केएस विश्वविद्यालय की कृषि संकाय की छात्राओं नें सोहावल ब्लाक के ग्राम देवरा में साक्षरता सप्ताह आयोजित कर गाँव के शासकीय विद्यालयों में छात्रों को पढ़ाया एवं विद्यालय में न आने वाले छात्रों के अभिभावको से मिलकर उन्हें बच्चों को विद्यालय भेजने हेतु जागरूक किया। छात्राओं के इस प्रयास से विद्यालय में उपस्थित छात्रों की संख्या में इज़ाफा हुआ। उन्होनें सम्पूर्ण ग्राम का सर्वे किया एवं गाँव की समस्याओं जैसे बस्ती में जल निकास, नाली अभाव, विद्यालय में शौचालय, बाण्डरी वाॅल, च्ब्ब् रोड एवं फर्शीकरण की आवश्यकता एवं विद्यालय पर ग्रामीणों के मत लिए। सर्वे के दौरान छात्राओं द्वारा ग्रामीणेंा को शौचालय बनवाने एवं कृषि बीमा करवाने हेतु प्रेरित किया। आॅगनबाड़ी में आयोजित ग्रामसभा में उपस्थित होकर लोगो को स्वच्छता हेतु सुझाव भी दिये।ग्रामीणों को े प्रेरित किया गया कि वे अपनी समस्याओं के समाधान हेतु ग्रामसभा में उपस्थित हो एवं संबंधित अधिकारियों से चर्चा करें। गाॅव के सरपंच, सेक्रेटरी, विद्यालय शिक्षक एवं ग्राम वासियों ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। कार्यक्रम में आरजू बानो,चित्रलेखा सिंह, दीपशिखा सिंह, मोनिका सोनी, मीनल दुबे, प्रियंका पाण्डे, पूजा पटेल, पारूल, रानी, शिल्पी, सरोज, शैलू, सविता, सीमा, प्रौणिता मण्डल उपस्थित रहीं।
मीडिया विभाग
एकेएसविष्वविद्यालयसतना