एकेएस विश्वविद्यालय में 60 वें मध्यप्रदेश स्थापना दिवस समारोह कार्यक्रम के तीसरे दिन शिक्षा विभाग के विद्यार्थियों ने प्रतियोगिताओं में अपनी सोच से कलात्मकता के रंग भरे। रंगोली में रंगों से खेलती उॅगलियों से गिरती रंगों की डोर, हैण्डमेड क्राफ्ट में नायाब कसीदाकारी के साथ पैटर्न की बुनावट, पूजा थाली डेकोरेशन में आध्यात्म और भक्ति की भावना से ओतप्रोत थाल, एकल गायन में लरज़ते सुरो में सजे लफ्ज़ों के नुक्तों में अल्फाजों की कशिश, समूह गायन में सुर,लय,ताल,छन्दों के बुन्दे ऐसे झरे जैसे बारिश में टप-टप टपकती बूॅदें, रैम्प वाॅक में सतरंगी परिधानों में सजे रंगीले प्राणों से प्यारे म.प्र. की डायवर्सिटी के चटक रंग और रैम्प पर दिखा सम्पूर्ण म.प्र. का वह नूर जिसकी बिनाह पर म.प्र. देश के दिल की मानिंद है। ब्राइडल के ताज श्वेता, सोनाली, नयनी को , प्रश्नमंच के नूर प्रिया, अंकिता, शशीकांत , कलश सज्जा को खा़स अंदाज में पेश करने की एवज में श्वेता ,सृष्टी, रेशमा को विज़ेता का गौरव मिला, सलाद सज्जा में रेशमा,सृष्टी,श्वेता निबंध में राधा, शालिनी अंकिता, हैण्डमेड क्राफ्ट में सृष्टी, अनुपमा,ज्योती पूजा थाली डेकोरेशन को खा़स बनाया स्वीटी नें रैम्प वाॅक मंे सरस्वती, रेशमा, नैनी, ज्योती और रंगोली में श्वेता अव्वल रहीं। विजेताओं के चेहरे पर तब और खुशी के भाव उभरे जब उन्हें वि. वि. के डायरेक्टर अवनीश सोनी,प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन, एवं प्रो. आर. एन. त्रिपाठी ने उनके हुनर बावत स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र से नवाज़ा। बुधवार गोधूलि बेला तक चला म.प्र. स्थापना दिवस का कार्यक्रम ऐसी स्मृतियों को जगा गया जो म.प्र.के समस्त वैभव को अतीत से होते हुए वर्तमान तक ले आया और म.प्र. की उर्वर मिटटी की सोधीं महक कस्तूरी की तरह छोड गया। छात्र-छात्राओं ने पूरी शिद्दत से इसे सेलीबे्रट किया।
मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना