवंत,रवी,शिवकेश इत्यादि शामिल रहे।तृतीय समूह में छात्राओं ने ग्राम शेरगंज में प्रधानमंत्री दुर्घटना बीमा योजना एवं नीम के पत्तें से जैविक कीटनाशक बनााने का प्रशिक्षण ग्रामीणों को दिया कार्यक्रम में सुनीता ,बबली, प्राीनू, नेहा ,राफिया, ने सहभागिता दर्ज कराई।

मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना

 

 

 

Hits: 1897
0

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20151005-065604_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20151005-065604_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-3_20151005-065605_1.jpgएकेएस वि.वि. के कृषि संकाय के सातवें सेमेस्टर के विद्यार्थियों नें रावे के तहत गाम जिगनहट में विविधता पूर्ण जानकारियों से किसानों को अवगत कराया। किसान हितैषी कार्यक्रम के दौरान फैकल्टी डाॅ. त्रिभुवन सिंह एवं डाॅ. डूमर सिंह नें किसानों को जैविक खेती एवं जैविक निदानों के साथ कम लागत में अधिक पैदावार प्राप्त करने की प्रणाली बताई। चनें में लगने वाली बीमारी उखटा एवं रवी के मौसम में होने वाली फसलों के बारे में भी जानकारी प्रदान की।कार्यक्रम में रावे के छात्र विजेन्द्र,अरविंद,राजेन्द्र,सूरज,हरीष,अनूप,विनय,पंकज,भूपेन्द्र,शिवम इत्यादि ने भाग लिया।

मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना

 

 

 

Hits: 1896
0

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20151005-065002_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-4_20151005-065004_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20151005-065005_1.jpgसतना-बी.टेक एवं डिप्लोमा इल्ेाक्ट्रिकल के 45 छात्रों नें सिल्परा के हाइड्रो पावर प्लांट की विजिट फैकल्टी इजी. आर.के. श्रीवास्तव,डी.सी.शर्मा,आशुतोष दुबे एवं दिवाकर दुबे,रवि नागवंशी इत्यादि के मार्गदर्शन में विजिट की।इस मौके पर उन्होने टर्वाइन और जनरेटर के बीच कपलिंग,विभिन्न इक्विपमेंट एक्साइटेशन,प्रेशर रिसीवर एवं कन्ट्रोल रुम में जनरेटर यूनिट के साथ प्लांट की वर्किंग का अध्ययन किया। आर.वी.एस.तिवारी(एस.ई)विवेक श्रीवास्तव(जेई)बी.के.चतुर्वेदी(ए.ई)ने छात्रों को तकनीकी एवं अन्य कार्यप्रणाली से अवगत कराया।

 

मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना

Hits: 2482
0